UPSC Topper IAS Tina Dabi Interview: दिल्ली की 22 साल की टीना डाबी ने अपने पहले ही प्रयास में सिविल सेवा परीक्षा में टॉप (रैंक 1) करके यह साबित कर दिया कि अगर आपका फोकस क्लीयर हो और लक्ष्य को हासिल करने का पैशन हो, तो कोई भी सपना जरूर पूरा हो सकता है। टीना बचपन से ही आईएएस बनने का सपना देखती थीं और ग्याहरवीं कक्षा से सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी को अपना मिशन बना लिया। वर्ष 2015 में यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा में टॉप किया। फिलहाल टीना डाबी राजस्थान के जैसलमेर में कलेक्टर की पोस्ट पर हैं। टीना डाबी यूपीएससी एस्पिरेंट्स के लिए हमेशा प्रेरणाश्रोत रही हैं। करियरइंडिया हिंदी से हुई उनकी बातचीत में उन्होंने छात्रों से जुड़े कई विषयों पर अपनी राय रखी। आइए जानते हैं टीना डाबी से बातचीत के प्रमुख अंश।
1. प्रश्न: सबसे पहले तो इस जोरदार कामयाबी के लिए आपको बहुत-बहुत बधाई...इस कामयाबी का श्रेय आप किसे देना चाहेंगी?
उत्तर: बधाई के लिए शुक्रिया...। वैसे तो मुझे यहां तक पहुंचाने में मेरे पूरे परिवार का साथ रहा है, लेकिन अगर मैं कहूं कि मां हेमाली के त्याग और मेहनत के बिना शायद मैं यहां तक नहीं पहुंच पाती। मैं आसानी से अपनी मंजिल पा सकूं, पढ़ाई पर फोकस्ड रहूं, इसलए उन्होंने सरकारी नौकरी छोड़ दी। वह टेलिकॉम सेक्टर में कार्यरत थीं। वह साये की तरह मेरे आस-पास रहती थीं। मां ही मेरी प्रेरणा रही है। मेरी कामयाबी का सबसे ज्यादा श्रेय उन्हें ही जाता है।
2. सिविल सेवा मुख्य परीक्षा के लिए किस स्ट्रेटेजी को अपनाया?
मुख्य परीक्षा में मैंने वैकल्पिक विषय के रूप में पॉलिटिकल साइंस को चुना था। क्योंकि मैंने 11वीं कक्षा में ही यह तय कर लिया था कि मुझे आईएएस बनना है, इसलिए ग्रेजुएशन में मैंने योजना के तहत ही पॉलिटिकल साइंस विषय लिया था। मैंने ग्रेजुएशन में ही 100 प्रतिशत फोकस के साथ सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी की। इसका नतीजा आपके सामने है।
3. यूपीएससी की तैयारी किस माइंडसेट के साथ शुरू करनी चाहिए?
अपने आपको स्टडी के लिए फोक्स्ड रखें। मैं रोज 8 से 14 घंटे तक पढ़ाई करती थी। इस दौरान सभी विषयों पर बराबर ध्यान देती थी, चाहे वह वैकल्पिक विषय हो या सामान्य अध्ययन का। मैंने अपना टाइम मैनेजमेंट बनाकर पढ़ाई की। आपको अपने कान्सेप्ट क्लियर होने चाहिए, ताकि सही तरह से तैयारी शुरू कर सके।
4. काफी बार ऐसा होता है कि तैयारी कर ली है, सब पढ़ा लिया है, फिर भी चिंता होने लगती है, तो यूपीएससी फीवर को कैसे कम किया जाए?
तैयारी की दौरान मेरे साथ भी कई बार ऐसा हुआ, मुझे थका देखकर मां मुझे सोने को कहती थीं। वह हमेशा मुझे सफल होते हुए देखना चाहती हैं। उनके इस भरोसे ने मेरे आत्मविश्वास को बढ़ाने में मदद की। तैयारी के दौरान चिंता होना सामान्य है, लेकिन उससे सफलता नहीं मिलती। इसलिए हमेशा मोटिवेटिड रहें।
5. जो बच्चे 12वीं के तुरंत बाद से आईएएस की तैयारी करना शुरू कर देते हैं, उनकी स्ट्रैटेजी क्या होनी चाहिए?
मैंने 11वीं से ही आईएएस बनने का मन बना लिया था। रोज एक घंटे अखबार पढ़ती थी। इतिहास, भूगोल और पर्यावरण जैसे विषय यूपीएससी की लिए काफी महत्वपूर्ण होते हैं। इतिहास और भूगोल के लिए आप 12वीं के बाद लगातार पढ़ना शुरू कर सकते हैं। पर्यावरण के लिए आप फाइनल ईयर से तैयारी करें। इसमें पुरानी रिपोर्ट से आपको नए कॉन्सेप्ट क्लियर करने में मदद मिलेगी।
6. यूपीएससी के इंटरव्यू में अभ्यर्थी को क्या करना चाहिए?
डीटेल अप्लीकेशन फॉर्म में दी गई जानकारी से भी सवाल पूछे जाते हैं, इसका खास ध्यान रखें। ग्रेजुएशन की दौरान पढ़े गए विषयों से संबंधित टॉपिक्स के नोट्स बना लें। वैकल्पिक विषय, करंट अफेयर्स, आप आईएएस क्यों बनना चाहते हैं, आईएएस का मतलब क्या होता है, आपके अनुसार भारत में सिविल सेवा का क्या भविष्य है। इन सभी सवालों का जवाब आपको उंगलियों पर रेट होने चाहिए।
आईएएस ऑफिसर टीना डाबी प्रोफाइल
प्रोफाइल : टीना डाबी
सिविल सेवा परीक्षा-2015 टॉपर
रैंक : 1
रोल नंबर : 0256747
जन्म : भोपाल में
उम्र : 30 वर्ष
निवास : कालीबाड़ी, दिलली
मां : हेमाली डाबी
पिता : जसवंत डाबी
स्कूल : जीसस ऐंड मेरी, दिल्ली
कॉलेज : लेडी श्रीराम कॉलेज (पॉलिटिकल साइंस ऑनर्स)
सिविल सेवा में विषय : पॉलिटिकल साइंस
सिविल सेवा में प्रयास : प्रथम