NEET UF Final Answer Key 2023 OUT: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने अंडरग्रेजुएट मेडिकल कोर्स में प्रवेश प्राप्त करने के लिए आयोजित होने वाली नीट यूजी 2023 प्रवेश परीक्षा अंतिम उत्तर कुंजी जारी कर दी है। नीट यूजी 2023 की परीक्षा में उपस्थित उम्मीदवार नीट एनटीए की आधिकारिक वेबसाइट neet.nta.nic.in से आंसर की पीडीएफ डाउनलोड कर सकते हैं।
नीट यूजी परीक्षा में 20 लाख उम्मीदवार
आयोजित हुई नीट यूजी 2023 परीक्षा के लिए इस साल कुल 20,87,462 उम्मीदवारों ने पंजीकरण किया था। जिसमें से कुल 20,38,596 उम्मीदवार परीक्षा में शामिल हुए थे। बता दें कि इसमें से कुल 11,45,976 उम्मीदवार ही परीक्षा क्वालीफाई कर पाएं है।
क्वालीफाई करने वाले 11 लाख से अधिक उम्मीदवारों कुछ ऐसे छात्र भी हैं, जिन्होंने 720 में से 720 अंक प्राप्त कर अखिल भारतीय रैंक 1 प्राप्त की है। बात कर रहे हैं प्रबंजन जे की जो तमिलनाडु से हैं और उन्होंने एनटीए 720 स्कोर प्राप्त कर पहली रैंक हासिल की वहीं बोरा वरुण चक्रवर्ती ने भी एनटीए 720 स्कोर प्राप्त कर पहली रैंक प्राप्त की है। वहीं तीसरा और चौथा स्थान क्रमशः तमिलनाडु के कौस्तव बाउरी (716 स्कोर) और पंजाब के प्रबंजल अग्रवाल (715 स्कोर) ने प्राप्त किया।
नीट यूजी 2023 अंतिम उत्तर कुंजी डाउनलोड करने के आसान चरण (Steps to Download NEET UG 2023 Final Answer Key)
चरण 1 - एनटीए नीट आंसर की 2023 डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवार एनटीए नीट की आधिकारिक वेबसाइट neet.nta.nic.in पर जाएं।
चरण 2 - होम पेज पर,'नीट यूजी फाइनल आंसर 2023' का डाउनलोड लिंक दिखाई देगा, उस लिंक पर क्लिक करें।
चरण 3 - आवश्यक लॉगिन क्रेडेंशियल जैसे - आवेदन संख्या, जन्म तिथि और सुरक्षा पिन दर्ज करें।
चरण 4 - विवरण दर्ज करने के बाद सबमिट के बटन पर क्लिक करें।
चरण 5 - अब, नीट यूजी उत्तर कुंजी 2023 आपकी स्क्रीन पर प्रदर्शित होगी।
चरण 6 - स्कोर को क्रॉस-चेक करने के लिए उत्तर कुंजी और प्रतिक्रिया पत्रक का मिलान करें
और भविष्य के संदर्भ के लिए नीट फाइनल आंसर की डाउनलोड करें।
नीट यूजी 2023
नीट यूजी परीक्षा का आयोजन 7 मई को किया गया था। जिसका रिजल्ट 13 मई 2023 को जारी किया गया। परीक्षा रिजल्ट जारी करने के बाद एनटीए ने नीट यूजी 2023 की अंतिम उत्तर कुंजी भी जारी कर दी है।
नीट यूजी परीक्षा 2023 राष्ट्रीय स्तर की परीक्षा है। जिसके लिए हर साल लाखों उम्मीदवार आवेदन करते है। इस साल परीक्षा में 20 लाख से अधिक उम्मीदवार शामिल हुए थे। परीक्षा को सफल बनाने के लिए भारत के 499 शहरों में 4097 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे साथ ही भारत के बाहर 14 शहरों में परीक्षा केंद्र बनाए गए थे।