BSSC CGL Paper Leak 2022: बिहार कर्मचारी चयन आयोग द्वारा आयोजित तृतीय स्नातक स्तरीय संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा के दूसरे चरण का प्रश्न पत्र और ओएमआर शीट भी लीक हो गई है। बीएसएससी सीजीएल दूसरे चरण की परीक्षा 23 दिसंबर को आयोजित की गई थी। बीएसएससी सीजीएल दूसरे चरण की परीक्षा का पेपर और ओएमआर सीट सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। जिसके चलते परीक्षार्थियों ने बीएसएससी सीजीएल दूसरे चरण की परीक्षा भी रद्द करने की मांग की है।
बता दें कि इससे पहले बीएसएससी सीजीएल परीक्षा की प्रथम पाली का पेपर लीक हुआ था, जिसके बाद आयोग ने उस शिफ्ट का पेपर रद्द कर दिया था। लेकिन अब दूसरे शिफ्ट का पेपर भी लीक होने की खबर चल रही है।
इस मामले में बिहार के एडीजी मुख्यालय जी एस गंगवार ने कहा है कि बीएसएससी सीजीएल पेपर लीक मामले की तहकीकात चल रही है। बीएसएससी सीजीएल पेपर लीक मामले में अब तक 4 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। ADG ने आगे बताया कि पर्यवेक्षक भी संदेह के घेरे में है, इस मामले की पूरी जांच की जा रही है।
जिलों के 528 परीक्षा केंद्रों पर यह परीक्षा की गई थी आयोजित
बता दें कि बिहार कर्मचारी चयन आयोग, पटना द्वारा 23 दिसम्बर को पहली पाली में आयोजित तृतीय स्नातक स्तरीय संयुक्त (प्रारंभिक) बीएसएससी सीजीएल परीक्षा रद्द कर दी गई है। बिहार कर्मचारी चयन आयोग (बीएसएससी) ने यह फैसला प्रश्न पत्र लीक होने के बाद लिया है। साथ ही आयोग ने सोमवार को प्रथम चरण के अभ्यर्थियों को यह भी आश्वस्त किया है कि रद्द की गई परीक्षा अगले 45 (पैतालीस) दिनों के अंदर फिर आयोजित की जायेगी।
आयोग ने बताया है कि तृतीय स्नातक स्तरीय संयुक्त (प्रारंभिक) प्रतियोगिता परीक्षा 23 दिसम्बर को दो चरणों एवं 24 को एक चरण में राज्य के 38 जिलों के 528 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की गई थी। 23 दिसम्बर को प्रथम चरण की परीक्षा के दौरान प्रश्न पत्रों के कुछ पन्ने व्हाट्सएप पर प्रसारित हुए‚ जिनका मिलान करने पर ज्ञात हुआ कि प्रश्नों के पन्ने प्रथम चरण की परीक्षा से संबंधित हैं। सूक्ष्म सत्यापन एवं जांच के क्रम में उस केन्द्र के संबंध में भी ज्ञात हुआ जहां से प्रश्न पत्र के पन्ने परीक्षा केन्द्र से बाहर आये हैं।
आर्थिक अपराध इकाई के साथ इस मामले में उपलब्ध महत्वपूर्ण जानकारियां साझा की गइÈ और तत्काल अनुसंधान की अग्रिम कार्रवाई करने का अनुरोध किया गया। आयोग द्वारा इस घटना को गंभीरता से लेते हुए सभी अभ्यर्थियों को आयोग की वेबसाइट पर दी गयी आवश्यक सूचना के माध्यम से उसी दिन आश्वस्त किया गया था कि प्रश्न पत्र के परीक्षा केन्द्र से बाहर आने से यदि परीक्षा की स्वच्छता एवं पारदर्शिता तनिक भी प्रभावित हुई होगी तो आयोग प्रथम चरण की परीक्षा को रद्द करने में तनिक भी देर नहीं करेगा।
अभी तक की जांच के क्रम में कुछ ऐसे प्रमाण मिले हैं‚ जो परीक्षा की स्वच्छता एवं पारदर्शिता को दूषित करना इंगित करते हैं। आयोग द्वारा गहन विचार विमर्श के बाद 23 दिसम्बर को आयोजित प्रथम चरण की परीक्षा को रद्द करने का निर्णय लिया गया है। प्रथम चरण के सभी अभ्यर्थियों को सूचित किया जाता है कि उनकी प्रारम्भिक परीक्षा अगले 45 दिनों के अंदर पुनः आयोजित की जाएगी। बीएसएससी सीजीएल परीक्षा 23 दिसंबर को दो पालियों व 24 दिसम्बर को एक पाली में आयोजित की गई थी।