BSc Data Science: कैसे करें 12वीं के बाद डेटा साइंस में बीएससी, जानें टॉप कॉलेज और उनकी फीस के बारे में

बीएससी डेटा साइंस 3 साल का फुलटाइम अंडरग्रेजुएट कोर्स है जो कंप्यूटर साइंस, बिजनेस एनालिटिक्स और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के डोमेन के अंतर्गत आता है।

बीएससी डेटा साइंस 3 साल का फुलटाइम अंडरग्रेजुएट कोर्स है जो कंप्यूटर साइंस, बिजनेस एनालिटिक्स और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के डोमेन के अंतर्गत आता है। डेटा साइंस एक अंतःविषय विषय है जिसमें वास्तविक दुनिया डेटा के एक सेट के संबंध में समस्या या घटना को समझने के लिए सांख्यिकी, बिग डेटा एनालिटिक्स, मशीन लर्निंग और संबंधित पहलुओं का उपयोग शामिल है। बीएससी डेटा सांइस कोर्स को 6 महीने की अवधि के 6 सेमेस्टर में बांटा गया है।

चलिए आज के इस आर्टिकल में हम आपको बीएससी डेटा साइंस से संबंधित सभी आवश्यक जानकारी से अवगत कराएंगे कि आखिर डेटा साइंस में बीएससी करने के लिए एलिजिबिलिटी क्या होनी चाहिए। इसका एडमिशन प्रोसेस क्या है, इसके लिए प्रमुख एंट्रेंस एग्जाम कौन से हैं, इसे करने के बाद आपके पास जॉब प्रोफाइल क्या होंगी और उनकी सैलरी क्या होगी। भारत में डेटा साइंस में बीएससी करने के लिए टॉप कॉलेज कौन से हैं और उनकी फीस क्या है।

कैसे करें 12वीं के बाद डेटा साइंस में बीएससी, जानें टॉप कॉलेज और उनकी फीस के बारे में

• कोर्स का नाम- बैचलर ऑफ साइंस इन डेटा साइंस
• कोर्स का प्रकार- ग्रेजुएशन
• कोर्स की अवधि- 3 साल
• पात्रता- कक्षा 12वीं (पीसीएम विषय)
• एडमिशन प्रोसेस- एंट्रेंस एग्जाम/ मेरिट बेस्ड
• कोर्स फीस- 6 लाख तक
• जॉब सैलरी- 5 से 7 लाख तक
• जॉब प्रोफाइल- डेटा साइंटिस्ट, बिजनेस एनालिस्ट, डेटा एनालिस्ट, डेटा इंजीनियर, डेटा आर्किटेक्ट, डेटा माइनिंग इंजीनियर, रिसर्च एनालिस्ट, बिजनेस इंटेलिजेंस एनालिस्ट, एनालिटिक्स मैनेजर आदि।
• टॉप रिक्रूटर्स- कार्टेशियन कंसल्टिंग, पब्लिसिस सैपिएंट, ट्रेडेंस इंक, विप्रो लिमिटेड, ओरेकल, एक्सेंचर, म्यूसिग्मा, आईबीएम, अमेज़ॅन, टीईजी एनालिटिक्स, डेलॉइट, एचसीएल, ग्लोबल एनालिटिक्स, आदि।

बीएससी डेटा साइंस: पात्रता

  • उम्मीदवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से साइंस स्ट्रीम में पीसीएम विषयों के साथ 12वीं कक्षा की मार्कशीट होनी चाहिए।
  • उम्मीदवार के 12वीं कक्षा में कुल मिलाकर कम से कम 60% अंक होने चाहिए।
  • अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति और अन्य पिछड़ा वर्ग से संबंधित उम्मीदवारों को अनिवार्य प्रक्रिया के रूप में पाठ्यक्रम कार्यक्रम में कुछ प्रतिशत छूट प्रदान दी जाती है।

बीएससी डेटा साइंस: प्रवेश प्रक्रिया

किसी भी टॉप यूनिवर्सिटी में बीएससी डेटा साइंस कोर्स में एडमिशन लेने के लिए, उम्मीदवारों को एंट्रेंस एग्जाम देने की आवश्यकता होती है जबकि कुछ कॉलेजों में मेरिट आधार पर भी एडमिशन दिए जाते हैं।

बीएससी डेटा साइंस के लिए भारत के टॉप कॉलेजों द्वारा अपनाई जाने वाली एडमिशन प्रोसेस निम्नलिखित है
चरण 1: रजिस्ट्रेशन

