CareerIndia CHITRAKALA 2018 Contest: हर साल की तरह इस बार भी 14 नवंबर 2018 को 'बाल दिवस' आ रहा है। बाल दिवस के इस मौके पर करियर इंडिया बच्चों को अपनी प्रतिभा दिखाने का एक मौका दे रहा है। करियर इंडिया नेशनल लेवल की एक चित्रकला प्रतियोगिता 'CHITRAKALA 2018' आयोजित कर रहा है। इस प्रतियोगिता में 4 -17 वर्ष तक के बच्चे अलग-अलग आयु वर्ग में हिस्सा ले सकते है। इस प्रतियोगिता में आप अपने द्वारा बनाई गई बेहतरीन पेटिंग को हमें भेजकर नेशनल लेवल की चित्रकला प्रतियोगिता का हिस्सा बन सकते है। प्रतियोगिता में चुनी गई बेस्ट पेंटिग को हम करियर इंडिया के पोर्टल पर प्रकाशित करेंगे इसके साथ ही प्रतियोगिता के पहले तीन विजेताओं को प्रत्येक कैटेगरी के अनुसार सर्टिफिकेट प्रदान किया जाएगा। ये प्रतियोगिता पूरी तरह ऑनलाइन है जिसमें ईमेल के द्वारा आप अपनी पेंटिंग्स हमें 8 नवंबर 2018 तक भेज सकते है। इस प्रतियोगिता के विजेताओं की जानकारी हम बाल दिवस के दिन यानि 14 नवंबर 2018 को प्रकाशित करेंगे। तो आइये जानते है इस चित्रकला प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए आपको क्या करना होगा-
करियर इंडिया चित्रकला प्रतियोगिता 2018-
प्रतियोगिता का नाम-
बाल दिवस चित्रकला प्रतियोगिता 2018 (CHITRAKALA 2018)
प्रतियोगिता में कौन भाग ले सकता है-
4 - 17 वर्ष के स्कूली छात्र-छात्राएं
टॉपिक्स-
इस प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए चार कैटेगरी बनाई गई है। आप अपनी आयु वर्ग के अनुसार टॉपिक चुनकर उस पर पेंटिंग बना सकते है। आयु वर्ग और टॉपिक इस प्रकार है-
- 4 - 7 वर्ष (आयु वर्ग)- मैं और मेरे दोस्त
- 8 - 10 वर्ष (आयु वर्ग)- पसंदिदा खेल का स्थान
- 11 - 13 वर्ष (आयु वर्ग)- बड़े होकर मैं क्या बनूंगा
- 14 - 17 वर्ष (आयु वर्ग)- मेरा शहर
प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए क्या करें-
अगर आप इस प्रतियोगिता में भाग लेना चाहते है तो आपको अपनी आयु वर्ग के हिसाब से टॉपिक चुनकर उस पर एक पेंटिंग बनानी है। इस पेंटिंग को 8 नवंबर 2018 तक हमें ईमेल के द्वारा भेजना है। पेंटिंग भेजने का ईमेल पता है- studentscorner@oneindia.co.in
प्रतियोगिता के नियम और शर्ते-
-पेंटिंग की फोटो अच्छे रिजोल्यूशन और साफ-सुथरी खींची हुई होनी चाहिए।
-पेंटिंग आपके द्वारा ही बनी हुई होनी चाहिए।
-पेंटिंग टॉपिक के अनुसार ही बनी हुई होनी चाहिए।
ईमेल फॉर्मेट-
-ईमेल के सब्जेक्ट लाईन में CHITRAKALA 2018 लिखें।
-ईमेल में अपनी पेंटिंग के साथ अपना पुरा नाम, एड्रेस, क्लास और स्कूल का नाम जरूर लिखें (अपूर्ण विवरण वाली प्रविष्ठियों पर विचार नही किया जाएगा)।
चयन प्रक्रिया-
चयन के लिए क्रियेटिव, ओरिजनल और स्पष्ट प्रविष्ठियों को ही प्राथमिकता दी जाएगी। जितनी जल्दी आप अपनी प्रविष्ठियां भेजते है प्रतियोगिता में विनर बनने के उतने ही चांस रहेंगे।
पुरस्कार (Reward)-
-बेस्ट पेंटिग्स को करियर इंडिया में आपके नाम और पते के साथ पब्लिश किया जाएगा।
-पहले तीन विजेताओं को प्रत्येक कैटेगरी के अनुसार सर्टिफिकेट प्रदान किया जाएगा।
प्रविष्ठियां भेजने की अंतिम तिथि-
-ईमेल के द्वारा पेंटिंग्स भेजने की अंतिम तिथि 8 नवंबर 2018 है।
-विजेताओं के नामों की घोषणा 14 नवंबर 2018 को बाल दिवस के दिन की जाएगी।
अगर आपमें भी रंगों के साथ खेलने का हुनर है और आप अपना नाम और अपनी पेंटिंग करियर इंडिया पर देखना चाहते है, तो जल्द ही हमें आखिरी तारीख से पहले अपनी पेंटिंग भेजिये, क्या पता इस प्रतियोगिता के विजेता आप ही हो।