Jharkhand Ranchi CLAT Entrance Exam Latest News मेडिकल और इंजीनियरिंग संस्थानों में एडमिशन के लिए अब तक झारखंड सरकार द्वारा 10वीं पास आउट बच्चों को तैयारी कराई जाती थी, लेकिन अब इस साल नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी में भी एडमिशन के लिए होने वाले एंट्रेंस एग्जाम क्लैट का भी तैयारी कराई जाएगी। मेडिकल, इंजीनियरिंग और क्लैट के लिए कुल 6141 छात्रों ने आवेदन जमा किए हैं। इनमें सबसे अधिक इंजीनियरिंग के लिए 2480 छात्रों ने आवेदन जमा किए हैं। वहीं मेडिकल के लिए 2338 और क्लैट के लिए 1323 स्टूडेंट्स ने आवेदन जमा किए हैं। इन छात्रों में 300 का चयन कर सरकार द्वारा जिला स्कूल में संचालित आकांक्षा के माध्यम एंट्रेंस की तैयारी कराई जाएगी। यह पूरी तरह से नि:शुल्क है और आवासीय सुविधा भी दी जाएगी। आकांक्षा कोचिंग में एडमिशन के लिए भी एंट्रेंस टेस्ट हाेगा। आरडीडीई सह डीईओ अरविंद विजय बिलुंग ने आवेदन करने वाले बच्चों को तैयार करने के लिए कई निर्देश दिए गए हैं।
सरकारी स्कूल के लिए निर्देश
हाईस्कूलों में जीव विज्ञान, फिजिक्स और रसायन विज्ञान की स्पेशल क्लास आवेदन देने वाले बच्चों के लिए चलेगी। शिक्षक छात्रों को प्रेरित करेंगे।
किसी स्कूल का स्टूडेंट आवास के समीप के स्कूल में कक्षाएं कर सकता है।
प्रत्येक सप्ताह छात्रों के लिए शनिवार के दिन 1 घंटे का ग्रुप डिस्कशन होगा।
9वीं और 11वीं की परीक्षा से संबंधित स्कूल में होने की स्थिति में बगल के स्कूल में विशेष कक्षाएं चलाई जाएं, जहां केंद्र नहीं हैं।
काउंसिलिंग के लिए एक्सपर्ट पैनल
आरडीडीई सह डीईओ अरविंद विजय बिलुंग के निर्देश पर मेडिकल, इंजीनियरिंग और क्लैट के लिए विषय विशेषज्ञों का पैनल तैयार किया गया है। यह पैनल हर कार्य दिवस पर दो घंटे सुबह 9.30 से 11.30 बजे तक काउंसिलिंग के लिए फोन पर उपलब्ध रहेगा।
आठ विषयों का एक्सपर्ट पैनल तैयार किया गया है। इसमें भौतिकी, रसायन विज्ञान, गणित, जीव विज्ञान, अंग्रेजी, जेनरल नॉलेज, जेनरल स्टडी और मेटल एबिलिटी शामिल हैं। विषय विशेषज्ञों की लिस्ट और मोबाइल नंबर सभी स्कूलों को भेज दिए गए हैं।