  • उम्मीदवार ऑफिशयल वेबसाइट पर जाएं।
  • ऑफिशयल वेबसाइट पर जाने के बाद आवेदन फॉर्म भरें।
  • आवेदन फॉर्म को भरने के बाद ठीक तरह से जांच लें यदि फॉर्म में गलती हुई तो वह रिजक्ट हो सकता है।
  • मांगे गए दस्तावेज अपलोड करें।
  • आवेदन पत्र सबमिट करें।
  • क्रेडिट कार्ड या डेबिट कार्ड से ऑनलाइन फॉर्म की फीस जमा करें।

चरण 2: एंट्रेंस एग्जाम

  • यदि उम्मीदवार बीएससी डेटा साइंस में एडमिशन लेने के लिए टॉप यूनिवर्सिटी का लक्ष्य रखते हैं, तो उनके लिए एंट्रेंस एग्जाम क्रेक करना अत्यंत आवश्यक है। जिसके लिए रजिस्ट्रेशन प्रोसेस पूरी हो जाने के बाद एडमिट कार्ड जारी किए जाते हैं। जिसमें की एंट्रेंस एग्जाम से संबंधित सभी आवश्यक जानकारी दी जाती है जैसे कि एग्जाम कब और कहां होगा, आदि।
  • बता दें कि बीएससी डेटा साइंस के लिए एडमिशन प्रोसेस एनपीएटी, सीयूईटी, सीयूसीईटी, एसईटी, एसएसयू सीईटी, एएमईटी सीईटी, जैन विश्वविद्यालय प्रवेश परीक्षा, केआर मंगलम प्रवेश परीक्षा आदि एंट्रेंस एग्जाम पर निर्भर करती है। योग्य उम्मीदवारों का चयन आगे इंट्रव्यू के आधार पर किया जाता है।

चरण 3: एंट्रेंस एग्जाम का रिजल्ट
एंट्रेंस एग्जाम हो जाने के कुछ दिन बाद उसका रिजल्ट घोषित किया जाता है जिसके लिए, छात्रों को नियमित रूप से विश्वविद्यालय की वेबसाइटों और सोशल मीडिया हैंडल की जांच करके खुद को अपडेट रखना चाहिए।

चरण 4: इंट्रव्यू एंड एनरोलमेंट

  • एंट्रेंस एग्जाम में पास होने वाले छात्रों को यूनिवर्सिटी द्वारा इंट्रव्यू में उपस्थित होने के लिए कहा जाएगा - या तो ऑनलाइन (स्काइप, गूगल मीट, ज़ूम) या ऑफ़लाइन छात्रों को यूनिवर्सिटी परिसर में बुलाकर।
  • इस दौरान, अन्य सभी एलिजिबिली क्राइटेरिया को क्रॉस चेक किया जाता है और यदि छात्र इंटरव्यू में अच्छा प्रदर्शन करते हैं, तो उन्हें बीएससी डेटा साइंस का अध्ययन करने के लिए एडमिशन दिया जाता है।

बीएससी डेटा साइंस: सिलेबस

सेमेस्टर 1

  • लीनियर अलजेब्रा
  • बुनियादी सांख्यिकी
  • प्रोग्रामिंग इन सी
  • अंग्रेजी में संचार कौशल
  • सी लैब में प्रोग्रामिंग
  • माइक्रोसॉफ्ट एक्सेल लैब

सेमेस्टर 2

  • संभाव्यता और अनुमानित सांख्यिकी
  • गणित पृथक करें
  • सी में डेटा संरचनाएं और कार्यक्रम डिजाइन
  • कंप्यूटर संगठन और वास्तुकला
  • डेटा वेयरहाउसिंग और बहुआयामी मॉडलिंग
  • डेटा संरचना प्रयोगशाला
  • आर लैब में प्रोग्रामिंग

सेमेस्टर 3

  • जावा में ऑब्जेक्ट-ओरिएंटेड प्रोग्रामिंग
  • डेटाबेस प्रबंधन तंत्र
  • ऑपरेटिंग सिस्टम
  • एल्गोरिदम का डिजाइन और विश्लेषण
  • डाटाबेस मैनेजमेंट सिस्टम लैब
  • जावा लैब में ऑब्जेक्ट-ओरिएंटेड प्रोग्रामिंग

