SSC Paramilitary Forces Recruitment News बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स, सेंट्रल रिजर्व पुलिस फोर्स, असम राइफल्स, नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी सहित अर्धसैनिक बलों की भर्ती से वंचित 5210 मेरिट होल्डर से स्टाफ सेलेक्शन कमीशन (एसएससी) ने पल्ला झाड़ लिया है। मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, राजस्थान के युवा पैदल मार्च कर नागपुर से दिल्ली की ओर जा रहे हैं। वर्तमान में चयनित आवेदकों का दल आगरा पहुंच गया है, पर एसएससी के अफसरों ने साफ कर दिया है कि उनका काम केवल लिखित परीक्षा करवा कर मेरिट लिस्ट बनाने तक सीमित है। नियुक्ति आदेश जारी करना या न करना, यह सब केंद्र सरकार के हाथ में है।
एसएससी ने 21 मई 2018 को 54 हजार रिक्त पदों के लिए भर्ती प्रक्रिया शुरू की थी। चयन प्रक्रिया के दौरान ही पदों की संख्या बढ़ाकर 60 हजार से अधिक कर दी थी। 21 जून 2019 को मेरिट लिस्ट जारी हुई और 25 सितंबर तक फिजिकल टेस्ट हुआ। 21 जनवरी 2021 को लास्ट मेरिट जारी की। इस लिस्ट के अनुसार 55 हजार मेरिट होल्डरों को ही जॉइन करवाया। बाकी 5210 चयनित नियुक्ति के लिए चक्कर लगा रहे हैं।
नियुक्ति न मिलने से परेशान कई आवेदक नागपुर से दिल्ली के लिए पैदल ही चल पड़े हैं। शुरूआत में 40 आवेदक विरोध में सामने आए थे लेकिन अब इनकी संख्या 180 तक पहुंच गई है। अब यह आवेदक दिल्ली पहुंचकर गृह मंत्री से बात करेंगे। इन आवेदकों का नारा है कि वर्दी नहीं मिली तो मर जाएंगे, पर घर नहीं जाएंगे।
उत्तर प्रदेश पुलिस ने 180 चयनित आवेदकों के दल (28 महिलाएं भी शामिल) को पूछताछ लिए रोक लिया था। अब पुलिस ने इन युवाओं को अलग-अलग समय व रास्तों से 20 से 25 के समूह में निकलने की अनुमति दी है। यह दल रविवार को मथुरा की ओर निकल गया है।
आगरा में पुलिस ने रोका
नेतृत्वकर्ता विशाल लांडगे ने कहा कि आगरा में हमारी रैली को उत्तर प्रदेश पुलिस ने रोक लिया था, लेकिन हम हार नहीं मानेंगे। हमारी पैदल यात्रा जारी रहेगी हमने महाराष्ट्र, पश्चिम बंगाल, उड़ीसा, झारखंड, आसाम, गुजरात, मप्र के मंत्रियों से मुलाकात की लेकिन कोई नतीजा नहीं निकला है। जब तक हम लोगों को वर्दी नहीं मिलती है, हमारा आंदोलन जारी रहेगा।
एसएससी चेयरमैन एस. किशोर के सेक्शन 011-24361359 पर किसी ने कॉल रिसीव नहीं किया।
एसएसी सदस्य अशोक कुमार टूर पर थे इस कारण बात नहीं हो सकी।
सदस्य राजीव श्रीवास्तव को 011-24369672 पर कॉल किया लेकिन रिसीव नहीं हुआ।
जॉइंट सेक्रेटरी डीबी सिंह का कहना है कि इस मामले में ईडीपी डायरेक्टर से बात कीजिए
एमएल हिरवाल को 011-24361807 पर कई बार कॉल किया लेकिन बात नहीं हुई।
स्टाफ सेलेक्शन कमीशन के असिस्टेंट डायरेक्टर विवेक सिंह पैंकरा ने कहा कि भर्ती की सारी प्रक्रिया दिल्ली मुख्यालय से होती है। हम सिर्फ एक्जाम लेते हैं और डोजियर भेज देते हैं। इस भर्ती से जुड़ी सभी जानकारी दिल्ली मुख्यालय से ही मिल पाएंगी। उसका काम केवल लिखित परीक्षा करवाकर मेरिट लिस्ट बनाने का, नियुक्ति केंद्र सरकार के हाथ में है।
TOP 10 NIT In India: ये हैं भारत के टॉप 10 एनआईटी कॉलेज, देखें लिस्ट