UPSC EPFO Recruitment 2023 Application: संघ लोक सेवा आयोग द्वारा फरवरी के महीने में श्रम और रोजगार मंत्रालय के कर्मचारी भविष्य निधि संगठन में भर्ती निकाली है। भर्ती कुल 577 पदों के लिए निकाली गई है। जिसके लिए आवेदन 25 फरवरी की दोपहर 2 बजे से शुरू किया जा चुका है। ईपीएफओ में सहायक भविष्य निधि आयुक्त और प्रवतर्न आधिकारि/ लेखा अधिकारि (असिस्टेंट प्रोविडेंट फंड कमिश्नर एंड इंफोर्समेंट ऑफिसर/ अकाउंट्स ऑफिसर) के पदों की भर्ती के लिए आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवार संघ लोक सेवाल आयोग की आधिकारिक वेबसाइट upsconline.nic.in पर से जाकर आवेदन की प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं।
यूपीएससी ईपीएफओ भर्ती 2023 के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 17 मार्च की है। आवेदन की विंडो शाम 6 बजे बंद कर दी जाएगी। आवेदन प्रक्रिया पूरी करने में अब केवल 8 दिन का समय बाकि है। उम्मीदवारों को सलाहा है कि वह अंतिम तिथि के इंतजार में न रहें और समय रहते ही भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया पूरी करें। आवेदन प्रक्रिया उम्मीदवारों के लिए लेख में नीचे दी गई है, साथ ही आवेदन का डायरेक्ट लिंक भी दिया गया है।
यूपीएससी द्वारा भर्ती अधिसूचना आधिकारिक वेबसाइट पर जारी की गई थी जिसमें भर्ती से संबंधित सारी जानकारी विस्तार में दी गई है। छात्रों की सहायता के लिए भर्ती से संबंधित आवश्यक सूचना इस लेख में भी दी गई है। साथ ही अधिसूचना की पीडीएफ भी लेख में दी गई है, जिसे उम्मीदवार आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं।
यूपीएससी ईपीएफओ भर्ती 2023: हाइलाइट्स
आयोजक का नाम - संघ लोक सेवा आयोग
भर्ती - यूपीएससी ईपीएफओ
पद - असिस्टेंट प्रोविडेंट फंड कमिश्नर एंड इंफोर्समेंट ऑफिसर/ अकाउंट्स ऑफिसर
रिक्तियां - 577
सिलेक्शन प्रोसेस - परीक्षा और इंटरव्यू
आवेदन की तिथि - 25 फरवरी 2023 से 17 मार्च 2023 (शाम 6 बजे)
आधिकारिके वेबसाइट - www.upsc.gov.in
यूपीएससी ईपीएफओ भर्ती 2023: योग्यता
ईपीएफओ भर्ती के लिए उम्मीदवार का किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से बैचलर की डिग्री की शिक्षा प्राप्त करना अनिवार्य है। पदों से अनुसार शैक्षिक योग्यता की बात करें को इंफोर्समेंट ऑफिसर / अकाउंट्स ऑफिसर के लिए उम्मीदवार का किसी भी विषय से बैचलर की शिक्षा प्राप्त करना अनिवार्य है। वहीं असिस्टेंस प्रोविडेंट फंड कमिश्नर के पद पर कार्य करने के लिए उम्मीदवार के पास डिग्री होना अनिवार्य है।
योग्यता और अन्य आवश्यक जानकारी के लिए लेख में नीचे दी गई आधिकारिक अधिसूचना को जरूर चेक करें।
यूपीएससी ईपीएफओ भर्ती 2023: आयु सीमा
इंफोर्समेंट ऑफिसर / अकाउंट्स ऑफिसर - 18 से 30 वर्ष
असिस्टेंस प्रोविडेंट फंड कमिश्नर - 18 से 35 वर्ष
यूपीएससी ईपीएफओ भर्ती 2023: रिक्तियों की जानकारी
इंफोर्समेंट ऑफिसर / अकाउंट्स ऑफिसर के पदों की भर्तीयों के लिए कुल रिक्तियां 418 हैं और असिस्टेंस प्रोविडेंट फंड कमिश्नर पदों के लिए रिक्तियां 159 हैं। जिसे श्रेणी के आधार पर बांटा गया है।
असिस्टेंस प्रोविडेंट फंड कमिश्नर रिक्तियां: श्रेणी के आधार पर
जनरल - 68
ईडब्ल्यूएस - 16
ओबीसी - 38
एससी - 25
एसटी - 12
इंफोर्समेंट ऑफिसर / अकाउंट्स ऑफिसर रिक्तियां : श्रेणी के आधार पर
जनरल - 204
ईडब्ल्यूएस - 51
ओबीसी - 78
एससी - 57
एसटी - 28
यूपीएससी ईपीएफओ भर्ती 2023: पे स्केल
दोनों पदों की भर्ती में उम्मीदवार को 7वें सीपीसी के अनुसार वेतन प्राप्त होगा। लेकिन दोनों के वेतन लेवल अलग होंगे।
इंफोर्समेंट ऑफिसर / अकाउंट्स ऑफिसर - लेवल 8
असिस्टेंस प्रोविडेंट फंड कमिश्नर - लेवल 10
यूपीएससी ईपीएफओ भर्ती 2023: सिलेक्श प्रोसेस
ईपीएफओ में 577 पदों की भर्ती का सिलेक्शन 2 चरणों में किया जाएगा। पहली लिखित परीक्षा और उसके बाद इंटरव्यू। लिखित परिक्षा में उम्मीदवारों द्वारा प्राप्त अंकों के आधार पर उन्हें शॉर्ट लिस्ट किया जाएगा और इंटरव्यू के लिए आमंत्रिक किया जाएगा। इंटरव्यू में उम्मीदवारों के प्रदर्शन के अनुसार उनकी भर्ती की जाएगी।
इटरव्यू और परीक्षा दोनों मिलाकर में उम्मीदवारों को 100 अंकों के आधार पर जज किया जाएगा। जिसमें जनरल श्रेणी - 50 अंक, ओबीसी श्रेणी - 45 अंक और एससी/ एसटी/ पीएच श्रेणी - 40 अंकों के आधार पर न्यूनतम स्तर पर चयन किया जा सकता है।
यूपीएससी ईपीएफओ भर्ती 2023: आवेदन शुल्क
भर्ती के लिए आवेदन करने के इच्छु उम्मीदवारों को बता दें की हर श्रेणी के अनुसार एक अलग आवेदन शुल्क तय किया गया है। जिसमें जनलर, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क मात्र 25 रुपये है, वहीं एससी, एसटी, पीडब्ल्यूडी और महिलाओं के लिए आवेदन शुल्क नहीं है।
यूपीएससी ईपीएफओ भर्ती 2023: आवेदन प्रक्रिया
चरण 1 - यूपीएससी ईपीएफओ भर्ती के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवार को संघ लोक सेवा आयोग की आधिकारिक वेबसाइट https://upsconline.nic.in/ पर जाना है।
चरण 2 - आधिकारिक वेबसाइट पर दिए गए दूसरे नंबर पर ईपीएफओ भर्ती के लिंक पर क्लिक करना है।
चरण 3 - लिंक पर क्लिक करने के बाद उम्मीदवारों के सामने एक नया पेज खुलेगा, जहां उन्हें खुद को रजिस्टर करना है।
चरण 4 - उम्मीदवारों को ई-मेल, मोबाइल नंबर और व्यक्तिगत जानकारी भर कर खुद को रजिस्टर करना है।
चरण 5 - रजिस्ट करने के बाद क्रिएट किए लॉगिन और पासवर्ड से उम्मीदवारों को आवेदन फॉर्म में आवश्यक सारी जानकारी भरनी है।
चरण 6 - आवेदन फॉर्म को जांच लें और आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
चरण 7 - आवेदन शुल्क का भुगतान कर उम्मीदवार आवेदन फॉर्म का पीडीएफ बनाएं और प्रिंट भी जरूर लें।
UPSC EPFO RECRUITMENT 2023 DIRECT LINK
ये भी पढ़ें - स्पेनिश, जैपनिज, इटालियन और साइन लैंग्वेज में करें Top ऑनलाइन कोर्स, यहां देखें लिस्ट
यूपीएससी ईपीएफओ भर्ती 2023 अधिसूचना डाउनलोड करें -