अगर आप कोई स्पोर्ट्स प्लेयर है और किसी सरकारी नौकरी की तलाश में है तो आज हम आपके लिए एक अच्छी खबर लेकर आए है। जी हाँ अभी हाल ही में विजया बैंक ने क्लेरिकल कैडर के लिए स्पोर्ट्स मैन के कई पदों पर भर्ती निकाली है। विजया बैंक की तरफ से ऑफिशियल नोटिफिकेशन जारी किया गया है जिसमें बताया गया है कि क्लेरिकल कैडर में स्पोर्ट्स मैन कोटे से भर्ती होनी है। अगर आप एक स्पोर्ट्स पर्शन है और 12वीं पास है तो इस जॉब के लिए अप्लाई कर सकते है। इस वैकेंसी पर आवेदन करने से पहले जरूरी जानकारी जैसे- आवेदन प्रक्रिया, आयु सीमा, योग्यता, आवेदन शुल्क, मानदंड आदि के बारे में यहां से जान सकते है-
ऑर्गनाइजेशन का नाम | विजया बैंक |
पद का नाम | क्लैरिकल कैडर स्पोर्ट्स मैन |
पदों की संख्या | 10 (क्रिकेट- 04, बास्केटबाल- 04, कबड्डी- 02 ) |
आवेदन करने की प्रारंभिक तिथि | 12 अप्रैल 2018 |
आवेदन करने की अंतिम तिथि | 27 अप्रैल 2018 |
जॉब लोकेशन | बैंगलोर |
अधिकारिक वेबसाइट | www.vijayabank.com |
योग्यता | 12वीं पास |
आयु सीमा | 18 से 28 वर्ष, आरक्षित वर्ग को शासन के नियमानुसार छूट दी गई है। |
आवेदन फीस | जनरल/ओबीसी- 350 रूपये, एससी/एसटी- 50 रूपये। |
सैलरी | Rs.11765-655/3-13730-815/3-16175-980/4-20095-1145/7-28110-2120/1-30230-1310/1-31540 (20 Years) |
चयन प्रक्रिया | चयन क्षेत्र परीक्षणों पर आधारित होगा। |
ऐसे करें आवेदन-
अगर आप इन पदों के लिए आवेदन करने के लिए जरूरी योग्यता रखते है तो आखिरी तारीख से पहले ऑफिशियल वेबसाइट www.vijayabank.com पर जाकर आवेदन कर सकते है। आवेदन करने के लिए इन स्टेप्स को फॉलों करें-
-वेबसाइट पर जाने के बाद आपको Careers सेक्शन पर क्लिक करना होगा।
-उसके बाद आपको RECRUITMENT OF SPORTS MEN IN CLERICAL CADRE पर क्लिक करना होगा।
-अब Apply Online पर क्लिक करके आवेदन फॉर्म भरना होगा और ऑनलाइन फीस का भुगतान करना होगा।
-आवेदन करने के बाद उस आवेदन का प्रिंट आउट लेकर विजया बैंक को भेजना होगा। आवेदन वाले लिफाफे पर "APPLICATION FOR THE POST OF CLERK(SPORTS MEN)-2017-2018 in Vijaya Bank" लिखना जरूरी है।
इस पते पर भेजे आवेदन-
The Deputy General Manager-HRD
Vijaya Bank, Head Office
#41/2, Trinity Circle, M.G. Road
Bengaluru-560001
ये भी पढ़ें- SSC और BANK परीक्षाओं की तैयारी एक-साथ कैसे करें
एजुकेशन, सरकारी नौकरी, कॉलेज और करियर से जुड़ी लेटेस्ट जानकारी के लिए- सब्सक्राइब करें करियर इंडिया हिंदी