ChatGPT Generates Wrong Answers: यदि आप भी इन दिनों चैट जीपीटी का इस्तेमाल अपने ऑफिशियल कार्यों, शिक्षा या सामान्य ज्ञान को बढ़ाने के लिए कर रहे हैं, तो थोड़ा ठहर जायें और ये खबर पढ़ लें। चैट जीपीटी आपको गलत जवाब दे रहा है।
यदि किसी स्कूली बच्चे से यह पूछा जाये कि 2 अक्टूबर का भारत में क्या महत्व है और इस दिन को हम राष्ट्रीय दिवस के रूप में क्यों मनाते हैं, तो वह बच्चा भी बता देगा कि इस दिन को राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी के जन्मदिन के रूप में मनाया जाता है। 2 अक्टूबर के दिन की एक और खास बात यह है कि इस दिन भारत के दूसरे प्रधानमंत्री लाल बहादूर शास्त्री की भी जन्म जयंती मनाई जाती है।
हाल ही में एआई बॉट चैट जीपीटी का इस्तेमाल जोरदार रूप से किया जा रहा है। हमने भी स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर चैट जीपीटी को स्वतंत्रता संग्राम और आजादी से जुड़ी घटनाओं पर कुछ प्रश्न पूछे। हमने प्रश्नोत्तरी के फॉर्मेट में इसे पेश करने की अनुरोध किया। मिनटों में प्रश्नोत्तरी फॉर्मेट बन कर हमारे सामने पेश किया गया। लेकिन आपको बता दें कि इसमें दिये गये कई प्रश्नों के उत्तर गलत है। कुछ उदाहरण, जैसे कि भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के किस नेता का जन्मदिन 2 अक्टूबर को मनाया जाता है? जवाब है- सुभाष चंद्र बोस, 'स्वराज हमारा जन्मसिद्ध अधिकार है, और मैं इसे पाकर रहूँगा' किसने कहा था? जवाब है - महात्मा गांधी। आइए आपको बताए क्या है चैट जीपीटी और यह कैसे काम करता है।
नवंबर 2022 में चैट जीपीटी के लॉन्च के बाद से ही यह दुनिया भर में खूब प्रसिद्ध हो गया है। बड़ी संख्या में विश्व भर के लोग इस चैट बॉट एआई (Artificial Intelligence) का इस्तेमाल कर रहे हैं। इतना ही नहीं कई बड़ी कंपनियां भी अपने ऑफिशियल कार्यों के लिए चैट जीपीटी की सहायता ले रही हैं। आज की तारीख में आईटी से लेकर व्यवसाय, ईमेल से लेकर कॉन्टेंट, शिक्षा और सामान्य ज्ञान तक के लिए चैट जीपीटी का खूब उपयोग किया जा रहा है। जानिए क्या है यह चैट जीपीटी?
क्या है Chat GPT?
Chat GPT अर्थात चैट जेनरेटिव प्रिट्रेंड ट्रांसफार्मर (Chat Generative Pretrained Transformer)। माइक्रोसॉफ्ट द्वारा तैयार किया गया यह एक प्रकार का चैट बॉट है। इससे पूछे गये हर सवाल का यह जवाब तैयार कर आपके सामने पेश कर देता है। इन दिनों चैट जीपीटी की इस्तेमाल करने वाली बताते हैं कि आप इस चैट बॉट से कोई भी प्रश्न पूछ सकते हैं। यह गूगल सर्च इंजन की तरह काम नहीं करता और आपके सामने केवल सर्च रिजल्ट पेश नहीं करता बल्कि आर्टिफिशियल इंटिलिजेंस की मदद से पूरा का पूरा जवाब तैयार कर देता है। आइए जानें यह कैसे काम करता है। चैट जीपीटी के यूजर्स की संख्या 3 मिलीयन से अधिक तक पहुंच चुकी है।
अगर आप भी अपने ऑफिशियल कार्यों या अपने बच्चों की शिक्षा के लिए चैट जीपीटी की सहायता ले रहे हैं तो एक बार नीचे दिए प्रश्नोत्तरी को पढ़ लें। यहाँ पर चैट जीपीटी द्वारा सुझाये गये "स्वतंत्रता दिवस और भारतीय स्वतंत्रता संग्राम" से संबंधित 50 सरल जीके (जनरल नॉलेज) प्रश्न और उनके विकल्पों के साथ उत्तर दिए जा रहे हैं :
1. भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के किस नेता का जन्मदिन 2 अक्टूबर को मनाया जाता है?
a) भगत सिंह
b) सुभाष चंद्र बोस
c) चंद्रशेखर आजाद
d) सरदार पटेल
**उत्तर: b) सुभाष चंद्र बोस** (सही जवाब- महात्मा गाँधी)
2. 1857 के प्रथम स्वतंत्रता संग्राम की आवाजाही किस स्थल पर हुई थी?
a) दिल्ली
b) कानपूर
c) झाँसी
d) मेरठ
**उत्तर: b) कानपूर** (सही जवाब-मेरठ)
3. 1947 में भारत का आजाद होने का दिन कब मनाया जाता है?
