Republic Day 26 जनवरी की परेड की तैयारी जोरों पर चल रही है। भारत इस वर्ष 71वां गणतंत्र दिवस मनाएगा। इस अवसर पर रक्षा राज्य मंत्री श्रीपद येशो नाईक ने राजधानी के करियप्पा परेड ग्राउंड में एनसीसी कैडेट के गणतंत्र दिवस शिविर का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने कैडेट्स की प्रशंसा करते हुए एनसीसी को युवाओं का पथ-प्रदर्शक भी बताया।
रक्षा मंत्रालय के मुताबिक इस बार एनसीसी के परेड शिविर में देश के कुल 28 राज्यों और 9 केंद्रशासित प्रदेशों से चुने हुए कुल 2 हजार 155 कैडेट शामिल हुए हैं। इसमें 732 लड़कियां भी भाग ले रही हैं। इसके अलावा एनसीसी युवा आदान-प्रदान कार्यक्रम के अंतर्गत कुल दस मित्र देशों से आए 115 विदेशी कैडेट भी इस वर्ष शिविर में भाग ले रहे हैं।
गार्ड ऑफ ऑनर का सम्मान
रक्षा राज्य मंत्री के शिविर में पहुंचने पर एनसीसी के कैडेटों द्वारा उन्हें सशस्त्र सेनाओं का त्रिस्तरीय गार्ड ऑफ ऑनर का सम्मान दिया गया और एनसीसी के बैंड की मधुर धुन भी बजाई गई। इसके बाद उन्होंने एनसीसी कैडेटों के द्वारा तैयार किए गए फ्लैग एरिया का निरीक्षण किया।
जहां सामाजिक जागरूकता संबंधी विषयों एवं विभिन्न सांस्कृतिक क्रियाक्लापों पर आधारित चित्र प्रदर्शित किए गए थे। कैडटों ने रक्षा राज्य मंत्री को अपने-अपने निदेशालयों की राष्ट्रीय अखंडता और विकास थीम के बारे में जानकारी दी। इसके बाद उन्होंने हॉल ऑफ फेम का दौरा किया।
जिसमें एनसीसी के तीनों अंगों को गौरवांवित करने वाले पूर्व छात्रों के फोटो के संग्रह, मॉडल एवं एनसीसी की अन्य प्ररेणादायक उपलब्धियां शामिल थीं। कैडेट ने सभागार में देश की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत को प्रदर्शित करने वाले समूह एवं बैले नृत्य का मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया।