RRB Recruitment 2018: रेलवे द्वारा आयोजित ग्रुप सी (RRB Group C ALP & Technician) की भर्ती परीक्षा शुरू हो गई है। ये परीक्षा 9 अगस्त से 31 अगस्त तक देश के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जाएगी। चलेगी। इस भर्ती परीक्षा के लिए रेलवे ने काफी इंतजाम किए है। दरअसल भारतीय रेलवे ने परीक्षार्थियों की सुविधा के लिए 8 ट्रेने चलाई है। इसके अलावा 2 स्पेशल ट्रेनों को भी परीक्षार्थियों के लिए चलाया जा रहा है। अगर आप आरआरबी ग्रुप सी परीक्षा देने जा रहे है तो इन ट्रेनों में सफर कर सकते है।
आपको बता दें कि आरआरबी ग्रुप सी (RRB Group C ALP & Technician) भर्ती परीक्षा के लिए 47 लाख से ज्यादा उम्मीदवारों ने आवेदन किया था। इतनी भारी संख्या में आवेदन मिलने के बाद रेलवे ने परीक्षार्थियों की सुविधा के लिए स्पेशल ट्रेने चलाने का फैसला किया। बता दें कि देश के कई राज्यों के शहरों में ग्रुप सी की परीक्षा आयोजित की जा रही है। इस परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवारों को अपने शहर से 200 से लेकर 2000 किलोमीटर की दूरी तक के परीक्षा केंद्र आवंटित किए गये है। परीक्षा केंद्र की इतनी ज्यादा दूरी होने की वजह से उम्मीदवारों को किसी तरह की असुविधा नही हो इसलिए स्पेशल ट्रेने चलाई जा रही है।
ये ट्रेने चलाई जा रही है- पटना-इंदौर, दानापुर-सिकंदराबाद, दरबंगा-भुवनेश्वर, मुजफ्फरपुर-सिकंदराबाद, मुजफ्फरपुर-भुवनेश्वर, बरौनी-सिकंदराबाद, दानापुर-सिकंदराबाद-पटना के बीच ये ट्रेने चलाई जा रही है। इसके अलावा विशेष ट्रेनों में इंदौर-पटना परीक्षा विशेष ट्रेन आज रात 8.30 बजे इंदौर से चलेगी और कल शाम 7.30 बजे पटना पहुंचेगी। वहीं, गाड़ी संख्या 05290 सिकंदराबाद-मुजफ्फरपुर ट्रेन शुक्रवार को रात 9 बजे सिकंदाराबाद से रवाना होकर रविवार दोपहर दो बजे मुजफ्फरपुर पहुंचेगी।
आपको बता दें कि ग्रुप सी की भर्ती असिस्टेंट लोको पायलट और तकनीशियन के 26,502 पदों पर निकाली गई थी लेकिन अब पदों की संख्या बढ़ाकर 60,000 कर दी गई है। इस परीक्षा के लिए करीब 47.56 लाख उम्मीदवारों ने आवेदन किया है।