जिन लोगों ने अभी हाल ही में निकली रेलवे भर्ती परीक्षा के लिए आवेदन किया है उन लोगों के लिए खुशखबरी है। जी हाँ रेलवे के जिन 90 हजार पदों पर वैकेंसी निकाली गई थी सरकार ने अब उनकी संख्या बढ़ाकर 1 लाख 10 हजार कर दी है। अगर आपने भी इन पदों के लिए आवेदन किया है तो अब आपके पास ज्यादा मौके होंगे इन पदों पर जॉब पाने के।
ये भी पढ़ें- वेडिंग प्लानर: उभरता हुआ सबसे आसान करियर विकल्प
आपको बता दें कि बढ़े हुए पदों की संख्या की जानकारी खुद केंद्रीय रेल मंत्री पीयूष गोयल ने ट्वीट करके दी है। रेल मंत्री ने ट्वीट में लिखा की रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) और रेलवे सुरक्षा स्पेशल बल (आरपीएसएफ) में 9,500 नौकरियां निकाली जाएंगी। वहीं 10,000 नौकरियां एल-1 और एल-2 कैटेगरी में निकाली जाएंगी।
बताया जा रहा है कि पदों की संख्या में बढ़ोतरी का कारण यात्रा सुरक्षा में सुधार, डीरेलमेंट, विद्युतीकरण और नई तकनीक के द्वारा भारतीय रेलवे का आधुनिकीकरण में किए गए बदलावों के बाद ये फैसला लिया गया है। बता दें कि सबसे पहले रेलवे के 90 हजार पदों की घोषणा की गई थी।
इन 90 हजार पदों में लोको पायलट और तकनीशियनों के साथ ही निचले स्तर के पद भरे जाने थे। इन पदों के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता 10वीं पास मांगी गई थी। लेकिन बाद में रेल मंत्री ने ट्वीट करके जानकारी दी की इन 90 पदों के अलावा 9,500 पदों पर रेलवे सुरक्षा बल की भर्ती जल्द ही की जाएगी। लेकिन अब नए ट्वीट में बताया जा रहा है कि 10,000 नौकरियां एल-1 और एल-2 कैटेगरी में भी निकाली जाएगी।
इस प्रकार रेलवे भर्ती के पदों की संख्या 90 हजार से बढ़कर 1 लाख 10 हजार के आसपास हो गई है। बताया जा रहा है कि बढ़े हुए पदों पर जल्द ही भर्ती प्रक्रिया शुरू की जाएगी। आपको बता दें कि जिन 90 हजार पदों पर भर्ती प्रक्रिया जारी है उनके लिए 31 मार्च 2018 तक आवेदन किया जा सकता है। अगर आपने अब तक आवेदन नही किया है तो 31 मार्च का दिन आपके लिए आखिरी मौका है।
एजुकेशन, सरकारी नौकरी, कॉलेज और करियर से जुड़ी लेटेस्ट जानकारी के लिए- सब्सक्राइब करें करियर इंडिया हिंदी