नई दिल्ली (Dailylearn Online Courses): कोरोना महामारी और लॉकडाउन का असर अर्थव्यवस्था के साथ साथ शिक्षा के क्षेत्र पर सबसे ज्यादा पड़ा है, ऐसे में बच्चों की पढ़ाई-लिखाई काफी प्रभावित हो गई है। नर्सरी से लेकर कॉलेज तक की पढ़ाई के तरीके में काफी बड़ा बदलाव आया है, सभी क्लास ऑनलाइन मीडियम से आयोजित की जा रही हैं। ऐसे में ऑनलाइन कोर्सेज की डिमांड काफी बढ़ गई है। लेकिन सही प्लेटफोर्म से सही शिक्षा नहीं मिलने से बच्चों का भविष्य प्रभावित हो सकता है, इसलिए हम आपके बच्चों के लिए प्रतिष्ठित न्यूज एप्प डेली हंट के ऑनलाइन कोचिंग प्लेटफॉर्म 'डेलीलर्न' लाए हैं। डेलीलर्न के माध्यम से बच्चों को बेहतर शिक्षा तो मिलेगी ही साथ में, बेस्ट टीचर से सीखने और समझने की कला भी विकसित होगी। तो आइये जानते हैं डेली हंट के ऑनलाइन कोचिंग प्लेटफॉर्म 'डेलीलर्न' के ऑनलाइन कोर्स, क्लास, सिलेबस और ऑनलाइन कोचिंग समेत पूरी जानकारी।
डेली हंट के 'डेलीलर्न' से बच्चों को मिलेगी मदद
डेली लर्न को खासकर मध्यवर्ग के बच्चों के लिए डवलप किया गया है। इस प्लेफोर्म की खासियत यह है कि यहां आपके बच्चों को आसानी से आसन भाषा में बेस्ट टीचिंग दी जाएगी। कोरोना और लॉकडाउन से मानसिक रूप से परेशान बच्चों को शिक्षक अनूठे तरीके से कोर्स को समझाएंगे, ताकि बच्चा बिना किसी दबाव के सभी कॉन्सेप्ट्स समझ जाए। डेलीलर्न को इंदौर में डेलीलर्न के चैनल पार्टनर अडेप्ट कंसल्टेंट द्वारा लॉन्च किया गया। अडेप्ट कंसल्टेंट अभिषेक शिंदे ने बताया कि डेली लर्न पर कक्षा 9वीं से 12वीं तक के साइंस, मैथ्स और इंग्लिश के लाइव कोर्स उपलब्ध हैं।
'डेलीलर्न' कोर्स डिटेल-टीचर्स करेंगे कॉन्सेप्ट क्लियर
डेली हंट के 'डेलीलर्न' प्लेटफोर्म पर आपके लिए कक्षा 9वीं से कक्षा 12वीं तक की सभी एनसीईआरटी पुस्तकें ऑनलाइन उपलब्ध है। इसके साथ ही यहां आप सीबीएसई, आईसीएसई, बोर्ड, कर्नाटक बोर्ड और तमिलनाडु बोर्ड के पिछले साल के क्वेश्चन पेपर, सलूशन, टाइम टेबल और सिलेबस भी ऑनलाइन पढ़ सकते हैं। इतना ही नहीं प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए भी ऑनलाइन कोचिंग की सुविधा है। यहां से आप आईआईटी इंजीनियरिंग के लिए जेईई मेन्स और जेईई एडवांस की भी ऑनलाइन तैयारी कर सकते हैं। मेडिकल के लिए नीट यूजी कोर्स भी उपलब्ध है। गेट की तैयारी कर रहे युवा भी डेलीलर्न से ऑनलाइन कोचिंग ले सकते हैं। डेलीलर्न पर बेस्ट अनुभवी टीर्चस बच्चों को आसान भाषा मे लाइव क्लास देते हैं और बच्चे बाद में रिकॉर्डेट क्लास के माध्यम से फिर से चीजों को आसानी से समझ सकते हैं। इतना ही नहीं यहां बच्चों का वीकली टेस्ट भी होता है, जिससे उनक सही मूल्यांकन किया जाता है।
पेंटिंग में करियर के लिए भी है ऑप्शन
ड्राइंग एक कौशल है, जिसे आपकी सोच के आधार पर शिक्षक एक नया आकार देते हैं। डेली लर्न ने इस कोर्स को पेंटिंग/डिजाइनिंग में रुचि रखने वालों को ध्यान में रख कर डवलप किया है। यहां आपको बेहतर कलाकृतियों को बनाने, सीखने और समझने का मौका मिलेगा। यह कोर्स कला मंच के परामर्श से बनाया गया है और पद्म श्री तिलक गीताई द्वारा समर्थित है। यह कोर्स मधुबनी, मंडला, फोर्क पेंटिंग, ब्लो पेंटिंग, जेंटंगल, डूडल आर्ट, मधुबनी, डॉट पेंटिंग, फोर्क पेंटिंग, सिल्हूट, सीन्स आर्ट आदि की अवधारणाओं का उपयोग करते हुए ड्राइंग तत्वों की मूल बातें सिखाने और विभिन्न कलाकृतियां बनाने पर केंद्रित है।
इंग्लिश गुरु से सीखें फर्राटेदार अंग्रेजी
आज के दौर में इंग्लिश हर किसी के लिए कम्पलसरी हो गई है, बच्चों को बचपन से ही माता-पिता अंग्रेजी में बात करते हुए देखना चाहते हैं। जिसके लिए वह अलग से इंग्लिश की कोचिंग भी दिलाते हैं, लेकिन सही कोचिंग नहीं मिलने की वजह से उनका सपना अधूरा रह जाता है। अगर आप अपने बच्चों को फर्राटेदार इंग्लिश बोलते हुए देखना चाहते हैं तो डेलीलर्न आपका सपना पूरा करने के लिए इंग्लिश गुरु कोर्स लेकर आया है। इस कोर्स को रोज आम-बोलचाल में प्रयोग किए जाने वाली बातों को ध्यान में रख कर डवलप किया गया है। इस कोर्स को 2 स्तरों में विभाजित किया गया है- बैसिक और एडवांस। कोर्स की अधिक जानकारी के लिए डेलीलर्न पर लॉग इन करें।
'डेलीलर्न' से करें बोर्ड परीक्षा की तैयारी
डेलीलर्न पर हर हफ्ते लाइव डाउट क्लीयरिंग सेशन भी होते हैं, जिसके माध्यम से बच्चे बोर्ड परीक्षा और आईआईटी मेडिकल की तैयारी आसानी से घर से कर सकते हैं। ये सभी कोर्स उचित शुल्क पर उपलब्ध हैं। आपको जानकर हैरानी होगी कि बोर्ड परीक्षा में आसफल छात्रों को स्कॉलरशिप और पहले 5 हजार रजिस्टर्ड छात्रों को फ्री कोचिंग भी दे रहा है। जिसके लिए नीचे दिए गए डायरेक्ट लिंक से आवेदन कर सकते हैं। डेलीलर्न से ऑनलाइन कोचिंग के बारे में अधिक जानकारी के लिए आप 9098090717 पर संपर्क कर सकते हैं।
डेलीहंट- डेलीलर्न स्कॉलरशिप के लिए इस लिंक (dailylearn free scholarship) से डायरेक्ट आवेदन करें और ज्यादा जानकारी के लिए आप www.dailylearn.in पर जा सकते हैं।