Nirmala Sitharaman on Online Education: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने रविवार को 20 लाख करोड़ के आर्थिक पॅकेज की पांचवी किस्त जारी की, जिसमें उन्होंने ऑनलाइन एजुकेशन के लिए भी अलग से आर्थिक पैकेज जोड़ा है। फाइनेंस मिनिस्टर निर्मला सीतारमण की इस घोषणा में शिक्षा और स्वास्थ्य को शामिल किया गया। स्वास्थ्य क्षेत्र के लिए 15 हजार करोड़ रुपए दिए गए। साथ ही शिक्षा क्षेत्र में ऑनलाइन एजुकेशन को बढ़ावा देने के लिए स्वयंप्रभा डीटीएच चैनल में 12 नए चैनल जोड़ने का ऐलान किया।
ई-विद्या कार्यक्रम लॉन्च
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि फ़ोकस होने के लिए प्रौद्योगिकी-संचालित शिक्षा- डिजिटल / ऑनलाइन शिक्षा के लिए मल्टी-मोड एक्सेस के लिए PM eVIDYa कार्यक्रम तुरंत लॉन्च किया जाना चाहिए। शीर्ष 100 विश्वविद्यालयों को 30 मई 2020 तक स्वचालित रूप से ऑनलाइन पाठ्यक्रम शुरू करने की अनुमति होगी। निर्मला सीतारमण ने कहा कि COVID19 के दौरान ऑनलाइन शिक्षा को ध्यान में रख कर स्वयंवर प्रभा डीटीएच चैनलों का समर्थन करने और उन लोगों तक पहुंचने के लिए शुरू किया गया, जिनके पास इंटरनेट तक पहुंच नहीं है; अब 12 चैनलों को जोड़ा जाएगा।
स्वयंवर प्रभा डीटीएच चैनलों में जो 12 नए चैनल जोड़े
वित्त मंत्री ने बताया कि एचआरडी मंत्रालय ने ऑनलाइन शिक्षा की तैयारियां की हुई हैं। ऑनलाइन शिक्षा में लगातार भारत के बढ़ते कदम को देखते हुए ऑनलाइन क्लास में 200 नई बुक्स को शामिल किया गया है। एजुकेशन सेक्टर में रिफॉर्म का ऐलान करते हुए वित्त मंत्री ने कहा कि स्वयंवर प्रभा डीटीएच चैनलों में जो 12 नए चैनल जोड़े जा रहे हैं, उसमें हर क्लास के लिए एक अलग चैनल निर्धारित किया गया है। इसके है हमने 100 विश्वविद्यालय को ऑनलाइन कोर्स की भी अनुमति दी है।
ऐसे होगी ऑनलाइन टीवी पर पढ़ाई
वित्त मंत्री सीतारमण ने बताया कि पहले से ही 3 चैनल डीटीएच चैनल स्वयं प्रभा के साथ डायरेक्ट टेलीकास्ट होते हैं, अब इसमें जो 12 नए चैनल जोड़े गये हैं, उनपर क्लास के माध्यम से हर क्लास के लिए अलग अलग प्रोग्राम निर्धारित किया गया है, जिसमें कक्षा पहली से कक्षा 12वीं तक एक छात्रों को टीवी के माध्यम से ऑनलाइन पढ़ाई कराई जाएगी। इसका सबसे ज्यादा फायदा ग्रामीण इलाकों को मिलेगा।