Cat 2018 Notification: अगर आप CAT 2018 (कॉमन एडमिशन टेस्ट 2018) परीक्षा का इंतजार कर रहे है तो ये खबर आपके लिए है। दरअसल अभी हाल ही में CAT के द्वारा 2018 के रजिस्ट्रेशन की तारीखों की घोषणा कर दी गई है। ऑफिसियल जानकारी के अनुसार CAT 2018 के रजिस्ट्रेशन 8 अगस्त 2018 से शुरू होंगे और 19 सितंबर 2018 तक ऑफिसियल वेबसाइट पर किए जा सकेंगे। वहीं CAT 2018 की परीक्षा 25 नवंबर को होगी। आपको बता दें कि इस बार कैट परीक्षा 2018 का आयोजन इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट, कलकत्ता (IIM-C) द्वारा किया जा रहा है।
इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट, कलकत्ता (IIM-C) के प्रोफेसर सुमंत बसु ने अभी हाल ही में CAT 2018 के बारे में ऑफिसियल जानकारी देते हुए बताया कि 8 अगस्त 2018 से इसके ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू होंगे और 19 सितंबर 2018 तक से किए जाएंगे। इस बार CAT की परीक्षा का आयोजन दो सत्रों में किया जाएगा। कंप्यूटर आधारित होने वाली CAT 2018 परीक्षा देश के कुल 147 शहरों में विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जाएगी। प्रोफेसर सुमंत ने आगे बताया कि CAT 2018 के लिए उम्मीदवारों को परीक्षा केंद्र के रूप में चार शहरों को चुनने का विकल्प दिया जाएगा। परीक्षा और केंद्र की जानकारी 19 सितंबर के बाद ऑफिसियल वेबसाइट पर जारी कर दी जाएगी। वहीं परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड 24 अक्टूबर से 25 नवंबर 2018 तक जारी किए जा सकेंगे।
जानिए CAT 2018 से जुड़ी ऑफिसियल जानकारी-
CAT 2018 के लिए योग्यता- CAT 2018 परीक्षा के लिए उम्मीदवारों से योग्यता के रूप में किसी भी विषय में मान्यता प्राप्त संस्थान से ग्रेजुएशन में 50% अंक होना जरूरी है।
CAT 2018 परीक्षा तिथि- 25 नवंबर 2018
रजिस्ट्रेशन की प्रारंभिक तिथि- 8 अगस्त 2018
रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि- 19 सितंबर 2018
एडमिट कार्ड डाउनलोड तिथि- 24 अक्टूबर से 25 नवंबर 2018
आपको बता दें कि CAT (कॉमन एडमिशन टेस्ट) 2018 हमारे देश की सबसे टफ एग्जाम में से एक है। CAT परीक्षा के द्वारा देश के 13 आईआईएम के साथ ही टॉप बी-स्कूल और मैनेजमेंट कॉलेजों में एडमिशन लिया जा सकता है।