JEE Main 2024 Session 2 Result: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने 24 अप्रैल को जेईई मेन्स 2024 के परिणाम जारी कर दिए हैं। जिसमें की 56 छात्रों ने 100 प्रसेंटाइल प्राप्त कर जेईई मेन्स में टॉप किया है। जेईई मेन्स सत्र 2 स्कोरकार्ड चेक करने के लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.ac.in पर जाना होगा। और वहां अपना एप्लिकेशन नंबर व जन्म तिथि दर्ज करनी होगी। जिसके बाद आपका स्कोरकार्ड आपकी स्क्रीन पर होगा।
JEE Main 2024 Scorecard Download Link
जेईई मेन्स सत्र 2 परीक्षा अप्रैल 4, 5, 6, 8, 9 और 12, 2024 को आयोजित की गई थी। परीक्षा देश भर के 319 शहरों (भारत के बाहर 22 शहरों सहित) में आयोजित की गई थी। जिसके लिए कुल 11,79,569 उम्मीदवारों ने पंजीकरण कराया था और कुल 10,67,959 उम्मीदवार परीक्षा के लिए उपस्थित हुए थे।
बता दें कि जेईई मेन्स परीक्षा 2024 सत्र 2 में उपस्थित हुए कुल 10,67,959 उम्मीदवारों में से 2,50,284 ने जेईई (एडवांस्ड) परीक्षा देने के लिए अर्हता प्राप्त की है।
यहां विभिन्न श्रेणियों के तहत अर्हता प्राप्त करने वाले उम्मीदवारों का श्रेणी-वार वितरण दिया गया है-
- यूआर-सभी (100.00000000 प्रतिशत से 93.2362181): 97351 उम्मीदवार
- यूआर-पीडब्ल्यूडी (93.2041331 प्रतिशत से 0.0018700): 3973 उम्मीदवार
- ईडब्ल्यूएस-सभी (93.2312696 प्रतिशत से 81.3266412): 25029 उम्मीदवार
- ओबीसी-सभी (93.2312696 प्रतिशत से 79.6757881): 67570 उम्मीदवार
- एससी-सभी (93.2312696 प्रतिशत से 60.0923182): 37581 उम्मीदवार
- एसटी-सभी (93.2312696 प्रतिशत से 46.6975840): 18780 उम्मीदवार
विभिन्न श्रेणियों के लिए जेईई मेन 2024 कट-ऑफ
- अनारक्षित (यूआर): 93.2362181
- यूआर-पीडब्ल्यूडी: 0.0018700
- ईडब्ल्यूएस: 81.3266412
- ओबीसी: 79.6757881
- एससी: 60.0923182
- एसटी: 46.6975840
गौरतलब है कि जेईई मेन परीक्षा 2024 में अर्हता प्राप्त करने वाले उम्मीदवारों अब जईई एडवांस के लिए आवेदन करना होगा। जिसके लिए आवेदन प्रक्रिया 27 अप्रैल 2024 से शुरू होगी।