कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) हर साल कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल परीक्षा आयोजन करता है। आपको बता दें कि SSC CGL इस परीक्षा के जरिए सरकार के विभिन्न मंत्रालयों और कई विभागों में भर्तियां की जाती है। हर बार की तरह इस बार भी SSC ने CGL-2018 के लिए ऑफिसियल नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। अगर आप SSC CGL 2018 की तैयारी कर रहे है तो आज हम आपको बताने जा रहे है उन 10 गलतियों के बारे में जो अधिकतर कैंडिडेट्स के द्वारा की जाती है। इन गलतियों का नतीजा ये होता है कि कैंडिडेट एग्जाम में सफलता पाने से वंचित रह जाता है। तो आइये जानते है उन 10 गलतियों के बारे में जो अधिकतर कैंडिडेट तैयारी करते समय करते है।
SSC CGL 2018 की तैयारी करते समय बचे इन 10 गलतियों से-
1.एक साथ कई किताबों को पढ़ना-
आम तौर पर एसएससी सीजीएल की तैयारी करते समय कैंडिडेट एक साथ कई किताबों को पढ़कर बहुत बड़ी गलती करते है। एक ही सब्जेक्ट की कई सारी किताबें आपको फायदा पहुंचाने की बजाय आपका नुकसान कर सकती है। दरअसल इतने कम समय में इतनी ज्यादा किताबें पढ़ पाना किसी के बस की बात नही होती है। इसके अलावा एक ही सब्जेक की अलग-अलग किताबें आपको कंफ्यूज भी कर सकती है। इसलिए कई सारी किताबें पढ़ने से बचे और किसी अच्छे पब्लिशर की सिर्फ एक ही किताब पढ़ें। अगर आप एक ही किताब को अच्छे से पढ़ लेंगे तो उस विषय को न सिर्फ अच्छे से समझ पाएंगे बल्कि आपकी उसमें अच्छी पकड़ भी बनेगी।
2.मॉक टेस्ट नही देना-
आपको बता दें कि बिना मॉक टेस्ट दिए आप किसी भी प्रतियोगी परीक्षा में सफलता हासिल नही कर सकते है। फिर चाहे वो एसएससी सीजीएल 2018 की परीक्षा हो या किसी बैंक की परीक्षा। दरअसल मॉक टेस्ट देने से आपकी प्रैक्टिस होने के साथ ही आपको विषय की समझ, परीक्षा के पैटर्न की जानकारी और स्पीड ये तीन फायदे होते है। इसलिए मॉक टेस्ट जरूर दें क्योंकि प्रतियोगी परीक्षाओं में सारा खेल आपकी स्पीड का ही होता है।
3.लक्ष्य से भटकना-
ऐसे कई परीक्षार्थी है जो एसएससी सीजीएल के साथ एसबीआई पीओ की भी तैयारी करते है। जिसका नतीजा ये रहता है कि वो न तो एसएससी सीजीएल की तैयारी ढंग से कर पाते है और न ही एसबीआई पीओ की। इसलिए एसएससी सीजीएल की तैयारी करते समय कभी भी अपने लक्ष्य से नही भटके।
4.बैसिक सिलेबस को नही समझना-
बैसिक सिलेबस को नही समझना सबसे बड़ी गलती होती है और अधिकतर परीक्षार्थी यही गलती करते है। दरअसल एसएससी सीजीएल की तैयारी करते समय अधिकतर परीक्षार्थी बैसिक सिलेबस को समझने की कोशिश ही नही करते है और ऐसे ही तैयारी करते रहते है। जबकि एसएससी जैसे एग्जाम को निकालने के लिए आपको बैसिक सिलेबस को समझने के बाद प्रैक्टिस करनी है फिर आपका एग्जाम आसानी से निकल जाएगा।
5.महत्वपूर्ण टॉपिक को आखिरी में पढ़ने के लिए छोड़ना-
अधिकतर परीक्षार्थी महत्वपूर्ण टॉपिक्स को आखिरी में पढ़ने के लिए छोड़ देते है जिसका नतीजा ये होता है कि आखिरी में उन टॉपिक को भूल जाते है या उनके पास इन टॉपिक के लिए समय ही नही बचता। इसलिए इस बात का ध्यान रहे कि महत्वपूर्ण टॉपिक्स को पहले ही तैयार कर लिया जाए।
6.सिर्फ एक ही सेक्शन की तैयारी करना और बाकी को छोड़ देना-
अधिकतर परीक्षार्थी ऐसा करते है कि वे अपने रूचि वाले सैक्शन की ही तैयारी करते रहते है और बाकी सेक्शन को भूल जाते है। इस गलती का नतीजा ये होता है कि वे इस एग्जाम को निकाल ही नही पाते है। दरअसल एसएससी सीजीएल के एग्जाम में सफलता पाने के लिए आपको सभी सेक्शन को बराबर महत्व देना होगा। सिर्फ किसी एक सेक्शन के भरोसे आप एसएससी एग्जाम को कभी नही निकाल सकते है।
7.ज्यादा शॉर्ट कट्स का इस्तेमाल करना-
वैसे तो एसएससी सीजीएल के एग्जाम में सफलता पाने के लिए शॉर्टकट ट्रिक्स का इस्तेमाल करना जरूरी है। लेकिन कई बार परीक्षार्थी कंफ्यूज करने वाले कई सारे शॉर्टकट्स का इस्तेमाल करते है जिसका नतीजा ये होता है कि एग्जाम वाले दिन ये शॉर्टकट्स आपको धोखा दे देते है। इसलिए कभी भी ज्यादा शॉर्ट कट का इस्तेमाल करने से बचे और सिर्फ ऐसे ही शॉर्ट कट का इस्तेमाल करें जो प्रैक्टिस में आसान लगे।
8.रिवीजन नही करना-
जो परीक्षार्थी रिवीजन नही करते उनके एग्जाम निकालने के चांस कम ही रहते है। दरअसल किसी भी प्रतियोगी परीक्षा में सफलता पाने के लिए आपको रिवीजन करना जरूरी है। बिना रिवीजन के आप कोई एग्जाम नही निकाल सकते है।
9.पढ़ाई और प्रैक्सिट के लिए शेड्यूल नही बनाना-
प्रतियोगी परीक्षाओ में सफलता पाने के लिए पढ़ाई और प्रैक्टिस के लिए टाइम टेबल बनाना बहुत जरूरी है। अगर आप शेड्यूल बनाकर तैयारी नही कर रहे है तो आप बहुत बड़ी गलती कर रहे है।
10.आत्मविश्वास की कमी-
जिंदगी के किसी भी एग्जाम में सफलता पाने के लिए आत्मविश्वास का होना बेहद जरूरी है। फिर वो चाहे एसएससी सीजीएल का ही एग्जाम क्यों न हो आपको इसमें सफलता पाने के लिए पढ़ाई और प्रैक्टिस तो करना ही है और आत्मविश्वास भी बनाएं रखना है। कई बार परिक्षार्थी पढ़ाई तो बहुत करते है लेकिन एग्जाम के समय नर्वस हो जाते है जिसका नतीजा ये होता है कि उनका पेपर बिगड़ जाता है।
अगर आप एसएससी सीजीएल 2018 की तैयारी कर रहे है तो आपको इन 10 गलतियों को करने से बचना चाहिए।