RBSE Rajasthan Board 12th result Declared: राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के कक्षा 12वीं साइंस एवं कॉमर्स के नतीजे 18 मई यानि गुरुवार को देर शाम जारी कर दिये गये। परीक्षा में उपस्थित होने वाले सभी विद्यार्थी अपना रिजल्ट https://rajeduboard.rajasthan.gov.in/ और rajresults.nic.in पर देख सकते हैं।
आपको बता दें कि राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के प्रशासक सीआर मीणा ने राजस्थान बोर्ड कक्षा 12वीं साइंस और कॉमर्स रिजल्ट की घोषणा की। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक आरएसबीई कक्षा 12वीं आर्ट्स का रिजल्ट जल्द ही जारी किया जायेगा। साइंस और कॉमर्स रिजल्ट की घोषणा के बाद अब आर्ट्स के छात्रों को अपने रिजल्ट का इंतजार है।
राजस्थान बोर्ड द्वारा कक्षा 12वीं की परीक्षाएं बीते 9 मार्च से लेकर 12 मार्च तक आयोजित की गई थी। इस वर्ष राजस्थान बोर्ड 12वीं साइंस का कुल पास प्रतिशत 97.19 हैं। वहीं कॉमर्स स्ट्रीम में विद्यार्थियों का पास प्रतिशत 96.60 प्रतिशत रहा है। दोनों संकाय में सप्लीमेंट्री के लिए छात्रों की लिस्ट भी जारी कर दी गई है। जानकारी के मुताबिक साइंस स्ट्रीम में करीब 69 छात्रों और कॉमर्स स्ट्रीम में कुल 101 छात्रों को सप्लीमेंट्री के दायरे में रखा गया है।
राजस्थान बोर्ड 12वीं साइंस, कॉमर्स रिजल्ट 2023 पास प्रतिशत
RSBE कक्षा 12वीं साइंस का पास प्रतिशत: 97.19%
RSBE कक्षा 12वीं कॉमर्स का पास प्रतिशत: 96.60%
RBSE 12वीं साइंस, कॉमर्स रिजल्ट 2023
राजस्थान बोर्ड कक्षा 12वीं साइंस, कॉमर्स का रिजल्ट जारी हो चुका है। अगर बात जिला वार परिणाम की करें तो कॉमर्स स्ट्रीम में सवाई माधोपुर जिला ने 100 प्रतिशत रिजल्ट के साथ राज्य में प्रथम स्थान हासिल किया है। वहीं अगर बात साइंस स्ट्रीम की करें तो विज्ञान का पास प्रतिशत 97.19 % रहा।
RBSE 12वीं रिजल्ट साइंस कॉमर्स 2023: कैसे चेक करें परिणाम
आधिकारिक वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in पर जाएं
होमपेज पर, "परीक्षा परिणाम - 2023" पर क्लिक करें
इसके बाद रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें
अपना लॉगिन विवरण दर्ज करें और लॉगिन करें।
अपना रिजल्ट चेक करें और डाउनलोड करें।
आपको बता दें कि राजस्थान बोर्ड द्वारा कुल 6081 सेंटरों पर परीक्षा का आयोजन किया गया था। राजस्थान बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार कक्षा 10वीं और 12वीं के लिए कुल 21,12,206 बच्चें परीक्षा के लिए उपस्थित हुए थे। इनमें से करीब 10,31, 072 छात्र ने कक्षा 12वीं की परीक्षा में शामिल हुए थे।
RBSE 12वीं साइंस रिजल्ट 2023 आंकड़ें
- परीक्षा में शामिल कुल छात्रों की संख्या: 2,32,005
- ओवरऑल पास प्रतिशत: 97.19%
- निजी छात्रों के लिए पास प्रतिशत: 51.73%
- लड़कियों के लिए पास प्रतिशत: 97.39%
- लड़कों के लिए पास प्रतिशत: 94.72%
- फर्स्ट डिवीजन पाने वाले छात्रों की संख्या: 28766
- सेकेंड डिवीजन पाने वाले छात्रों की संख्या: 50752
- थर्ड डिवीजन पाने वाले छात्रों की संख्या: 387
RBSE 12वीं कॉमर्स रिजल्ट 2023 आंकड़ें
- परीक्षा में शामिल कुल छात्रों की संख्या: 29,030
- कुल पास प्रतिशत: 96.60%
- नियमित छात्रों के लिए पास प्रतिशत: 96.94%
- निजी छात्रों के लिए पास प्रतिशत: 46.07%
- लड़कियों के लिए पास प्रतिशत: 98.01%
- लड़कों के लिए पास प्रतिशत: 95.85%
- फर्स्ट डिवीजन पाने वाले छात्रों की संख्या: 1743
- सेकेंड डिवीजन पाने वाले छात्रों की संख्या: 9252
- थर्ड डिवीजन पाने वाले छात्रों की संख्या: 1741
RBSE 12वीं रिजल्ट 2023 री-चेकिंग के लिए आवेदन
राजस्थान बोर्ड ऑप सेकेंडरी एजुकेशन की ओर से कक्षा 12वीं साइंस एवं कॉमर्स रिजल्ट जारी कर दिए गये हैं। रिआपको बता दें कि जो छात्र अपने रिजल्ट और अंकों से संतुष्ट नहीं हैं वे 12वीं मार्कशीट री-चेकिंग के लिए आवेदन कर सकते हैं। री-चेकिंग के लिए आवेदन संबंधी जानकारी जल्द ही जारी की जायेगी। अंकों की री-चेकिंग के लिए छात्रों को भुगतान शुल्क देना होगा। हालांकि यहां ध्यान देने वाली बात यह है कि एक बार री-चेकिंग के लिए आवेदन करने और री-चेकिंग किये जाने के बाद अंकों को अंतिम माना जायेगा।