Budget 2024: कर्तव्य काल में विकसित भारत के सपने को साकार करने के लिए सरकार लायेगी योजनाएं

Budget 2024; Viksit Bharat during kartavya Kaal: लोकसभा में 2024-25 के लिए अंतरिम बजट प्रस्तुत करते हुए वित्त एवं कॉरपोरेट कार्य मंत्री निर्मला सीतारमण ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के परिवर्तनकारी नेतृत्व और भारत की प्रगति पर उसके प्रभाव को रेखांकित करते हुए विकसित भारत के सपने को साकार करने के लिए कर्तव्य काल के रूप में अमृत काल पर जोर दिया।

पूर्ण बजट में सरकार ‘विकसित भारत’ के लक्ष्‍य का विस्‍तृत रोडमैप प्रस्‍तुत करेगी

कर्तव्य काल के रूप में अमृत काल

वित्त मंत्री ने कहा कि हमारी सरकार उच्‍च वृद्धि के साथ अर्थव्‍यवस्‍था को सशक्‍त बनाने और इसका विस्‍तार करने और लोगों की आकांक्षाएं पूरी करने के लिए उपयुक्‍त परिस्थितियां तैयार करने के लिये प्रतिबद्ध है। निर्मला सीतारमण ने गणतंत्र के 75वें वर्ष में प्रधानमंत्री के स्वतंत्रता दिवस पर राष्ट्र के नाम संबोधन को उद्धृत किया और कहा,हम नई आकांक्षाओं, नई चेतनाओं और नए दृढ़ संकल्प के साथ राष्ट्र के विकास के प्रति स्वयं को समर्पित करें क्योंकि हमारा देश अनन्त संभावनाएं और अवसर प्रदान कर रहा है। उन्होंने कहा यह हमारा 'कर्तव्य काल' है।

उन्होंने ध्यान आकर्षित किया कि हमारे आर्थिक प्रबंधन और सुशासन के बल पर हम वर्ष 2014 से पहले के दौर की प्रत्येक चुनौती से उबर गए हैं। केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि इन प्रयासों ने हमारे देश को सतत् उच्च वृद्धि के संकल्प पथ पर आगे बढ़ा दिया है। यह सब हमारी सही नीतियों, सच्चे इरादों और उपयुक्त निर्णयों के कारण ही संभव हो सका है।

सीतारमण ने कहा कि जुलाई में, पूर्ण बजट में हमारी सरकार 'विकसित भारत' के लक्ष्य का विस्तृत रोडमैप प्रस्तुत करेगी।

'विकसित भारत' के लिए राज्यों में सुधार

वित्त मंत्री ने कहा कि 'विकसित भारत' के सपने को साकार करने के लिए राज्यों में संवृद्धि और विकास के अनेक समर्थकारी सुधार किए जाने की जरूरत है। उन्होंने पचास वर्ष के ब्‍याज-मुक्त ऋण के रूप में पचहत्तर हजार करोड़ रुपए का प्रावधान करने का प्रस्ताव किया है जिससे राज्य सरकारों तक संबंधित सुधारों की मदद पहुंचाई जा सके।

तीव्र जनसंख्‍या वृद्धि से उत्‍पन्‍न चुनौतियों पर विचार करने के लिए एक उच्‍चाधिकार प्राप्‍त समिति

निर्मला सीतारमण ने कहा कि सरकार तीव्र जनसंख्‍या वृद्धि और जनांकिकी परिवर्तनों से उत्‍पन्‍न चुनौतियों पर व्‍यापक रूप से विचार करने के लिए एक उच्‍चाधिकार प्राप्‍त समिति का गठन करेगी। इस समिति को 'विकसित भारत' के लक्ष्‍य को प्राप्त करने से संबंधित इन चुनौतियों का संपूर्ण रूप से निराकरण करने के लिए सिफारिशें करने का अधिदेश दिया जाएगा।

आकांक्षी जिलों और ब्लॉकों का तीव्र विकास

निर्मला सीतारमण ने कहा कि आकांक्षी जिला कार्यक्रम के तहत सरकार, अधिक आर्थिक अवसर उपलब्ध कराने सहित आकांक्षी जिलों और ब्लॉकों के तीव्र विकास में राज्यों को सहायता देने के लिए तत्पर है।

पूर्वोत्तर विकास

पूर्वोत्तर क्षेत्र के विकास पर जोर देते हुए केन्द्रीय वित्त मंत्री ने कहा कि हमारी सरकार इस बात पर पूरा ध्यान देगी कि पूर्वोत्तर क्षेत्र और वहां के निवासी भारत के विकास के सशक्त संवाहक बनें

For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

English summary
Budget 2024; Viksit Bharat during kartavya Kaal: Presenting the interim budget for 2024-25 in the Lok Sabha, Finance and Corporate Affairs Minister Nirmala Sitharaman underlined the transformative leadership of Prime Minister Narendra Modi and its impact on India's progress in realizing the dream of a developed India. Emphasized on Amrit Kaal as the period of duty.
--Or--
Select a Field of Study
Select a Course
Select UPSC Exam
Select IBPS Exam
Select Entrance Exam
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
Gender
Select your Gender
  • Male
  • Female
  • Others
Age
Select your Age Range
  • Under 18
  • 18 to 25
  • 26 to 35
  • 36 to 45
  • 45 to 55
  • 55+