BSSC CGL Paper Leak की पूरी कहानी, कैसे हुई पूरी प्लानिंग जानिए

BSSC CGL Paper Leak Full Story बीएसएससी स्नातक स्तरीय प्रतियोगिता परीक्षा के पहली पाली के प्रश्नपत्र लीक होने के मामले में ईओयू ने पटना में छापेमारी कर दो सॉल्वरों को उठाया है।

BSSC CGL Paper Leak बीएसएससी स्नातक स्तरीय प्रतियोगिता परीक्षा के पहली पाली के प्रश्नपत्र लीक होने के मामले में ईओयू ने पटना में छापेमारी कर दो सॉल्वरों को उठाया है। टीम ने दोनों को मुसल्लहपुर हाट इलाके से पकड़ा है और वहां से ले गई। इन दोनों सॉल्वर के पास भी पेपर पहुंच गया था। सॉल्वर से इस बात की पूछताछ की जा रही है कि उसने कितने को आंसर बनाकर भेजा? टीम पटना के अन्य इलाकों में भी दबिश दे रही है।

BSSC CGL Paper Leak की पूरी कहानी, कैसे हुई पूरी प्लानिंग जानिए

23 दिसंबर 2022 शुक्रवार की देर रात केस दर्ज होने के के बाद ईओयू ने बड़ी तेजी से कार्रवाई करते हुए मोतिहारी स्थित शांति निकेतन जुबली स्कूल परीक्षा केंद्र के कमरा नंबर 42 में परीक्षा दे रहे अजय कुमार को गिरफ्तार कर लिया। अजय से मिली सुराग के बाद ईओयू ने अजय के भाई विजय के साथ ही अजय के दोस्त कैलाश प्रसाद साह और राजेश रोशन को गिरफ्तार कर लिया। ये सभी सुपौल के रहने वाले हैं।

राकेश रोशन की परीक्षा शनिवार को थी। टीम ने मोतिहारी परीक्षा केंद्र के वीक्षक सचिंद्रनाथ ज्योति को भी उठाया है। अजय को गिरफ्तार करने के बाद जब जांच टीम ने उसके मोबाइल को देखा तो पता चला कि वह लो बैंडविथ का मोबाइल लेकर परीक्षा भवन गया था। उसी से उसने फोटो खींची और भेज दिया। परीक्षा केंद्र मे जैमर लगा हुआ था पर वह इसलिए फेल हो गया कि फोन लो बैंड विथ का था।

पेपर लीक होने के बाद आयोग में खलबली
पेपर लीक होने की जानकारी मिलने के बाद आयोग में खलबली मच गई थी। स्टैटिक मजिस्ट्रेट ने फौरन कमरा नंबर 42 के वीक्षक सचिंद्रानाथ ज्योति से पूछा कि आप के रूम से कैसे सोशल मीडिया पर पेपर वायरल हो गया। उसपर उन्होंने कहा कि मुझे नहीं मालूम? जब अजय के बारे में उनसे मजिस्ट्रेट ने पूछा तो उन्होंने कहा कि वह परीक्षा देकर निकल गया। बाद में वीक्षक के मोबाइल की भी जांच गई और फिर जांच के लिए जब्त कर लिया।

प्रश्नत्र के बुकलेट नंबर से परीक्षा केंद्र का हुआ खुलासा
अजय ने जो प्रश्नपत्र लीक किया था उसका बुकलेट नंबर 5092573 था। केस दर्ज होने के बाद जब ईओयू की टीम बीएसएससी गई तब पता चला कि यह बुकलेट नंबर मोतिहारी स्थित शांति निकेतन जुबली स्कूल को भेजी गई है। वहां के स्टैटिक मजिस्ट्रेट धर्मेंद्र प्रसाद गुप्ता से संपर्क किया। वे मोतहिारी के सुगौली के अंचलाधिकारी भी हैं। पता चला कि यह बुकलेट नंबर कमरा 42 में अजय को दिया गया है। सीसीटीवी कैमरे को देखा तो खुलासा हो गया कि वह प्रश्नपत्र का फोटो खींच रहा था।

बिहार तृतीय स्नातक स्तरीय संयुक्त पीटी परीक्षा रिजल्ट कब आएगा
1360 सचिवालय सहायक सहित 2187 पदों पर बहाली बहाली के लिए तृतीय स्नातक स्तरीय संयुक्त प्रारंभिक परीक्षा का रिजल्ट मार्च तक जारी होने की संभावना है। 23 और 24 दिसंबर को राज्य के 528 परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा ली गई थी।

प्रथम दिन प्रथम पाली में परीक्षा शुरू होने के लगभग एक घंटे के अंदर प्रश्न पत्र परीक्षा केंद्र से बाहर आने के मामले की ईओयू की टीम जांच कर रही है। इधर बिहार कर्मचारी चयन आयोग में अगले तीन दिनों में सभी जिलों से प्रारंभिक परीक्षा का ओएमआर सीट का सील बक्सा पटना पहुंच जाएगा।

For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

English summary
BSSC CGL Paper Leak Full Story In connection with the question paper leak of first shift of BSSC graduate level competitive examination, EOU raided Patna and picked up two solvers. The team caught both of them from Musallahpur Haat area and took them from there. The paper had reached both these solvers as well. The solver is being questioned as to how many he sent as answers? The team is also raiding other areas of Patna.
--Or--
Select a Field of Study
Select a Course
Select UPSC Exam
Select IBPS Exam
Select Entrance Exam
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
Gender
Select your Gender
  • Male
  • Female
  • Others
Age
Select your Age Range
  • Under 18
  • 18 to 25
  • 26 to 35
  • 36 to 45
  • 45 to 55
  • 55+