RRB Group C 2018: भारतीय रेलवे ने ग्रुप सी (एएलपी और तकनीशियन) के पदों पर होने वाली भर्ती के लिए परीक्षा की तारीख का ऐलान कर दिया है। ये परीक्षा 9 अगस्त को देश के विभिन्न केंद्रों पर आयोजित की जाएगी। दरअसल भारतीय रेलवे ने आरआरबी ग्रुप सी (एएलपी और तकनीशियन) के 26,502 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए थे। इस परीक्षा के लिए करीब 47.56 लाख उम्मीदवारों ने आवेदन किया था अब 9 अगस्त को इसकी कंप्यूटर आधारित परीक्षा होने जा रही है। बता दें कि ये परीक्षा कंप्यूटर आधारित (सीबीटी) होगी हालाँकि ये पहला मौका है जब रेलवे भर्ती की कोई परीक्षा कंप्यूटर आधारित होने जा रही है। अगर आप ग्रुप सी के पदों पर होने वाली भर्ती की तैयारी कर रहे है तो आज हम आपको बताने जा रहे है RRB Group C में आवेदकों का चयन कैसे होता है।
चार चरणों में होता है सिलेक्शन-
पहला चरण-
भर्ती प्रक्रिया के पहले चरण के रूप में कंप्यूटर आधारित परीक्षा (सीबीटी) होती है। यह लिखित परीक्षा होती है जिसमें ऑब्जेक्टिव टाइप के प्रश्न पूछे जाते है। वैसे तो ये प्री एग्जाम है इसलिए इस एग्जाम में सफल होने का मतलब बिल्कुल भी नही है कि उम्मीदवारों का चयन हो जाएगा। इसके बाद उम्मीदवारों को तीन और चरणों से गुजरना होता है। पहले चरण में सफल होने के बाद उम्मीदवारों को दूसरे चरण की परीक्षा में शामिल होना पड़ता है।
दूसरा चरण-
अगर आप पहले चरण सीबीटी आधारित में पास हो जाते है तो आपको दूसरे चरण के लिए तैयारी करनी होती है। दूसरे चरण की परीक्षा भी कंप्यूटर आधारित (सीबीटी) ही होती है जिसमें पार्ट ए और पार्ट बी में एग्जाम लिया जाता है। पार्ट ए में 100 प्रश्न के लिए 90 मिनट का समय मिलता है और पार्ट बी में 75 प्रश्नों को हल करने के लिए 60 मिनट का समय दिया जाता है। दूसरे चरण में मैथ, रीजनिंग, जनरल साइंस और जनरल नॉलेज जैसे सब्जेक्ट से प्रश्न पूछे जाते है। दूसरे चरण में अनारक्षित वर्ग के परिक्षार्थियों को क्वालिफाई करने के लिए 40 प्रतिशत अंक हासिल करना अनिवार्य होता है।
तीसरा चरण-
दूसरे चरण में सफल होने वाले उम्मीदवारों को तीसरे चरण के एग्जाम से गुजरना होता है। तीसरे चरण के लिए केवल असिस्टेंट लोको पायलट के पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को ही बुलाया जाता है। तीसरे चरण के लिए कुल पदों की संख्या के आठ गुणा उम्मीदवारों को तीसरे चरण की परीक्षा के लिए क्वालिफाई माना जाता है। दूसरे चरण के पार्ट ए और पार्ट बी दोनों में क्वालिफाइ हुए उम्मीदवारों को ही तीसरे चरण की परीक्षा के बुलाया जाता है। तीसरे चरण की परीक्षा में सभी श्रेणी के उम्मीदवारों को क्वालिफाई करने के लिए 42 नंबर लाने अनिवार्य होते है।
चौथा चरण-
तीनों चरणों में सफल होने वाले उम्मीदवारों को चौथे और अंतिम चरण में बुलाया जाता है। इस चरण में उम्मीदवारों को सिर्फ डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए बुलाया जाता है। चौथा चरण में असिस्टेंट लोको पायलट और टेक्निशियन दोनों पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को बुलाया जाता है। डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के बाद सफल उम्मीदवारों को विभिन्न पदों पर नियुक्ति दे दी जाती है।