Bihar BPSC अकादमिक उत्कृष्टता के लिए अपने प्रयास को जारी रखते हुए दक्षिण बिहार केंद्रीय विश्वविद्यालय (गया) सीयूएसबी ने बिहार न्यायिक सेवा परीक्षा 2022 में शानदार प्रदर्शन कर एक बार फिर अपनी योग्यता साबित की। विश्वविद्यालय के पीआरओ मुदस्सीर आलम ने बताया कि विधि विभाग के पूर्व प्राध्यापक डॉ अहसान राशिद के साथ स्कूल ऑफ लॉ एंड गवर्नंस (एसएलजी) के कुल 20 छात्रों ने 31वीं बिहार न्यायिक सेवा परीक्षा 2022 में सफलता प्राप्त की।
पीआरओ आलम ने बताया कि बिहार न्यायिक सेवा परीक्षा 2022 में सफल छात्रों में नमित कुमार‚ सदफ मुस्तफा‚ राज पाराशर‚ अनीश कुमार प्रभात‚ उमाकांत कुमार‚ रमिजुर रहमान‚ निशांत रंजन‚ आदित्य आनंद‚ अनन्या‚ अभिनव राज‚ अतुल रत्न‚ दिव्या दुगæश सिन्हा‚ सनी गौरव‚ प्रभात कुमार चौधरी‚ आलोक कुमार‚ ऋषिकेश‚ सौरभ कुमार‚ रोहित और गौरव आनंद शामिल हैं।
इस सफलता पर कुलपति प्रो कामेश्वर नाथ सिंह‚ कुलसचिव कर्नल राजीव कुमार सिंह‚ डीएसडब्ल्यू प्रो पवन कुमार मिश्रा और डीन व हेड स्कूल ऑफ लॉ एंड गवर्नंस प्रो संजय प्रकाश श्रीवास्तव ने छात्रों को बधाई दी। विभाग के प्राध्यापकों डॉ प्रदीप कुमार दास‚ पूनम कुमारी‚ डॉ देव नारायण सिंह‚ डॉ दिग्विजय सिंह‚ डॉ अनंत प्रकाश नारायण‚ डॉ पल्लवी सिंह‚ मणि प्रताप‚ डॉ कुमारी नीतू‚ डॉ नेहा शुक्ला‚ डॉ अनुराग अग्रवाल‚ डॉ अशोक‚ सुरेंद्र कुमार और डॉ अनुजा ने भी छात्रों को बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इधर‚ सफल छात्रों ने अपनी सफलता का श्रेय विवि द्वारा उपलब्ध कराए गए संसाधनों और प्राध्यापकों के कुशल मार्गदर्शन को दिया।
पटना विश्वविद्यालय प्रवेश परीक्षा 2023 टाइम टेबल
बता दें कि पटना विश्वविद्यालय में विभिन्न विषयों में नामांकन के लिए परीक्षा की तिथि घोषित कर दी गई है। परीक्षा पांच एवं छह नवम्बर को दो पालियों में ली जाएगी। परीक्षा के लिए मगध महिला कॉलेज‚ पटना साइंस कॉलेज एवं बीड़ी पब्लिक स्कूल को केंद्र बनाया गया है।
पांच नवम्बर को 10:30 से 12:30 बजे तक एमएसड़ब्ल्यू और पीजीड़ीआईएमएस‚ 10:30 से 01 बजे तक एमएससी बायोकेमेस्ट्री‚ 10:30 से 01:30 बजे तक एलएलएम‚ 02:30 से 04 बजे तक बीएलआईएस‚ एमएससी इंवायमेंटल साइंस‚ एमएलआईएस और 2:30 से 4:30 बजे तक एमसीए की परीक्षा मगध महिला कॉलेज में होगी।
वहीं छह नवम्बर को 10:30 से 12:10 बजे तक एमएड़‚ व 10:30 से 12 बजे तक एमएस बायोटेक्नोलॉजी की परीक्षा मगध महिला कॉलेज में होगी। पांच नवम्बर को पटना साइंस कॉलेज में 10:30 से 02 बजे तक बीएफए‚ 10:30 से 01 बजे तक एमजेएमसी की परीक्षा होगी। छह नवम्बर को मगध महिला कॉलेज व बीड़ी पब्लिक स्कूल में एलएलबी की परीक्षा 02:30 बजे से 04 बजे तक होगी।