भारतीय प्रबंधन संस्थान उदयपुर (IIM Udaipur) ने वैश्विक प्रबंधन को ध्यान में रखते हुए ग्लोबल सप्लाई चैन मैनेजमेंट (Global Supply Chain Management) में एक साल का एमबीए कोर्स (One Year MBA Course) शुरू कर दिया है। अनुभवी पेशेवरों के लिए आईआईएम उदयपुर द्वारा शुरू किया गया यह कोर्स काफी फायदेमंद साबित होगा। भारत को ग्लोबल सप्लाई चेन हब बनने के लिए यह कदम काफी जरूरी है। कोरोनामहामारी के बीच कारोबारी प्रबंधकों की बढ़ती जरूरत और वैश्विक अर्थव्यवस्था में कई राष्ट्र हितों के लिए ग्लोबल सप्लाई चैन मैनेजमेंट कोर्स महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।
कोर्स का उद्देश्य
ग्लोबल सप्लाई चेन मैनेजमेंट कोर्स का उद्देश्य फ्यूचर लीडर विकसित करना है। कोर्स कटेंट की बात करें तो इसमें लाइव प्रोजेक्ट और इंडस्ट्री इंटरैक्शन शामिल है। ई-कॉमर्स, एफएमसीजी, मेन्युफेक्चरिंग, रिटेल समेत कई कंपनियों में करियर बना सकते हैं।
कोर्स का उद्देश्यकी विशेषता
आईआईएम उदयपुर के निदेशक प्रो. जनत शाह के अनुसार यह कोर्स प्रभावी सप्लाई चैन मैनेजमेंट कंपनियों को इंटरनेशनल मार्किट प्रदान करेगा। यह एक स्किल डेवलपमेंट कोर्स है, जो आपकी योग्यता को वैश्विक पहचान देगा।
कोर्स की गंभीरता को देखते हुए एक सलाहकार बोर्ड भी बनाया है। जिसमें इंफोसिस समेत कई बड़ी कंपनियों के अनुभवी पेशेवर शामिल हैं।
पात्रता मापदंड
12वीं पास और स्नातक की डिग्री
जीमैट/जीआरई स्कोर या कैट स्कोर
31 मार्च 2021 तक 36 महीने का एक्सपीरियंस
चयन प्रक्रिया
आवेदक को सबसे पहले ऑनलाइन आवेदन करना होगा, उसके बाद संस्थान उम्मीदवारों को शॉर्टलिस्ट किया जाएगा
जो उम्मीदवार शॉर्टलिस्ट होंगे उन्हें इंटरव्यू देना होगा, इंटरव्यू पास करने के बाद उम्मीदवार का चय्र्ण किया जाएगा।
महत्वपूर्ण तिथियाँ:
ऑनलाइन आवेदन शुरू
फेज 1: 15 सितंबर 2020
फेज 2: 2 नवंबर 2020
फेज 3: 13 दिसंबर 2020
फेज 4: 13 जनवरी 2021
ऑनलाइन आवेदन समाप्त:
फेज 1: 31 अक्टूबर 2020
फेज 2: 12 दिसंबर 2020
फेज 3: 13 जनवरी 2021
फेज 4: 14 फरवरी 2021
परिणाम की घोषणा:
फेज 1: 18 नवंबर 2020
फेज 2: 30 दिसंबर 2020
फेज 3: 29 जनवरी 2021
फेज 4: 12 मार्च 2021
पंजीकरण: 5 मई 2021 तक
संपर्क: https://www.iimu.ac.in/one-year-mba-gscm