NEET JEE 2020 Postpone News: कोरोनावायरस महामारी के बीच नीट परीक्षा 2020 (NEET) और जेईई मेन 2020 (JEE) आयोजित करने को लेकर बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और शिक्षा मंत्रालय को ट्वीट कर नीट 2020 और जेईई मेन 2020 स्थगित करने की मांग की है। 1 सितंबर से 6 सितंबर के बीच शुरू होने वाली जेईई मेन 2020 परीक्षा और 13 सितंबर से शुरू होने वाली नीट 2020 परीक्षा को स्थगित करने के लिए सोनू सूद ने कहा कि देश में कोरोनावायरस (Covid 19) के बढ़ते मामले और असम बिहार समेत कई राज्यों में बाढ़ के कारण नीट 2020 और जेईई मेन 2020 को स्थगित किया जाना चाहिए।
कोरोना वायरस (COVID-19) और तालाबंदी के दौरान अभिनेता सोनू सूद ने कई लोगों की मदद की, जिसका सिलसिला अभी भी जारी है। लोगों के लिए वह एक रियल हीरो बन गए हैं। वह देश भर से और यहां तक कि विदेशों में सैकड़ों प्रवासी कामगारों को घर वापस भेज रहे हैं। मंगलवार को, सोनू ने उन छात्रों को समर्थन दिया, जो राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (NEET) और संयुक्त प्रवेश परीक्षा (JEE) को स्थगित करने की मांग कर रहे हैं, छात्रों और साथ ही उनके परिवार के सदस्यों के लिए इसमें शामिल जोखिम और जोखिम को देखते हुए, सोनू सूद ने नीट और जेईई परीक्षा स्थगित करने के लिए सरकार से अनुरोध करते हुए कई ट्वीट किये...
NEET 2020 And JEE Main 2020 Postpone Sonu Sood 1sth Tweet
सोनू सूद ने अपने पहले ट्वीट में लिखा कि भारत सरकार से मेरा अनुरोध है कि देश के वर्तमान हालात में नीट 2020 और जेईई मेन 2020 परीक्षा स्थगित किया जाए #COVID19 स्थिति में, हमें छात्रों की जान जोखिम में नहीं डालनी चाहिए; #PostponeJEE_NEETinCOVID
NEET 2020 And JEE Main 2020 Postpone Sonu Sood 2nd Tweet
सोनू सूद ने अपने दूसरे ट्वीट में लिखा कि #NEETJEE परीक्षा में बैठने वाले बच्चे सुदूर इलाकों से आते हैं।बिहार के किसी गांव में बाढ़ है तो किसी जिले में पूरी बंदी। हां,परीक्षा जरूरी है लेकिन उन युवा कंधो की हिफ़ाज़त भी उतनी ही जरूरी है।पूरे विश्व में सबकुछ प्रकृति के सामने ठहर गया तो परीक्षा को कुछ वक्त के लिए टालना चाहिए।
NEET 2020 And JEE Main 2020 Postpone Sonu Sood 3rd Tweet
सोनू सूद ने अपने तीसरे ट्वीट में लिखा कि युवा पीढ़ी की ताकत पर हमारा कल है। हमारी जिम्मेदारी है कि इनके जोश को होश के साथ आगे बढ़ा सके।सकारात्मक ताकतों पर लगा सके।अगर युवापन सरकार तक अपनी आवाज पहुंचाने की कोशिश कर रहा है तो क्या गलत कर रहा है। विश्वास है कि संवाद बनेगा और स्टूडेंट के हित में फैसला होगा। #PostponeJEE_NEET
NEET 2020 And JEE Main 2020 Postpone 4th Tweet
सोनू सूद ने अपने चौथे ट्वीट में लिखा कि यह केवल छात्रों के लिए एक परीक्षा नहीं है। यह सरकार के लिए भी एक परीक्षा है। 60 दिनों के लिए #JEE_NEET को स्थगित करके सरकार को उत्कृष्टता प्राप्त करने का अवसर मिला है। सरकार से मेरी विनती है, ऐसा करके आप उनके चहरे पर मुस्कुराहट को वापस लाओ। छात्र और सरकार के पास इस समय एक खुला हुआ अवसर है। #PostponeJEE_NEET
NEET 2020 And JEE Main 2020 Postpone Movement
बता दें कि नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने आज नीट परीक्षा 2020 के लिए एडमिट कार्ड जारी दिए। नीट परीक्षा के लिए 15 लाख से अधिक उम्मीदवारों ने पंजीकरण कराया है। वहीं भाजपा नेता सुब्रमण्यम स्वामी भी लगातार नीट 2020 और जेईई मेन 2020 को दिवाली 2020 तक स्थगित करने की मांग कर रहे हैं, इसके लिए वह पीएम मोदी को एक पत्र भी लिख चुके हैं। जबकि विपक्षी पार्टियाँ भी केंद्र सरकार और शिक्षा मंत्रालय से नीट 2020 और जेईई मेन 2020 स्थगित करने की मांग कर रहे हैं।