Teachers Day 2022: टीचर्स डे को कैसे बनाएं यादगार, जानिए बेस्ट टिप्स

शिक्षक दिवस 2022 में अब कम ही दिन रह गए हैं। छात्र अपने शिक्षकों के लिए तयारी में जुटे हैं कि कैसे वह अपने शिक्षक को खुश करें, तो कैसे उनके लिए कुछ ऐसा करे कि ये दिन उनके लिए एक यादगार बन सके। अभी के छात्रों के साथ पुराने छात्र भी अपने पसंदिदा शिक्षकों से मिलने आते हैं। शिक्षक दिवसे के इस अवसर के माध्यम से छात्र अपने जीवन में शिक्षकों की महत्वपूर्ण भूमिका को दिखाते हैं। आपके सभी शिक्षकों में हमेशा ही कोई एक या दो शिक्षक होते हैं जो आपके सबसे करीब होते हैं उनका सम्मान आपके जीवन में इस प्रकार होता है कि आप शिक्षक दिवस पर बिना उनसे मिले नहीं रह सकते। उनसे मिलकर उन्हें उपहार देकर आपको खुशी महसूस होती है क्योंकि आपको उनके चहरे पर आपके आने की खुशी दिखती है। भारत में राष्ट्रीय शिक्षक दिवस 5 सितंबर को डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्म दिवस पर मनाया जाता है। इस दिन पूरा भारत मिलकर शिक्षकों की सरहाना करता है। भारत में शिक्षक दिवस के दिन अवकाश नहीं मिलता है लेकिन स्कूलों में शिक्षकों को पढ़ाने भी नहीं दिया जाता है। उस दिन सभी शिक्षक और छात्र मिलकर इस दिन को मनाते हैं। कक्षा 12वीं के छात्र अपने पसंदिदा शिक्षक की भूमिका निभाते हैं और उन्हें उपहार देते हैं। साथ ही पुराने छात्र भी अपने शिक्षकों से मिलने आते हैं। ताकि वह सब मिलकर शिक्षक दिवस मना सकें। आइए जाने किस प्रकार आप उनके प्रति अपना प्यार और सम्मान दिखा सकते हैं। इस शिक्षक दिवस आप किस तरह से अपने शिक्षकों को खुश कर सकते हैं। हम सभी का मुख्य मकसद तो यही होता है कि कैसे ये शिक्षक दिवस अपने शिक्षकों के लिए खास बनाए तो उससे जुड़ें कुछ अच्छे आइडिया इस लेख के माध्यम से हम आपके साथ साझा करने जा रहे हैं।

दिल छू लेने वाले उपहार

दिल छू लेने वाले उपहार

शिक्षक दिवस के दिन अपने शिक्षकों को उपहार न दें ऐसा हो ही नहीं सकता। ये दिन प्यारे उपहारों और प्रशंसा के बिना मनाया ही नहीं जा सकता है। ये सच है कि शिक्षकों को आपकी तरकी से ज्यादा कुछ नहीं चाहिए होता है। शिक्षक की नौकरी निस्वार्थ होती है। लेकिन एक छात्र के तौर पर हम उन्हें कुछ न दें ये भी नहीं हो सकता है। छात्र अपने शिक्षकों को सबसे अच्छा उपहार अपने हाथों से बना के दे सकते हैं। अपनी क्रिएटिविटी का उपयोग करके आप अपने शिक्षकों के लिए DIY उपहार बना सकते हैं। अपने हाथों से ग्रीटिंग कार्ड, फोटो फ्रम, पेन होल्डर, ड्रीम कैचर, फूलों का गुलदस्ता और पेंटिंग आदि जैसी कई चीजे बनाके दे सकते हैं। हाथ से बनाया हुआ तोहफा अक्सर ही सबसे अच्छ तोहफा होता है। इसके माध्यम से उनके प्रति आपका प्रेम और सम्मान देखने को मिलता है।

