UKMSSB Nursing Officer Recruitment 2023: उत्तराखंड चिकित्सा सेवा चयन बोर्ड (यूकेएमएसएसबी) द्वारा भर्ती को लेकर एक अधिसूचना जारी की गई है। बोर्ड द्वारा ये अधिसूचना 3 जनवरी 2023 को जारी की गई थी। भर्ती से संबंधित जारी अधिसूचना के अनुसार यूकेएमएसएसबी द्वारा नर्सिंग के पदों की भर्ती निकाली गई है। यूकेएमएसएसबी द्वारा नर्सिंग अधिकारी भर्ती 2023 की विस्तृत अधिसूचना आधिकारिक वेबसाइट https://ukmssb.org/ पर जारी की गई है।बोर्ड द्वारा जारी सूचना से जानकारी प्राप्त होती है कि यूकेएमएसएसबी भर्ती 2023 कुल 1564 नर्सिंग अधिकारी के पदों के लिए निकाली गई है। जिसकी आवेदन प्रक्रिया 12 जनवरी 2023 से शुरू की जाएगी। उत्तराखंड राज्य में नर्स के पद पर कार्य करने की इच्छा रखने वाले पुरुष और महिला उम्मीदवार आवेदन प्रक्रिया शुरू होने के बाद इन पदों के लिए आवेदन बोर्ड की अधिकारिक वेबासइट पर जाकर कर सकते हैं।
यूकेएमएसएसबी नर्सिंग अधिकारी भर्ती 2023 की अधिसूचना में आवेदन प्रक्रिया की अंतिम तिथि 1 फरवरी 2023 बताई गई है। बोर्ड द्वारा निकाली गई 1564 पदों की कुल भर्ती में पुरुष उम्मीदवारों के लिए कुल 412 रिक्तियां है और महिला उम्मीदवारों के कुल 1152 रिक्तियां है। बता दें कि इसकी आनेदन प्रक्रिया पूरी तरफ से ऑनलाइन मोड में की जाएगी। भर्ती से संबंधित अन्य जानकारी लेख में नीचे दी गई है।
यूकेएमएसएसबी नर्सिंग अधिकारी भर्ती 2023: महत्वपूर्ण तिथियां
अधिसूचाना प्रकाशन कि तिथि- 3 जनवरी 2023
आवेदन की तिथि - 12 जनवरी 2023
आवेदन कि अंतिम तिथि - 1 फरवरी 2023 (शाम 5 बजे तक)
आवेदन शुल्क भुगतान की तिथि - 1 फरवरी 2023 (शाम 5 बजे तक)
यूकेएमएसएसबी नर्सिंग अधिकारी भर्ती 2023: रिक्तियों का विवरण
अधिसूचना के माध्यम से प्राप्त जानाकारी से पता चलता है कि महिलाओं और पुरुषों के लिए नर्सिंग पदों का अनुपात 80:20 का तय किया गया है। यानी 80 प्रतिशत महिलाओं के लिए 20 प्रतिशत पद पुरुषों के लिए हैं। इसका अर्थ ये है कि 1564 पदों में से महिलाओं की भर्ती कुल 1152 पदों के लिए की जाएगी,वहीं परुषों की भर्ती कुल 412 पदों के लिए की जाएगी। भर्ती संबंधित अधिक जानाकारी के लिए उम्मीदवार लेख में नीचे दी गई पीडीएफ अधिसूचना को डाउनलोड कर सकते हैं।
यूकेएमएसएसबी नर्सिंग अधिकारी भर्ती 2023: आयु सीमा
यूकेएमएसएसबी नर्सिंग अधिकारी भर्ती 2023 के लिए आयु सीमा की गणना 1 जुलाई 2022 के अनुसार की जाएगी। पदों की भर्ती के लिए न्यूनतम आयु 21 वर्ष और अधिकतम आयु 42 वर्ष तय की गई है।
आरक्षित क्षेणी वाले उम्मीदवारों को आयु सीमा में 5 वर्ष की छूट प्राप्त होगी।
यूकेएमएसएसबी नर्सिंग अधिकारी भर्ती 2023: शैक्षिक योग्यता
