IGNOU Admit Card: इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी (IGNOU) ने दिसंबर 2018 में होने वाली परीक्षाओं के एडमिट कार्ड जारी कर दिए है। अगर आप इग्नू के दिसंबर 2018 एग्जाम में शामिल होने जा रहे है तो इग्नू की ऑफिसियल वेबसाइट http://www.ignou.ac.in पर जाकर अपने एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते है। आपको बता दें कि इग्नू के दिसंबर 2018 के लिए आवेदन की प्रक्रिया अक्टूबर महीने में समाप्त हुई थी उसके बाद से ही इन परीक्षाओं के एडमिट कार्ड का इंतजार किया जा रहा था। इग्नू के विभिन्न कोर्स की परीक्षाओं का आयोजन 1 दिसंबर से 31 दिसंबर के बीच किया जाएगा। अगर आप इग्नू की दिसंबर 2018 परीक्षा में शामिल होने जा रहे है तो इग्नू के रिजनल सेंटर से परीक्षा का टाइम टेबल ले सकते है इसके अलावा इग्नू की ऑफिसियल वेबसाइट से भी परीक्षा का टाइम टेबल लिया जा सकता है। हालाँकि जारी किए गये एडमिट कार्ड में भी परीक्षा का शेड्यूल दिया जाएगा। अगर आप इग्नू के दिसंबर 2018 परीक्षा के एडमिट कार्ड डाउनलोड करना चाहते है तो इन स्टेप्स को फॉलों करके डाउनलोड कर सकते है।
ऐसे करें इग्नू दिसंबर 2018 परीक्षा का एडमिट कार्ड डाउनलोड (IGNOU Admit Card)-
स्टेप-01
सबसे पहले इग्नू की ऑफिसियल वेबसाइट http://www.ignou.ac.in पर जाएं।
स्टेप-02
अब Hall Ticket for December 2018 Term End Examination लिंक पर क्लिक करें।
स्टेप-03
अब 9 डिजिट का इंरोलमेंट नंबर एंटर करें।
स्टेप-04
अब अपना पोग्राम सिलेक्ट करें।
स्टेप-05
अब सबमिट बटन पर क्लिक करें।
स्टेप-06
आपका हॉल टिकट या एडमिट कार्ड आपके सामने होगा।
स्टेप-07
यहां से एडमिट कार्ड को डाउनलोड करके उसका प्रिंट आउट लिया जा सकता है।