DU NCWEB 3rd cutoff list 2022: नॉन कॉलेजिएट फॉर विमेन ने जारी की बीए, बी.कॉम की तीसरी लिस्ट जारी, ऐसे करें चेक

दिल्ली विश्वविद्यालय ने आज यानी 9 नवंबर 2022 को डीयू नॉन कॉलेजिएट फॉर विमेन बोर्ड के तहत दिल्ली डीयू कॉलेज में प्रवेश की तीसरी लिस्ट जारी करी जाएगी। है। लिस्ट जारी करने से पहल आई अधिसूचना के अनुसरा जारी की जाने वाली तीसरी डीयू नॉन कॉलेजिएय लिस्ट 2022 केवल बी.कॉम ओर बीए प्रोग्राम में प्रवेश लेने वाले छात्रों के लिए जारी की जाएगी। एक बार कट ऑफ लिस्ट जारी होने के बाद उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट ncweb.du.ac.in पर जाकर अपनी कट ऑफ चेक कर सकते है। कट ऑफ चेक करने के आसान चरण करियर इंडिया के इस लेक में नीचे दिए गए हैं। उम्मीदवारों को बता दें की तीसरी कट ऑफ लिस्ट पीडीएफ फॉर्मेट में जारी की जाएगी।

बीए और बी.कॉम प्रवेश लेने वाली उम्मीदवारों को बता दें की तीसरी लिस्ट के अनुसार प्रवेश की प्रक्रिया 10 नवंबर 2022 से शुरू की जाएगी। प्रक्रिया पूरी करने की अंतिम तिथि 12 नवंबर है। डीयू नॉन कॉलेजिएट में प्रवेश कक्षा 12वीं के अंकों के आधार पर दिया जा रहा। जिसमें छात्रों के बेस्ट 4 विषयों के अंकों को आधार माना जाएगा। उम्मीदवारों को उनके अंकों के अनुसार कॉलेज अलॉट किया जाएगा, जहां जाकर उन्हें प्रवेश की प्रक्रिया पूरी करनी होगी। फीस का भुगतान उम्मीदवार 13 नवंबर तक कर सकते हैं। आपको साथ ही बता दें की पहली और दूसरी लिस्ट के बाद बची हुई सीटों के लिए डीयू एनसीडब्ल्यूईबी स्पेशल कट ऑफ लिस्ट 15 नवंबर 2022 को जारी करेगा।

DU NCWEB 3rd cutoff list 2022: नॉन कॉलेजिएट फॉर विमेन ने जारी की बीए, बी.कॉम की तीसरी लिस्ट जारी

डीयू एनसीडब्ल्यूईबी तीसरी कट ऑफ लिस्ट की महत्वपूर्ण तिथियां

तीसरी कट ऑफ लिस्ट - 9 नवबंर 2022
प्रवेश प्रक्रिया की शुरुआत - 10 से 11 नवंबर 2022
कॉलेज के अप्रूवल की अंतिम तिथि - 12 नवंबर 2022
फीस भुगतान करने की अंतिम तिथि - 13 नवंबर 2022

डीयू एनसीडब्ल्यूईबी तीसरी कट ऑफ लिस्ट 2022 कैसे करें डाउनलोड?

चरण 1- डीयू एनसीडब्ल्ूयईबी तीसरी कट ऑफ लिस्ट 2022 डाउनलोड करने के लिए उम्मीदावरों को आधिकारिक वेबसाइट ncweb.du.ac.in पर जाना है।

चरण 2- आधिकारिक वेबसाइट के होम पेज पर दिए एडमिशन लिंक पर क्लिक करना हैं।

चरण 3- एडमिशन लिंक पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नया पेज खुलेगा। नए खुले इस पेज पर बायं तरफ एनसीडब्ल्यू के लिकं पर क्लिक करना है।

चरण 4- लिकं खुलने के बाद आपको तीसरी कट ऑफ लिस्ट का लिंक आ जाएगा।

चरण 5- उम्मीदवारों ने जिस कोर्स में प्रवेश के लेने के लिए आवेदन किया था उस प्रोग्राम पर क्लिक करें।

चरण 6- प्रोग्राम लिंक पर क्लिक करते ही आपके सामने तीसरी कट ऑप लिस्ट की पीडीएफ आ जाएगी, जिसे आप आसनी से डाउनलोड कर सकते हैं।

For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

English summary
Delhi University will release the third list of admission in Delhi DU College under DU Non Collegiate for Women Board today i.e. on 9th November 2022. Is. The third DU Non-Collegiate List 2022 to be issued as per the notification that came before the release of the list will be issued only for the students taking admission in B.Com and BA programs. Candidates check the cut off list on the official website ncweb.du.ac.in.
--Or--
Select a Field of Study
Select a Course
Select UPSC Exam
Select IBPS Exam
Select Entrance Exam
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
Gender
Select your Gender
  • Male
  • Female
  • Others
Age
Select your Age Range
  • Under 18
  • 18 to 25
  • 26 to 35
  • 36 to 45
  • 45 to 55
  • 55+