सेमेस्टर 4

  • मशीन लर्निंग I
  • क्लाउड कम्प्यूटिंग
  • डेटा वेयरहाउसिंग और बहुआयामी मॉडलिंग
  • संचालन अनुसंधान और अनुकूलन तकनीक
  • समय श्रृंखला विश्लेषण
  • मशीन लर्निंग लैब I
  • डेटा वेयरहाउसिंग और बहुआयामी मॉडलिंग लैब

सेमेस्टर 5

  • मशीन लर्निंग II
  • आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का परिचय
  • बिग डेटा एनालिटिक्स
  • डेटा विज़ुअलाइज़ेशन
  • पायथन लैब में प्रोग्रामिंग
  • बिग डेटा लैब
  • माइनर प्रोजेक्ट

सेमेस्टर 6

  • इलेक्टिव I
  • वैकल्पिक II
  • ग्रैंड विवा
  • मेजर प्रोजेक्ट

बीएससी डेटा साइंस: टॉप कॉलेज और उनकी फीस

  • नवरचना विश्वविद्यालय, वडोदरा- फीस 3 लाख
  • श्री श्री विश्वविद्यालय, कटक- फीस 2.70 लाख
  • सिम्बायोसिस स्किल और ओपन यूनिवर्सिटी, पुणे- फीस 5.3 लाख
  • एनएसएचएम- नॉलेज कैंपस कोलकाता
  • एकेडमी ऑफ मैरीटाइम एजुकेशन एंड ट्रेनिंग (एएमईटी) कनाथुर- फीस 6 लाख
  • श्री रामचंद्र इंस्टीट्यूट ऑफ हायर एजुकेशन एंड रिसर्च, चेन्नई- फीस 2.25 लाख
  • गणपत विश्वविद्यालय, मेहसाणा- फीस 3.8 लाख
  • टेक्नो इंडिया यूनिवर्सिटी, कोलकाता- फीस 4 लाख
  • मानव रचना विश्वविद्यालय, फरीदाबाद- फीस 3.78 लाख
  • केआर मंगलम विश्वविद्यालय, गुड़गांव- फीस 3.09 लाख
  • गुरु जम्भेश्वर विश्वविद्यालय, हिसार- फीस 1.32 लाख
  • एनआईएमएएस, कोलकाता- फीस 1.33 लाख

बीएससी डेटा साइंस: जॉब प्रोफाइल और सैलरी

  • डेटा साइंटिस्ट- सैलरी 8.2 लाख
  • प्रोसेस एनालिस्ट- सैलरी 4.3 लाख
  • डेटा सॉल्यूशन एनालिस्ट- सैलरी 11.51 लाख
  • बिजनेस एनालिस्ट- सैलरी 6 लाख
  • स्टैटेटिस्टिकल एनालिस्ट- सैलरी 6.02 लाख
  • वेब एंड सोशल मीडिया एनालिस्ट- सैलरी 3.3 लाख
  • सीआरएम एनालिस्ट- सैलरी 4.5 लाख
  • बिजनेस इंटेलिजेंस एनालिस्ट- सैलरी 5.8 लाख
  • डेटा आर्किटेक्ट- सैलरी 19.3 लाख
  • डेटा माइनिंग इंजीनियर- सैलरी 6.1 लाख
  • डेटाबेस एडमिनिस्ट्रेटर- सैलरी 4.97 लाख

यह खबर पढ़ने के लिए धन्यवाद, आप हमसे हमारे टेलीग्राम चैनल पर भी जुड़ सकते हैं।

deepLink articlesपीजी डिप्लोमा इन डेटा साइंस में करियर (Career in PG Diploma in Data Science)

deepLink articlesऑनलाइन डाटा साइंस कोर्सेस (Online Free Data Science Courses after 10th 12th)

For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

English summary
BSc Data Science is a 3 years full time undergraduate course which comes under the domains of Computer Science, Business Analytics and Artificial Intelligence. Data Science is an interdisciplinary subject that involves the use of statistics, big data analytics, machine learning, and related aspects to understand a problem or phenomenon with respect to a set of real-world data.
--Or--
Select a Field of Study
Select a Course
Select UPSC Exam
Select IBPS Exam
Select Entrance Exam
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
Gender
Select your Gender
  • Male
  • Female
  • Others
Age
Select your Age Range
  • Under 18
  • 18 to 25
  • 26 to 35
  • 36 to 45
  • 45 to 55
  • 55+