सरप्राइज विजट

सरप्राइज विजट

यदि आप शिक्षक दिवस पर अपने शिक्षकों से मिलने स्पेशली जाते हैं तो इससे उन्हें ये दिखता है कि स्कूल से जाने के बाद भी आप उन्हें याद करते हैं और आपके जीवन में उनका क्या महत्व है। शिक्षकों से स्कूल जाकर मिलना गुरु-शिष्य के अटूट बंधन को दर्शाता है। आपका उनसे जाकर मिलना उनके के लिए इस दिन को और खुशनुमा बनाता है। स्कूल में 13 साल बिताने के बाद भी यदि आप स्कूल को याद करते हैं तो अपने शिक्षकों को कितना याद करते होंगे। शिक्षकों को मिलने जाते समय आप उनके लिए एक छोटा सा तोहफा ले जाना न भूलें इससे उन्हें और खुशी मिलेगी।

शिक्षकों के लिए अपने विचार वयक्त करें

शिक्षकों के लिए अपने विचार वयक्त करें

शिक्षक दिवस पर छात्र अपने शिक्षकों को तोहफे के साथ अपने विचारों को उनके साथ शेयर करके उनका ये दिन और खुशनुमा बना सकते हैं। शिक्षकों के सम्मान में विचारों को प्रस्तुत करना भी आवश्यक है। छात्रों के मुंह से अपने बारे में सुन कर उन्हें अच्छा महसूस होता है। उन्हें भी लगता है कि जितना प्रेम वह आप करते हैं उतना ही आप भी उनसे करते हैं। विचारों को इस प्रकार वयक्त करें की आपके शिक्षक को इस बात का एहसास हो सके कि वह आपके लिए कितने महत्वपूर्ण हैं। अपने विचार वयक्त करने के लिए आप कहानी, कविता या उनके साथ आपके दिल छू लेने वाले किस्से का जिक्र करके कर सकते हैं। इस तरह आपकी बाते सुन कर वह काफी गर्व और सम्मानित महसूस करते हैं। आज कल छात्र और शिक्षक सोशल मीडिया का बहुत उपयोग करते हैं। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के माध्यम से आप अपने शिक्षकों की फोटो शेयर करक अपने विचार वहां पोस्ट भी कर सकते हैं।

मजेदार कार्यक्रमों के माध्यम से शिक्षक दिवस को मनाना

मजेदार कार्यक्रमों के माध्यम से शिक्षक दिवस को मनाना

शिक्षक दिवस को और यादगार बनाने के लिए सभी छात्र मिलकर अपने शिक्षकों के लिए एक प्रोग्राम आयोजित कर सकते हैं। इन कार्यक्रमों में वह कुछ मजेदार एक्टिविटी करके उनका मनोरंजन कर सकते हैं। वह उनके लिए गाना गा सकते हैं, डांस कर सकते हैं, और गेम्स आदि जैसे अन्य गतिविधियों का आयोजन कर सकते हैं ताकि इस दिन आपके शिक्षक आपके साथ मिलकर खुब मस्ती कर अपनी सारी थकान मिटा सकें।

वीडियो कॉल

वीडियो कॉल

जो छात्र अपने शिक्षकों से किसी कारण वर्ष मिलने नहीं जा सकते हैं वह वीडियों कॉले के माध्यम से अपने शिक्षकों से वर्चुअली मिल सकते हैं और उन्हें शिक्षक दिवस की बधाईयां दे सकते हैं। वर्तमान समय में सभी अपने कार्यों में व्यस्त हैं और इसी कारण से वह कहीं जा नहीं पाते लेकिन इस स्थिति में भी यदि आप कुछ देर का समय निकाल कर अपने शिक्षक को वीडियो कॉल करते हैं तो उन्हें ये जान के खुशी होगी की इतने व्यस्त होने पर भी आपके जीवन में उनकी उतनी ही अहमियत है जितनी पहले थी। इसी के साथ आप और आपके सभी साथी उस कॉल में उपस्थित हो तो ये और बढ़ी बात होगी। बेशक आप सामने से जाकर शिक्षक दिवस नहीं मना पाए लेकिन आप सब उस वीडियो कॉल पर अपने विचार को शेयर करके इस दिवस को उनेक लिए खास बना सकते हैं।