a) 15 अगस्त
b) 26 जनवरी
c) 2 अक्टूबर
d) 5 सितंबर
**उत्तर: a) 15 अगस्त**
4. 'स्वराज हमारा जन्मसिद्ध अधिकार है, और मैं इसे पाकर रहूँगा' किसने कहा था?
a) लाल बहादुर शास्त्री
b) जवाहरलाल नेहरू
c) सुभाष चंद्र बोस
d) महात्मा गांधी
**उत्तर: d) महात्मा गांधी** (सही जवाब- बाल गंगाधर तिलक)
5. "वन्दे मातरम्" गीत की रचना किसने की थी?
a) सरोजिनी नायडू
b) महात्मा गांधी
c) रवींद्रनाथ टैगोर
d) सुभाष चंद्र बोस
**उत्तर: c) रवींद्रनाथ टैगोर** (सही जवाब- बंकिम चंद्र चट्टोपाध्याय)
6. 1857 के प्रथम स्वतंत्रता संग्राम के नेता किसे कहा जाता है?
a) राणा प्रताप
b) लक्ष्मीबाई
c) बहादुर शाह II
d) महात्मा गांधी
**उत्तर: c) बहादुर शाह II** (सही जवाब - मंगल पाण्डे)
7. किस नेता का जन्म 1875 में पोरबंदर, काठियावाड़, गुजरात में हुआ था?
a) सरदार पटेल
b) भगत सिंह
c) जवाहरलाल नेहरू
d) महात्मा गांधी
**उत्तर: d) महात्मा गांधी**
8. 'असत्यमेव जयते' के किसने कहा था?
a) महात्मा गांधी
b) नेताजी सुभाष चंद्र बोस
c) भगत सिंह
d) लाल बहादुर शास्त्री
**उत्तर: a) महात्मा गांधी** (सवाल ही गलत)
9. भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के महान सपूत भगत सिंह का जन्म किस राज्य में हुआ था?
a) पंजाब
b) महाराष्ट्र
c) उत्तर प्रदेश
d) बिहार
**उत्तर: a) पंजाब**
10. भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के प्रमुख नेता भगत सिंह की फांसी कब हुई?
a) 15 अगस्त 194
b) 23 मार्च 1931
c) 2 अक्टूबर 1904
d) 15 जुलाई 1948
**उत्तर: b) 23 मार्च 1931**
11. वायरवल सत्याग्रह किस वर्ष में हुआ था?
a) 1930
b) 1922
c) 1942
d) 1919
**उत्तर: a) 1930** (सवाल ही गलत)
12. 'कड़क सत्याग्रह' किस वर्ष में आयोजित किया गया था?
a) 1942
b) 1930
c) 1920
d) 1917
**उत्तर: c) 1920** (सवाल ही गलत)
13. भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के किस नेता को 'पंडित' का सम्मान दिया गया था?
a) सुभाष चंद्र बोस
b) चंद्रशेखर आजाद
c) महात्मा गांधी
d) भगत सिंह
**उत्तर: a) सुभाष चंद्र बोस** (सही जवाब - पंडित जवाहरलाल नेहरू)
14. भारतीय स्वतंत्रता संग्राम में किस आंदोलन को 'नमक सत्याग्रह' के नाम से जाना जाता है?
a) 1857 की क्रांति
b) खिलाफत आंदोलन
c) डांडी मार्च
d) असहमति की धारा
**उत्तर: c) डांडी मार्च**
15. किस भारतीय स्वतंत्रता सेनानी को 'लाला' के नाम से पुकारा जाता था?
a) लाल बहादुर शास्त्री
b) लाला लाजपत राय
c) लाला अडवाणी
d) लाला अमरीचंद
**उत्तर: b) लाला लाजपत राय**
16. 'लाहौर कांग्रेस' का आयोजन कब हुआ था?
a) 1922
b) 1929
c) 1935
d) 1942
**उत्तर: b) 1929**
17. भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के किस संगठन का स्लोगन 'वन्दे मातरम्' था?
a) खुदाई खिदमतगार
b) आजाद हिंद सरकार
c) अजद हिंद सेना
d) अजद बंग
**उत्तर: b) आजाद हिंद सरकार** (सवाल ही गलत)
18. किस स्वतंत्रता सेनानी को 'आजाद हिंद' के नाम से भी जाना जाता है?
a) सुभाष चंद्र बोस
b) भगत सिंह
c) चंद्रशेखर आजाद
d) लाला लाजपत राय
**उत्तर: a) सुभाष चंद्र बोस**
19. भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के किस नेता को 'नेताजी' के नाम से जाना जाता है?
a) सरदार पटेल
b) भगत सिंह
c) चंद्रशेखर आजाद
d) सुभाष चंद्र बोस
**उत्तर: d) सुभाष चंद्र बोस**
20. किस स्वतंत्रता सेनानी का जन्म 28 मई 1907 को महाराष्ट्र के नासिक जिले में हुआ था?
a) भगत सिंह
b) सुभाष चंद्र बोस
c) चंद्रशेखर आजाद
d) भगतराम तलवार
**उत्तर: d) भगतराम तलवार** (सही जवाब - विनायक दामोदर सावरकर)