जो लोग सरकारी नौकरी करने का सपना देख रहे है उन लोगों के लिए बैंक के एग्जाम से बेहतर कुछ नही हो सकता है। अगर आप भी किसी सरकारी बैंक में पीओ या क्लर्क बनने के बारे में सोच रहे है तो आज हम आपको बताने जा रहे है कि बैंकिंग एग्जाम की तैयारी कम समय में कैसे की जाती है। दरअसल बैंक के एग्जाम में सिर्फ कुछ ही महीनों की तैयारी आपका सिलेक्शन करवा सकती है। हर साल कई बैंकों में पीओ और क्लर्क की पोस्ट पर हजारों वैकेंसीज निकलती है। अगर सही तरीके से तैयारी की जाएं तो बैंक के एग्जाम आसानी से निकाले जा सकते है। यहां पर हम एक्सपर्ट द्वारा सुझाएं गये कुछ टिप्स के बारे में बताने जा रहे है। तो आइये जानते है कम समय में कैसे करें बैंक पीओ और क्लर्क की तैयारी।
कम समय में बैंक पीओ और क्लर्क की बेहतर तैयारी के लिए अपनाएं ये टिप्स-
1.सिलेबस-
अगर आप बैंकिंग एग्जाम के सिलेबस को अच्छे से समझ गये तो आपका आधा काम तो वहीं हो गया है। दरअसल बैंक पीओ और क्लर्क के सिलेबस में काफी समानता होती है। अगर इन दोनों के सिलेबस और दोनों के अंतर को एक बार समझ लिया तो इन दोनों ही एग्जाम की तैयारी एक साथ की जा सकती है। आप बैंक की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर सिलेबस को डाउनलोड कर सकते है। दोनों सिलेबस में जो भी टॉपिक समान है उनकी लिस्ट अलग से बना लें, इसके बाद जो भी टॉपिक अलग-अलग है उनकी अलग लिस्ट बना लें अब सिमिलर टॉपिक की तैयारी शुरु करें। एक बार सिलेबस अच्छे से समझ आ गया तो आपको इसकी तैयारी करने में आसानी रहेगी।
2.एग्जाम पैटर्न-
एग्जाम सिलेबस समझने के बाद बारी आती है एग्जाम पैटर्न की। एग्जाम पैटर्न से ये जानने की कोशिश किजिए की किस टॉपिक से ज्यादा प्रश्न पूछे जाते है और सबसे ज्यादा स्कोरिंग टॉपिक कौन से है। इसके अलावा एग्जाम पैटर्न से परीक्षा में आने वाले प्रश्नों की संख्या, प्रश्नों पर दिये जाने वाले कुल अंक, माइनस मार्किंग, कटऑफ, एग्जाम की समय अवधि और परीक्षा ऑनलाइन होगी या ऑफलाइन होगी ये सभी बातें जानने की कोशिश करें।
3.सही स्टडी मटेरियल-
एक बार एग्जाम सिलेबस और पैटर्न समझने के बाद बारी आती है स्टडी मटेरियल की। अगर आपके पास सही स्टडी मटेरियल है तो आपका एग्जाम निकलने के चांस बढ़ जाते है। सही स्टडी मटेरियल की जानकारी के लिए आप एक्सपर्ट की सलाह ले सकते है। इसके अलावा आप उन लोगों से भी संपर्क कर सकते है जिन्होंने आपसे पहले बैंकिंग के किसी एग्जाम में सफलता पाई हो। तैयारी के लिए हमेशा अच्छे पब्लिकेशन की किताबों का ही चयन करें। इसके अलावा आप चाहे तो खुद के नोट्स बनाकर भी तैयारी कर सकते है। सिलेबस के अनुसार खुद के नोट्स बनाइये और उससे तैयारी किजिए।
4.मॉक टेस्ट-
बैंकिंग एग्जाम में सफलता पाने का रास्ता होकर जाता है मॉक टेस्ट से। अगर अब तक आप कई बैंकिंग एग्जाम दे चुके है और सफलता नही मिल रही है तो उसका एक कारण ये भी हो सकता है कि आपने एग्जाम से पहले मॉक
टेस्ट नही दिए हो। दरअसल मॉक टेस्ट एग्जाम से पहले एग्जाम के पैटर्न, सिलेबस और कठिनता को समझने के लिए दिए जाते है। आप चाहे तो ऑनलाइन या किसी इंस्टीट्यूट में जाकर मॉक टेस्ट सीरीज ज्वाइन कर सकते है। मॉक टेस्ट से आपको एग्जाम का सिलेबस, पैटर्न और लेवल आदि समझने में आसानी होती है।
5.रिवीजन-
एग्जाम से ठीक पहले महत्वपूर्ण टॉपिक्स का रिवीजन करना बेहद जरूरी है। कई ऐसे टॉपिक होते है जिनसे हमेशा ज्यादा प्रश्न पूछे जाते है इन टॉपिक्स की तैयारी अच्छे से करना जरूरी है। आप चाहे तो पिछले सालों के एग्जाम पेपर देखकर पता लगा सकते है कि किन टॉपिक्स से ज्यादा प्रश्न पूछे जाते है, ऐसे टॉपिक्स की तैयारी आखिरी तक करते रहे। इसके अलावा रिवीजन करने के लिए आप अपने द्वारा बनाएं गये शॉर्ट नोट्स की मदद भी ले सकते है।
6.किताब की जगह ले वीडियों ट्यूटोरियल की मदद-
अगर आप कम समय में बेहतर तैयारी करना चाहते है तो किताबों में उलझने से अच्छा है वीडियो ट्यूटोरियल्स की मदद लें। बैंकिंग की तैयारी के लिए आपको हजारों वीडियों इंटरनेट पर फ्री और आसानी से मिल जाएंगे। इसके अलावा कुछ वेबसाइट अपने वीडियों मंथली पेड सब्सक्रिप्शन के साथ भी उपलब्ध करवाती है। ये वीडियो ट्यूटोरियल्स सिर्फ कुछ मिनटों के ही रहते है लेकिन इनसे आप कम समय में ज्यादा अच्छे से टॉपिक समझ सकते है।
अगर आप भी कम समय में बैंकिंग एग्जाम की बेहतर तैयारी करना चाहते है तो इन टिप्स पर आज से ही काम करना शुरू कर दिजिए।