Rajasthan Police Constable Paper Leak Latest News राजस्थान पुलिस मुख्यालय द्वारा आयोजित कांस्टेबल भर्ती परीक्षा का पेपर 14 मई को लीक होने के बाद रद्द कर दिया गया। राजस्थान कांस्टेबल भर्ती परीक्षा का पेपर लीक होने का मामला सामने आन के बाद, राजस्थान पुलिस ने इस मामले से जुड़े 8 लोगों को गिरफ्तार भी किया है। राजस्थान कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 13 से 16 मई तक प्रदेश के 32 जिलों के 470 सेंटर्स पर आयोजित की जानी थी। लेकिन 14 मई की दूसरी पारी का पेपर परीक्षा से सवा घंटे पहले ही सोशल मीडिया पर वायरल होकर एसओजी के पास पहुंच गया।
एसओजी ने अपने पास आए पेपर के फोटो के आधार पर तुरंत परीक्षा केंद्र चिह्नित कर लिया। वहां के सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच कर झोटवाड़ा स्थित दिवाकर पब्लिक स्कूल के सेंटर अधीक्षक, सहायक अधीक्षक, परीक्षा कराने वाली कंपनी के प्रतिनिधि व स्ट्रांग रूम प्रभारी एएसआई से एसओजी पूछताछ कर रही है। एक आरोपी फरार है, जिसे पकड़ने के लिए दबिश दी जा रही है। इस संबंध में एसओजी के इंस्पेक्टर की तरफ से एसओजी थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है।
एटीएस-एसओजी के एडीजी अशोक राठौड़ ने बताया, 14 मई को दोपहर में इंस्पेक्टर मोहनलाल पोसवाल को सूचना मिली कि दूसरी पारी का पेपर लीक हो गया। मुखबिर ने इंस्पेक्टर के मोबाइल पर 33 पेज का पेपर भेज दिया। इसमें 7 पेज पर बाल पेन से आंसर लिखे हुए थे। बाकी 26 पेज पर गोले किए हुए थे। पेपर की सिरीज भी मिटाने की कोशिश की गई थी।
एसओजी टीमें तुरंत ही पुलिस मुख्यालय पहुंचीं और परीक्षा कराने वाली कंपनी के प्रतिनिधियों से बात कर पेपर की सीरीज की जांच करवाई। इसमें सामने आया कि इस सीरीज का पेपर श्रीगंगानगर के गर्ल्स सीनियर सेकंडरी स्कूल, महावीर लॉ कॉलेज मानसरोवर, भारत लॉ कॉलेज सीकर रोड व दिवाकर पब्लिक स्कूल झोटवाड़ा में गया है। तब एसओजी की अलग-अलग टीमें चारों सेंटरों पर पहुंची।