नई दिल्ली: सीबीएसई बोर्ड ने कक्षा 10वीं और 12वीं परीक्षा के परिणाम अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर घोषित कर दिए हैं। इस साल रिकॉर्ड पास प्रतिशत 10वीं में 91.46 और 12वीं में 88.78% रहा है। लेकिन इसके अलावा कुछ छात्र ऐसे भी हैं जिन्होंने कम स्कोर हासिल किया, जिसके बारे में बहुत कम लोग जानते हैं। असफल छात्रों के लिए डेलीहंट DailyHunt के प्लैटफॉमर डेलीलर्न ने मदद का हाथ आगे बढ़ाया है। डेलीलर्न DailyLearn बोर्ड परीक्षाओं में असफल छात्रों को पढ़ाई में मदद के साथ साथ छात्रवृत्ति भी प्रदान कर रहा है।
डेलीहंट- डेलीलर्न करेंगे छात्रों की मदद
दरअसल, डेलीहंट का ही प्लेटफोर्म है डेलीलर्न, जो असफल छात्रों की मदद कर रहा है। इस साल सीबीएसई परीक्षा में 8.54 प्रतिशत यानी 1.6 लाख छात्र असफल रहे हैं। वहीं कक्षा 12वीं की बात करें तो असफल उम्मीदवारों का आंकड़ा 11.3 प्रतिशत यानी 1.4 लाख छात्र फेल हो गए हैं। जबकि बिहार बोर्ड 12वीं रिजल्ट 2020 में 19.5% यानी 2.3 लाख छात्र असफल रहे, वहीं बिहार बोर्ड बीएसईबी मैट्रिक परीक्षा में 19.5% से थोड़ा ज्यादा यानी लगभग 3 लाख छात्र बिहार बोर्ड 10वीं रिजल्ट 2020 में फेल हो गए।
शिक्षा-सफलता की कुंजी
कक्षा 12वीं के अंक ही आपके भविष्य की सफलता का पहला पायदान होता है। जहां आप अपने मनचाहे कॉलेज में कोर्स चुन सकते हैं, जो आपके करियर को एक नया आयाम देता है, जिसका आप शुरू से सपना देख रहे थे। लेकिन 12वीं बोर्ड परीक्षा में अच्छे नंबर लाना कोई आसान काम भी नहीं है। हर साल 90 प्रतिशत अंक लाने वालों की संख्या में बढ़ोतरी के कारण कॉलेजों में कट ऑफ लिस्ट हाई हो जाती है। सीबीएसई 12वीं में 100% अंक हालिस करने वाली लखनऊ की दिव्यांशी जैन ने कहा कि आपको हमेशा हर स्थिति में अपना सर्वश्रेष्ठ देना चाहिए, ईमानदारी से पढ़ाई करें तो आप जरूर अच्छा स्कोर प्राप्त करेंगे।
सपने होंगे पूरे-मिलेगा सही मार्गदर्शन
हम में से कई लोग ऐसे होते हैं, जिनके पास सिमित संसाधन होते हैं या फिर उन्हें सही मार्गदर्शन नहीं मिलता। जिसकी वजह से वह अपना सपना पूरा नहीं कर पाते, लेकिन हमारा मानना है की सभी छात्रों के सपने पूरे होने चाहिए। उसमें अंक का कोई बंधन नहीं होना चाहिए, क्योंकि अंक असफलता का सूचक नहीं होता, यह तो बस परीक्षा पास करने तक सीमत है, पूरे जीवन का प्रमाण पत्र नहीं होता।
पांच हजार बच्चों को लाइव ट्यूशन
इसलिए 'डेलीलर्न ' कम से कम 5000 सीबीएसई और बिहार बोर्ड के छात्रों के लिए एक ऐसा मौका लेकर आया है, जिसमे आपको 'डेलीलर्न' लाइव ट्यूशन प्लेटफॉर्म की मदद से मुफ्त में दसवीं या बारहवीं बोर्ड की परीक्षा की तैयरी करवाएगा। ताकि आप खुद को किसी से कमजोर ना समझें और बेहतर प्रदर्शन कर यह साबित कर दें कि अभी मुकम्बल जहाँ बाकी है, सफलता हमसे दूर नहीं।
महत्वपूर्ण नोट
जिन छात्रों ने 40% से कम अंक हासिल किए हैं या फिर किसी कारण फेल हो गए हैं, डेलीलर्न पहले पांच हजार सत्यापित आवेदकों के पहले बैच को इस वर्ष के लिए मुफ्त में सप्लीमेंट्री ट्यूटोरियल का इस्तेमाल करने का मौका देगा, जबकि अगले पांच हजार छात्रों के बैच को लाइव ट्यूटोरियल पर 50% की छूट मिलेगी।
'डेलीलर्न' पर बेस्ट टीचर्स लाइव कक्षाओं आयोजन करेंगे, जो बच्चों को उनके सभी सवालों के जवाब आसानी से समझाएंगे और बच्चों में परीक्षा के डर (एग्ज़ोफोबिया) को दूर करेंगे, ताकि वह अच्छा प्रदर्शन कर सकें।
डेलीहंट- डेलीलर्न स्कॉलरशिप के लिए इस लिंक (dailylearn free scholarship) से डायरेक्ट आवेदन करें
ज्यादा जानकारी के लिए आप www.dailylearn.in पर जा सकते हैं।