JEE Advanced 2018 के नतीजे रविवार (10 जून) को घोषित किए जा चुके है। आपको बता दें कि देश के उच्च तकनीकि शिक्षा केंद्रों (आईआईटी और एनआईटी) में प्रवेश के लिए जेईई मेन और एडवांस परीक्षा का आयोजन हर साल सीबीएसई द्वारा किया जाता है। इस साल जेईई एडवांस परीक्षा में 155158 उम्मीदवारों ने भाग लिया था जिसमें से 18138 उम्मीदवारों को सफलता मिली है।
इस साल जेईई एडवांस में पंचकुला रिजन के प्रणव गोयल ने पहला स्थान प्राप्त किया है। प्रणव को 360 में से 337 अंक हासिल हुए है। वहीं फीमेल टॉपर में मीनल परख रही जिन्होंने आल इंडिया में 6ठी रैंक हासिल की है। मीनल ने 360 में से 318 अंक हासिल किए है। अगर आप जेईई एडवांस का रिजल्ट देखना चाहते है तो ऑफिसियल वेबसाइट https://results.jeeadv.ac.in पर जाकर देख सकते है।
काउंसिंलिंग-
आपको बता दें कि रिजल्ट होने के बाद अब जल्द ही एडमिशन प्रक्रिया और काउंसलिंग शुरू होगी। जेईई में एडमिशन की प्रक्रिया के तौर पर सबसे पहले ज्वाइंट सीट एलोकेशन अथॉरिटी (जोसा) की ओर से पहले रजिस्ट्रेशन और च्वाइस फिलिंग की प्रक्रिया शुरू की जाती है। इस साल ये प्रक्रिया 15 जून 2018 से शुरू होगी। वहीं आर्किटेक्चर एप्टिट्यूड टेस्ट देने वाले उम्मीदवार 18 जून से पहले अपने ऑप्शन भर सकते है। च्वाइस फिलिंग 15 जून से होकर 25 जून तक चलेगी।
सीटों का आवंटन-
अभी हाल ही में जेईई के चैयरमेन प्रोफेसर शलभ ने बताया है कि ज्वाइंट सीट एलोकेशन अथॉरिटी (जोसा) 27 जून को शुरूआती सीट के आवंटन का ऐलान करेगा। वहीं उम्मीदवारों को काउंसिलिंग की प्रक्रिया समझाने के लिए बोर्ड की तरफ से 19 जून और 24 जून 2018 को दो मॉक अलॉटमेंट का आयोजन किया जाएगा। उम्मीदवार 25 जून तक अपने ऑप्शन में बदलाव और सुधार कर सकते है। रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख 25 जून 2018 है। इसके अलावा सातवें राउंड की सीट के लिए आवंटन का ऐलान 18 जुलाई को किया जाएगा।