UPTET 2019 Final Answer Key: यूपीटीईटी 2019 फाइनल आंसर की 2020 (UPTET Final Answer Key 2020) उत्तर प्रदेश परीक्षार्थी नियमाक प्राधिकारी, प्रयागराज द्वारा आज यानी 31 जनवरी 2020 को जारी की जाएगी। उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (UPTET 2019 Exam) यूपीटेट की फाइनल आंसर की 2020 (UPTET Final Answer Key 2020) जारी होने के बाद, जो उम्मीदवार यूपीटीईटी 2019 परीक्षा में उपस्थित थे, वह आधिकारिक वेबसाइट updeled.gov.in या upbasiceduboard.gov.in से यूपीटीईटी 2019 फाइनल आंसर की डाउलनोड (UPTET 2019 Final Answer Key Download) कर सकते हैं।
यूपीटीईटी प्रारंभिक आंसर की (UPTET Prelims Answer Key) 14 जनवरी को जारी की गई थी, जिसके लिए उम्मीदवारों ने 17 जनवरी 2020 तक आपत्तियां दर्ज कराई थी। अब यूपीटीईटी फाइनल आंसर की (UPTET Final Answer key 2019) आज जारी की जाएगी। यूपीटीईटी रिजल्ट 2020 (UPTET Result 2020) 7 फरवरी (शुक्रवार) (7 February) को जारी किया जाएगा।
बता दें कि यूपीटीईटी लिखित परीक्षा (UPTET Exam) 8 जनवरी 2020 को आयोजित की गई थी। इस परीक्षा के लिए 16 लाख से अधिक उम्मीदवारों आवेदन किया था। जिसमें प्राथमिक स्कूल शिक्षक पद के लिए 10.68 उम्मीदवार हैं, जबकि उच्च प्राथमिक स्तर के लिए 5.65 लाख उम्मीदवार हैं।
यूपीटीईटी 2019 फाइनल आंसर की डाउनलोड करने की प्रक्रिया
चरण 1: सबसे पहले उत्तर प्रदेश परीक्षार्थी नियमाक प्राधिकारी की ऑफिशियल वेबसाइट updeled.gov.in या upbasiceduboard.gov.in पर जाएं।
चरण 2: यहां होमपेज पर आपको यूपीटीईटी 2019 फाइनल आंसर की के लिंक पर क्लिक करना होगा।
चरण 3: अब आपकी स्क्रीन पर एक पीडीएफ फाइल खुलेगी और उम्मीदवार यूपीटीईटी फाइनल आंसर की चेक करें।
चरण 4: उम्मीदवार फाइनल आंसर की डाउनलोड करें और भविष्य के लिए इसका एक प्रिंट आउट ले लें।
यूपीटीईटी को क्लियर करने के लिए उम्मीदवारों को 60 फीसदी अंक या 90 अंक हासिल करने होंगे। आरक्षित वर्ग से संबंधित लोगों को 55 फीसदी या 82 अंक हासिल करने होंगे। किसी भी दुविधा को दूर करने के लिए उम्मीदवार 0532-2466769, 053-2467504 या uptethelpline@gmail.com पर अधिकारियों से संपर्क कर सकते हैं।