- उम्मीदवार के पास भारतीय नर्सिंग परिषद द्वारा मान्यता प्राप्त संस्थान से नर्सिंग में बीएससी (ऑनर्स), बीएससी नर्सिंग, पोस्ट बेसिक नर्सिंग, जनरल नर्सिंग एंव मिडवाइफरी या मनोरोग विज्ञान में डिप्लोमा प्राप्त होना चाहिए।
- उम्मीदवार के पास हिंदी भाषा का ज्ञान होना भी अनिवार्य है।
- यदि उम्मीदवार के पास राष्ट्रीय कैडेट कोर बी या सी का प्रमाण पत्र है तो उसे प्रेफरेंस प्राप्त होगा।
यूकेएमएसएसबी नर्सिंग अधिकारी भर्ती 2023: वेतन
इन पदों के लिए चयनीत उम्मीदवार को 44,999 से 1,42,400 तक का वेतन प्राप्त हो सकता है।
यूकेएमएसएसबी नर्सिंग अधिकारी भर्ती 2023: शैक्षिक आरक्षण
रिक्तियों को शैक्षिक योग्यता के आधार पर बांटा गया है इसमें महिलाओं के कुल रिक्तियों को डिग्री और डिप्लोमा के अनुसार तय किया गया है। अर्थात पदों की भर्ती 70:30 के रेशों के अनुसार की जाएगी। यानी डिप्लोमा प्राप्त करने वाली महिला उम्मीवारों की भर्ती 70 प्रतिशत यानी 632 रिक्तियों के लिए। वहीं डिग्री प्राप्त महिला उम्मीदवारों के लिए कुल रिक्तियां केवल 529 है।
पुरुषों की बात करें तो समान्य अनुपात यहां भी है। जिसके अनुसार कुल 281 पदों पर डिप्लोमा धाराकों की भर्ती है और कुल 131 पदों पर डिग्री धारकों की भर्ती की जाएगी।
यूकेएमएसएसबी नर्सिंग अधिकारी भर्ती 2023: आवेदन शुल्क
यूकेएमएसएसबी नर्सिंग अधिकारी भर्ती 2023 के लिए आवेदन शुल्क श्रेणी के अनुसार तय किया गया है। जो इस प्रकार है-
जनरल श्रेणी - 300 रुपये
आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (ईडब्ल्यूएस) - 150 रुपये
उत्तराखंड के ओबीसी - 300 रुपये
उत्तराखंड के एससी - 150 रुपये
उत्तराखंड के एसटी - 150 रुपये
उत्तराखंड दिव्यांग - 150 रुपये
यूकेएमएसएसबी नर्सिंग अधिकारी भर्ती 2023: आवेदन प्रक्रिया
चरण 1 - यूकेएमएसएसबी नर्सिंग अधिकारी भर्ती 2023 के लिए आधिकारिक वेबसाइट https://ukmssb.org/ पर जाएं।
चरण 2 - आधिकारिक वेबसाइट के होम पेज पर दिए गए नर्सिंग अधिकारी भर्ती 2023 के आवेदन लिंक पर क्लिक करें।
चरण 3 - आवेदन लिकं पर क्लिक करने के बाद उम्मीदवार रजिस्ट्रेशन कि प्रक्रिया पूरी करें।
चरण 4 - रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी होने के बाद उम्मीदवार आवेदन फॉर्म भर सकते हैं।
चरण 5 - आवेदन फॉर्म में उम्मीदवारों को अपनी व्यक्तिगत विवरण के साथ शैक्षिक जानकारी आदि भरने के बाद कुछ महत्वपूर्ण दस्तावजों को अपलोड करना है।
चरण 6 - दस्तावजों के अपलोड करने के बाद उम्मीदवार आवेदन शुल्क का भुतान करें और आवेदन फॉर्म को फाइनल सबमिट करें।
चरण 7 - आवेदन फॉर्म के सबमिट होने के बाद इसका पीडीएफ और प्रिंट लेना न भूलें।
भर्ती से संबंधित अन्य जानकारी के उम्मीदवार नीचे दी गई अधीसूचना को डाउनलोड कर सकते हैं।
यूकेएमएसएसबी नर्सिंग अधिकारी भर्ती 2023 अधिसूचना -