CEED Result 2020 / सीईईडी रिजल्ट 2020: भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) बॉम्बे ने सीईईडी 2020 परीक्षा के परिणाम अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर घोषित कर दिए हैं। जो उम्मीदवार सीईईडी 2020 परीक्षा के लिए उपस्तिथ हुए, वह सीईईडी की ऑफिशियल वेबसाइट ceed.iitb.ac.in से सीईईडी 2020 स्कोर कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। सीईईडी 2020 स्कोर कार्ड 3 मार्च 2021 तक मान्य होंगे।
बता दें कि सीईईडी संस्थान ने 18 जनवरी 2020 को विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर सीईईडी 2020 प्रवेश परीक्षा का आयोजन किया था।
सीईईडी 2020 मास्टर ऑफ डिजाइन और पीएचडी इन डिजाइन में प्रवेश के लिए एक पात्रता परीक्षा है। क्वालीफाइंग सीईईडी परीक्षा परिणाम साझा करने वाले संस्थानों में से किसी में प्रवेश की गारंटी नहीं देती है।
सीईईडी 2020 रिजल्ट कैसे चेक करें
1. सबसे आपको आपको सीईईडी की आधिकारिक वेबसाइट ceed.iitb.ac.in पर जाना होगा।
2. यहां आपको मुख पृष्ठ पर लॉग इन पेज पर क्लिक करना होगा, जिमसें आपको अपनी क्रेडेंशियल्स दर्ज करनी होगी।
3. अब आपको अपना सीईईडी 2020 रिजल्ट डिस्प्ले स्क्रीन पर दिखाई देगा, इसे डाउनलोड करे लें।
4. सीईईडी 2020 रिजल्ट का आप एक प्रिंट आउट ले लें, ताकि एडमिशन में दिक्कत ना हो।
5. Click Here For CEED 2020 Result Check Direct Link