JAC 12th Arts Commerce Result 2023: झारखंड बोर्ड 12वीं आर्ट्स-कॉमर्स रिजल्ट घोषित, पास प्रतिशत, टॉपर्स लिस्ट

Jharkhand JAC 12th Arts Commerce Result 2023: लंबे समय से झारखंड बोर्ड कक्षा 12वीं आर्ट्स और कॉमर्स रिजल्ट 2023 का इंतजार कर रहे छात्रों का इंतजार अब खत्म हुआ। झारखंड एकेडमिक काउंसिल द्वारा कक्षा 12वीं आर्ट्स और कॉमर्स रिजल्ट 2023 आज यानी 30 मई 2023 को जारी दोपहर 3:30 बजे अनिल कुमार महतो द्वारा प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरियो घोषित किया गया है। छात्र अपना रिजल्ट jac.jharkhand.gov.in पर चेक कर सकते हैं।

झारखंड बोर्ड 12वीं आर्ट्स और कॉमर्स रिजल्ट 2023 घोषित, पास प्रतिशत, टॉपर्स लिस्ट और मार्कशीट लिंक

कक्षा 12वीं आर्ट्स कॉमर्स बोर्ड परीक्षा में शामिल हुए 2 लाख से अधिक उम्मीदवार अपना रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट से रोल नंबर और जन्मतिथि के माध्यम से अपना रिजल्ट डाउनलोड कर सकते है। ऑनलाइन के अलावा उम्मीदवार एसएमएस के माध्यम से भी अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं। ऑनलाइन रिजल्ट चेक करने में होते विलंब और इंटरनेट की कनेक्टिविटी कम होने की स्थिति में उम्मीदवारों के लिए एसएमएस सेवा उपलब्ध करवाई गई है। जिसके आसान चरण लेख में नीचे दिए गए हैं।

बता दें की झारखंड कक्षा 12वीं साइंस स्ट्रीम का रिजल्ट 23 मई 2023 को जारी किया गया था। जिसमें छात्रों का कुल पास प्रतिशत 81.45 फीसदी था और आज आर्ट्स कॉमर्स विषय के रिजल्ट की घोषणा भी कर दी गई है, आइए जाने इस साल छात्रों का रिजल्ट कैसा रहा है।

जेएसी कक्षा 12वीं आर्ट्स और कॉमर्स स्ट्रीम का रिजल्ट

परीक्षा में उपस्थित छात्रों की कुल संख्या: 2,25,946
पास होने वाले छात्रों की कुल संख्या: 2,16,851
आर्ट्स स्ट्रीम का कुल पास प्रतिशत: 95.97 प्रतिशत
कॉमर्स स्ट्रीम का कुल पास प्रतिशत - 88.60 प्रतिशत

डिविजन के अनुसार पास होने वाले छात्रों का प्रतिशत

प्रथम श्रेणी: 44.75 प्रतिशत
द्वितीय श्रेणी: 52.12 प्रतिशत
थर्ड डिवीजन: 3.13 प्रतिशत

JAC 12th Arts 2023 Result Direct Link

JAC 12th Commerce Result 2023 Direct Link

कैसा रहा कक्षा 12वीं आर्ट्स स्ट्रीम का रिजल्ट

झारखंड कक्षा 12वीं आर्ट्स का कुल पास प्रतिशत 95.97 प्रतिशत है। इस साल का पास प्रतिशत पिछले साल की तुलना में कम रहा है। झारखंड कक्षा 12वीं रिजल्ट 2022 में छात्रों ने अच्छा प्रदर्शन किया था, जिसमें वर्ष 2022 में छात्रों का कुल पास प्रतिशत 97.42 फीसदी का था।

कैसा रहा कक्षा 12वीं कॉमर्स स्ट्रीम का रिजल्ट

झारखंड बोर्ड 12वीं कॉमर्स स्ट्रीम में पास प्रतिशत 88.60 प्रतिशत है। पिछले साल की तुलना में इस साल का पास प्रतिशत कम हुआ है। झारखंड कक्षा 12वीं कॉमर्स स्ट्रीम के छात्रों ने अच्छा प्रदर्शन करते हुए 92.74 फीसदी का कुल पास प्रतिशत रहा था।

झारखंड 12वीं आर्ट्स रिजल्ट 2023 टॉपर्स लिस्ट

रैंक 1 - कशिश परवीन (469 अंक)
रैंक 2 - दीक्षा साहू (465 अंक)
रैंक 3 - सुधांशु कुमार (464 अंक)

झारखंड 12वीं कॉमर्स रिजल्ट 2023 टॉपर्स लिस्ट

रंक 1 - सृष्टि कुमारी (480 अंक)
रैंक 2 - महविश परवीन (479 अंक)
रैंक 3 - रिया कुमारी, प्रियंका कुमारी, रिया केशरी, श्रुति कुमारी (475 अंक)

जेएसी 12वीं आर्ट्स कॉमर्स रिजल्ट 2023 कैसे करें डाउनलोड

चरण 1 - जेएसी कक्षा 12वीं आर्ट्स और कॉमर्स की मार्कशीट डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट jacresults.com पर जाएं
चरण 2 - उम्मीदवारों को वेबसाइट पर "वार्षिक इंटरमीडिएट कला परीक्षा 2023 परिणाम" या "वार्षिक इंटरमीडिएट वाणिज्य परीक्षा परिणाम 2023" का लिंक दिखाई देगा, जिस पर आपको क्लिक करना है।
चरण 3 - आपकी स्क्रीन पर खुले नए पेज पर आपको अपना परीक्षा रोल कोड के स्थान पर अपना रोल नंबर भरना है जो आपके एडमिट कार्ड में किया गया है और जन्मतिथि को दर्ज करना है।
चरण 4 - JAC 12वीं कला परिणाम 2023 मार्कशीट और JAC 12वीं वाणिज्य परिणाम 2023 मार्कशीट आपकी स्क्रीन पर दिखाई देगा।
चरण 5 - उम्मीदवार मार्कशीट में दी गई सारी जानकारी चेक करें और उसका प्रिंट आउट लें।

SMS से कैसे करें झारखंड 12वीं रिजल्ट 2023 डाउनलोड?

- SMS के जरिए रिजल्ट प्राप्त करने के लिए उम्मीदवारों को मोबाइल फोन ने एसएमएस सेक्शन में जाएं।
- अब, छात्र एक एसएमएस टाइप करें, जिसमें उन्हें 'RESULTJAV12(स्पेस) रोल नंबर लिखना है।
- टाइप किए गए इस एसएमएस को छात्र 56263 पर भेजना है।

- एसएमएस भेजने के कुछ समय के भीतर ही आपका रिजल्ट आपके फोन पर आ जाएगा। जिसमें छात्रों को कुल अंक में से प्राप्त अंकों की जानकारी के साथ पासिंग स्टेटस की जानकारी मिलेगी।

For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

English summary
Jharkhand JAC 12th Arts Commerce Result 2023: The wait for the students waiting for the Jharkhand Board Class 12th Arts and Commerce Result 2023 for a long time is over now. Jharkhand Academic Council has been released Class 12th Arts & Commerce Result 2023 today i.e. May 30, 2023 at 3:30 PM.
--Or--
Select a Field of Study
Select a Course
Select UPSC Exam
Select IBPS Exam
Select Entrance Exam
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
Gender
Select your Gender
  • Male
  • Female
  • Others
Age
Select your Age Range
  • Under 18
  • 18 to 25
  • 26 to 35
  • 36 to 45
  • 45 to 55
  • 55+