SSC JHT 2019 Paper 1 Marks: कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने एसएससी जेएचटी पेपर 1 के अंक जारी कर दिए हैं। एसएससी जेएचटी पेपर 1 मार्क्स 2020 ऑफिशियल वेबसाइट https://ssc.nic.in/ पर उपलब्ध हैं। एसएससी जेएचटी पेपर 1 परीक्षा 2019 में उपस्थित हुए उम्मीदवार अपने एसएससी जेएचटी 2019 पेपर 1 मार्क्स एसएससी की ऑफिशियल वेबसाइट ssc.nic.in पर जाकर चेक कर सकते हैं।
एसएससी जेएचटी पेपर 1 परीक्षा 2020 26 नवंबर 2019 को देश भर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की गई थी। आयोग की रिपोर्ट के मुताबिक इस परीक्षा में कुल 12,359 उम्मीदवार उपस्थित हुए थे। जिसका रिजल्ट जनवरी 2020 में घोषित किया गया था। जिसमें कुल 1977 उम्मीदवारों को सफल किया गया था इसके बाद अब एसएससी जेएचटी पेपर 1 अंक जारी किए हैं। उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट या नीचे दिए गए लिंक पर जाकर अंक चेक कर सकते हैं।
एसएससी जेएचटी पेपर 1 परीक्षा सफल उम्मीदवारों को पेपर दो के लिए बुलाया जाएगा। उम्मीदवार अपने रजिस्ट्रेशन और पासवर्ड का उपयोग करके अपने अंक डाउनलोड कर सकते हैं। एसएससी जेएचटी पेपर 1 अंक 7 फरवरी से 6 मार्च 2020 तक ऑफिशियल वेबसाइट पर उपलब्ध रहेंगे।
एसएससी जेएचटी 2019 पेपर 1 अंक: ऐसे करें डाउनलोड
चरण 1. सबसे पहले उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट ssc.nic.in पर जाएं।
चरण 2. होमपेज पर उपलब्ध SSC JHT 2019 Paper 1 Marks लिंक पर क्लिक करें।
चरण 3. लिंक पर क्लिक करने पर नई विंडो खुलेगी, उसमें उम्मीदवार अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड डालकर लॉगिन करें।
चरण 4. आपके एसएससी जेएचटी पेपर 1 अंक स्क्रीन पर दिख जाएगें।
चरण 5. उम्मीदवार मार्क्स डाउनलोड कर लें और भविष्य के लिए प्रिंट आउट निकाल लें।
एसएससी जेएचटी पेपर 2 2020 डीएएफ फॉर्म 16 फरवरी 2020 से भरे जाएंगे। उम्मीदवारों को विस्तृत आवेदन पत्र को निर्धारित समय में भरना होगा। आयोग पेपर- II परीक्षा के आयोजन से पहले अपनी वेबसाइट पर एसएससी जेएचटी एडमिट 2020 जारी करेगा। हालांकि, जो उम्मीदवार अपने एसएससी जेएचटी एडमिट कार्ड 2020 को डाउनलोड करने में असमर्थ होंगे, वे संबंधित क्षेत्रीय कार्यालयों से तुरंत संपर्क कर सकते हैं।
SSC JHT 2019 Paper 1 Marks Download PDF