केक समारोह

केक समारोह

आप अपनी क्लास को सजा के एक केक के साथ अपने शिक्षक को सरप्राइज कर सकते हैं। इस सरप्राइज से वह खुद को आंनदमय महसूस करेंगे। केक कटवा कर इस दिन को उनके लिए और खास बनाएं जो आगे उनके लिए बेहद यादगार भी होगा। शिक्षक दिवस के इस अवसर पर केक से अपने शिक्षक का मुंह मीठा करवाए और इस दिवस को उनके लिए और खास बनाएं। आनंद के इस अवसर को केक से और मधुर बनाएं।

फूलों का गुलदस्ता

फूलों का गुलदस्ता

फूल हर माहौल को खुशनुमा बना देंते है। परंपरा के अनुसार तो हमेशा से ही एक उपहार के तौर पर छात्र अपने शिक्षकों को फूलों देकर शुक्रियाअदा करते हैं। उनक द्वारा समय समय पर किए जाने वाले मार्गदर्शन और हर समय जरूरत पड़ने पर हमारा साथ देने के लिए फूल देकर उन्हें खुश किया जा सकता है। ये समय डिजिटल का दौर है यदि आप जा नहीं सकते हैं तो आप ऑनलाइन फूलों की डिलीवरी भी करवा सकते हैं।

किताबों के माध्यम से उनके योगदान के लिए उनका धन्यवाद करें

किताबों के माध्यम से उनके योगदान के लिए उनका धन्यवाद करें

शिक्षक और किताबों का रिश्ता सबसे अटूट है, तो ऐसे में शिक्षकों को पढ़ने लायक कुछ अच्छी किताबें उपहार के रूप में दी जा सकती है। यदि आपको पता है कि वह किस तरह की किताबें पढ़ाना पसंद करते हैं या हाल ही में आई कोई पुस्तक है जो वो लेना चाहते हैं तो उन्हें वहीं किताब उपहार में दें। इस उपहार से आप अपने जीवन में उनके महत्व को दर्शा सकते हैं। अपने शिक्षकों के योगदान के लिए हम जितना करें उतना कम हैं क्योंकि ये उन्हीं का मार्गदर्शन है जो आज हम सब किसी न किसी उच्च स्थान पर है। किताबों के माध्यम से आप उनके लिए अपना प्रेम और सम्मान दिखा सकते हैं।

ऑनलाइन उपहार

ऑनलाइन उपहार

डिजिटल के इस दौर में जब सभी चीजे ऑनलाइन उपलब्ध है और हम इन तकनीकों का प्रयोग चीजे मंगाने के लिए करते हैं तो क्यों न इस तकनीक का प्रयोग हम अपने शिक्षक को एक उपहार डिलीवर करने के लिए करें। वर्तमान जीवन में सभी इतना व्यस्त हैं कि वह कई बार ऐसे स्थितियों में फस जाते हैं कि अपने शिक्षकों से मिल नहीं पाते हैं ऐसे में जरूरी नहीं है कि आप उनसे मिल नहीं पाए तो इस दिन को खास नहीं बनाया जा सकता है। आप इन डिजिटल माध्यमों से अपने शिक्षक को एक खूबसूरत सा तोहफा भेज कर उनके महत्व को दिखा सकते हैं और उन्हें ये बता सकते हैं कि आप उन्हें और उनके मार्गदर्शन को आज भी नहीं भूला पाएं है।

For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

English summary
Teacher's Day is just few days away. Here we are sharing few ideas to celebrate teachers day in a best way. To make this teachers day memorable for your favorite teacher.
--Or--
Select a Field of Study
Select a Course
Select UPSC Exam
Select IBPS Exam
Select Entrance Exam
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
Gender
Select your Gender
  • Male
  • Female
  • Others
Age
Select your Age Range
  • Under 18
  • 18 to 25
  • 26 to 35
  • 36 to 45
  • 45 to 55
  • 55+