RRB NTPC News: रेलवे रिजल्ट में गड़बड़ियों को लेकर आंदोलन कर रहे छात्रों ने शुक्रवार को भारत बंद का ऐलान किया है। बिहार में राजद समेत सभी प्रमुख विपक्षी दलों ने बंद का समर्थन किया है। बिहार बंद के दौरान छात्रों को रोकने के लिए ढाई हजार पुलिसकर्मी रोड पर डेट रहे। आरआरबी-एनटीपीसी के परीक्षाफल में धांधली के आरोप में हजारों छात्रों ने बुधवार को गया रेलवे स्टेशन पर जमकर हंगामा किया। भभुआ-पटना इंटरसिटी एक्सप्रेस की एक बोगी सहित रेलवे लाइन पर खड़ी ट्रेनों की पांच बोगियों और एक इंजन में आग लगा दी थी।
रेलवे ने 3.50 लाख और छात्रों का रिजल्ट प्रकाशित करने का निर्णय लिया है। यही नहीं रेलवे ग्रुप डी के लिए दो की जगह एक परीक्षा लेगा। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से मुलाकात के बाद पूर्व उपमुख्यमंत्री व सांसद सुशील कुमार मोदी ने यह जानकारी दी। उन्होंने कहा एनटीपीसी के परिणाम एक छात्र-यूनिक रिजल्ट फार्मूले पर होगा। रेलमंत्री ने मोदी को भरोसा दिलाया कि सरकार छात्रों से सहमत है और उनकी मांग के अनुरूप ही निर्णय जल्द किया जाएगा। इसके पहले सुशील मोदी ने लाखों अभ्यर्थियों की परेशानी और उनकी मांगों से रेल मंत्री को विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने रेल मंत्री से आग्रह किया कि वन कैंडीडेट-वन रिजल्ट के सिद्धांत पर निर्णय किया जाना चाहिए।
छात्रों की मांगों के समर्थन में राजद और कांग्रेस एक मंच पर आ गए हैं। ऐसे में छात्रों के हित में महागठबंधन ने बिहार बंद को समर्थन किया। राजद प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह, कांग्रेस नेता राजेश राठौर, सीपीआई-एमएल नेता कुणाल, सीपीआई नेता रामनरेश पांडे और सीपीएम नेता अवधेश कुमार ने छात्रों के साथ रेलवे द्वारा अन्याय किए जाने की बात दोहराई।
आरआरबी एनटीपीसी परीक्षा को लेकर जारी छात्रों के आंदोलन के बीच माओवादियों के बंद के कारण कई ट्रेनों के परिचालन में बदलाव हुआ। पूर्व मध्य रेल के धनबाद मंडल में चिचाकी स्टेशन के पास ट्रैक पर किए गए ब्लास्ट के कारण नेताजी सुभाष चंद्र बोस जंक्शन गोमो-गया ग्रैंडकॉड रेलखंड पर 27 जनवरी की रात 12:35 बजे से ट्रेनों का परिचालन स्थगित कर दिया गया था। इस वजह से कई ट्रेनों के परिचालन में बदलाव किया गया है। इस कड़ी में कुछ ट्रेनों को नियंत्रित कर चलाया गया।