ऑफिस में नींद से बचने के कारगर तरीके

ऑफिस में नींद से कैसे बचे, how to manage sleep at workplace, how to avoid sleep at work,

By Sudhir

कई बार ऐसा होता है कि हम रात में ठिक से सो नही पाते है जिसका खामियाजा हमें ऑफिस में आकर भुगतना पड़ता है। लेकिन काम के समय सोना आपकी नौकरी के लिए जोखिम भरा हो सकता है। अधिकतर लोगों को इस समस्या का सामना करना पड़ता है नींद की कमी की वजह से उन्हें ऑफिस में नींद आती है। अगर आपने भी इस समस्या को फेस किया है तो आज हम आपको कुछ कारगर टिप्स देने जा रहे है जो ऑफिस में आपको नींद से बचायेंगे।

थोड़ा टहल लें

थोड़ा टहल लें

Image Source

जब आपको लगे की नींद आने ही वाली है तो ऐसी स्थिति में अपनी सीट से उठकर थोड़ी देर के लिए टहलने निकल जाएं। आप ऑफिस से बाहर या टेरेस पर जाकर थोड़ी देर टहल सकते है। इससे आपको रोशनी और हवा में सांस लेने से यकीनन अच्छा लगेगा और आपकी नींद चली जाएगी। थोड़ी देर उठकर टहलने से आपके दिमाग में रक्त का दौरा बढ़ेगा और शरीर से सुस्ती छुमंतर हो जाएगी।

म्यूजिक सुने

म्यूजिक सुने

Image Source

अगर आपको ऑफिस में नींद आ रही है तो अच्छा रहेगा की आप थोड़ी देर के लिए म्यूजिक सुन लें। दरअसल म्यूजिक सुनने से दिमाग का एक हिस्सा अलर्ट हो जाता है। इसलिए अपना हेडफोन लगाए और फेवरेट म्यूजिक सुने, इससे थोड़ी ही देर में आपकी नींद गायब हो जाएगी। म्यूजिक से आपका दिमाग कुछ सोचने पर मजबूर हो जाता है और आपका ध्यान बट जाता है जिससे नींद गायब हो जाती है।

ठंडे पानी से मुंह धो लें

ठंडे पानी से मुंह धो लें

Image Source

भयंकर नींद को दूर करने का सबसे आसान तरीका है अपने चेहरे का ठंडे पानी से धो लें। ठंडे पानी से आप तुरंत ही नींद से छुटकारा पा सकते है, आंखों में ठंडे पानी से छींटे मारने से आप तुरंत ही नींद से छुटकारा पा सकते है।

तेज लाईट में ही रहे

तेज लाईट में ही रहे

Image Source

अपनी सीट को ऐसी जगह रखे जहां पर लाईट अच्छी आती हो खासकर दिन का उजाला। क्योंकि कम रोशनी आपके दिमाग और शरीर को रात होने की फिलिंग देता है जिससे आपको नींद आने लगती है। अगर आप ऐसी जगह पर बैठते है जहां पर खिड़की है तो थोड़ी-थोड़ी देर में बाहर देखते रहे इससे आपको नींद से छुटकारा मिल जाएगा।

बर्फ चूसें

बर्फ चूसें

Image Source

बर्फ चूसने से नींद आने से तुरंत छुटकारा मिल जाता है। दरअसल ठंड या कम तापमान आपके दिमाग को तुरंत अलर्ट कर देता है। अगर आप देर रात में ड्राइविंग कर रहे हो या बहुत ज्यादा थके हुए हो ऐसे में भी आप बर्फ चूसकर नींद से तुरंत छुटकारा पा सकते है।

कोई अच्छी सी खूश्बू सुंघे

कोई अच्छी सी खूश्बू सुंघे

Image Source

कोई भी तेज खूश्बू आपके दिमाग को तुरंत अलर्ट कर देती है। आप अपने नर्वस सिस्टम को उत्तेजित करने और थकान को कम करने के लिए कोई अच्छी सी खूश्बू सूंघ सकते है।

ऑफिस में मीठा या भारी खाना खाने से बचे

ऑफिस में मीठा या भारी खाना खाने से बचे

Image Source

ऑफिस में कभी भी मीठा या भारी खाना खाने से बचे। मीठा और भारी खाना जैसे पराठे आदि खाने से बचे इससे काफी नींद आती है। इसलिए मीठा कम से कम खाएं आप चाहे तो मीठे की जगह नट्स खा सकते है इससे आपकी सेहत भी बनी रहेगी और आपको ऑफिस में काम के दौरान नींद भी नही आयेगी।

 

 

For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

English summary
Most people have faced the problem of getting sleep in the office. But taking sleep during work can be risky for your job. If you have a problem with sleeping on the workplace then follow these effective tips and get rid of your sleep and avoid sleep at work.
--Or--
Select a Field of Study
Select a Course
Select UPSC Exam
Select IBPS Exam
Select Entrance Exam
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
Gender
Select your Gender
  • Male
  • Female
  • Others
Age
Select your Age Range
  • Under 18
  • 18 to 25
  • 26 to 35
  • 36 to 45
  • 45 to 55
  • 55+