Chhath Puja Bank Holiday 2024: क्या छठ पर्व पर बैंक बंद रहेंगे? किन राज्यों में होगा बैंक हॉलिडे, डिटेल्स यहां

Chhath Puja Bank Holiday 2024: लोक आस्था का महापर्व छठ नहाए-खाए के साथ शुरू हो चुका है। आज छठ पूजा का दूसरा दिन है, यानी कि खरना। छठ पर्व विशेष रूप से उत्तर भारत के कुछ राज्यों में मनाया जाता है। इन राज्यों में मुख्य रूप से बिहार, झारखंड, दिल्ली, पूर्वी उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल और नेपाल के कुछ क्षेत्र शामिल हैं।

क्या छठ पर्व पर बैंक बंद रहेंगे? किन राज्यों में होगा बैंक हॉलिडे, डिटेल्स यहां

छठ पर्व के दौरान कई राज्यों में बैंकों में छुट्टी होती है और बैंक बंद होते हैं। कुछ राज्यों में छठ पर्व के चारों दिन बैंक हॉलिडे होता है तो कहीं महापर्व छठ के तीसरे और चौथे दिन अर्थात संध्या अर्घ्य और उषा अर्घ्य के दिन बैंकों में छुट्टी होती है। आज जब पूरे देश में ही आस्था का पर्व छठ पूजा का आयोजन किया जा रहा है, ऐसे में लोगों के मन में यह उलझन है कि किन-किन राज्यों मे छठ पर्व पर बैंक बंद रहेंगे?

छठ पूजा का पर्व के दौरान बैंक हॉलिडे की घोषणा से बैंक कार्य ठप पड़ सकते हैं और कस्टमर को कुछ असामान्य परिस्थितियों का सामना करना पड़ सकता है। आइए जानते क्या आपके राज्य में छठ पर्व पर बैंक बंद रहेंगे?

आरबीआई बैंक हॉलिडे लिस्ट में 7 नवंबर - 8 नवंबर को बैंक बंद

छठ पूजा के पावन अवसर पर कई राज्यों में बैंकों में छुट्टी की घोषणा की गई है। इस दौरान इन विशेष क्षेत्रों में बैंक बंद रहेंगे। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया द्वारा बैंक हॉलिडे सूची के तहत जारी अधिसूचना के अनुसार, भारत के कई क्षेत्रों में 7 और 8 नवंबर को छठ पूजा पर बैंक बंद रहेंगे। इन क्षेत्रों में बिहार, झारखंड और पश्चिम बंगाल शामिल है। बता दें कि आरबीआई द्वारा बैंक अवकाश की सूची पहले ही जारी कर दी गई है।

दिल्ली में 7 नवंबर को सार्वजनिक हॉलिडे, बैंक बंद

वहीं यदि बात दिल्ली की करें तो राज्य की मुख्यमंत्री आतिशी ने महापर्व छठ के अवसर पर 7 नवंबर को सार्वजनिक अवकाश की घोषणा पहले ही कर दी है। छठ त्योहार के उत्सव के दौरान स्कूल, बैंक और अन्य कई संस्थान बंद रहेंगे। छठ पर्व में छठी मैया और सूर्य देवता की उपासना की जाती है। इस वर्ष 7 नवंबर को संध्या अर्घ्य और 8 नवंबर को उषा अर्घ्य दिया जायेगा।

किन-किन राज्यों में कब-कब बैंक बंद रहेंगे

7 नवंबर को छठ पूजा के तीसरे दिन संध्या अर्घ्य दिया जायेगा। इस दिन बिहार, झारखंड और पश्चिम बंगाल में बैंक बंद रहेंगे। वहीं 8 नवंबर को छठ पूजा के चौथे एवं अंतिम दिन उषा अर्घ्य दिया जायेगा। इस दिन बिहार, झारखंड और मेघालय में बैंक बंद रहेंगे। बता दें कि मेघालय में वनगाला त्योहार के मद्देनजर बैंकों में छुट्टी होगी। इसके साथ ही 9 नवंबर को महीने का दूसरा शनिवार है, अतः इस दिन भी बैंक बंद रहेंगे। 10 नवंबर रविवार को देश भर में बैंक में अवकाश होगा।

For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

English summary
Chhath Puja Bank Holiday 2024: Are banks closed on November 7 or 8 for Chhath Puja? Find out the complete bank holiday list for Chhath Puja 2024 and more details in Hindi here.
--Or--
Select a Field of Study
Select a Course
Select UPSC Exam
Select IBPS Exam
Select Entrance Exam
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
Gender
Select your Gender
  • Male
  • Female
  • Others
Age
Select your Age Range
  • Under 18
  • 18 to 25
  • 26 to 35
  • 36 to 45
  • 45 to 55
  • 55+