राजस्थान अधीनस्थ एवं मंत्रालय सेवा चयन बोर्ड (RSMSSB) ने पशुधन सहायक के पदों पर भर्ती निकाली है। पशुधन सहायक के कुल 2077 पदों पर भर्ती होनी है। अगर आप जरूरी योग्यता रखते है तो इन पदों पर 12 अप्रैल 2018 से 11 मई 2018 तक आवेदन कर सकते है। आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास अनिवार्य योग्यता के रूप में फिजिक्स, केमेस्ट्री और बायोलॉजी के साथ 12वीं पास होना जरूरी। इसके अलावा हॉर्टिकल्चर, पशुपालन और बायोलॉजी में डिग्री और इसी फील्ड में दो साल का ट्रेनिंग एक्सपीरियंस रखने वाले उम्मीदवार भी इन पदों पर आवेदन करने के लिए पात्र है। इस भर्ती के लिए RSMSSB ने ऑफिशियल नॉटिफिकेशन जारी किया है। आइये जानते है इस वैकेंसी के बारे में और भी जरूरी बातें-
विभाग का नाम- राजस्थान अधीनस्थ एवं मंत्रालय सेवा चयन बोर्ड (RSMSSB)
पद का नाम- पशुधन सहायक
कुल पदों की संख्या- 2077
वेतन- 26,300 रूपये से 85,500 रूपये प्रति महीने
शैक्षणिक योग्यता- अभ्यर्थी को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से विज्ञान विषय में 12वीं पास होना जरूरी है।
आयु सीमा- जिन उम्मीदवार की आयु 21 वर्ष से 40 वर्ष के बीच है वे आवेदन करने के लिए पात्रता रखते है।
नियुक्ती का स्थान- राजस्थान के विभिन्न जिलों में।
चयन प्रक्रिया- अभ्यर्थियों का चयन लिखित परीक्षा के आधार पर ही होगा।
आवेदन शुल्क- सामान्य- 450 रूपये, ओबीसी- 350 रूपये, और एससी/एसटी-250 रूपये
आवेदन करने की तिथि- 12 अप्रैल 2018
आवेदन करने की अंतिम तिथि- 11 मई 2018
ऐसें करें आवेदन- आवेदन करने के लिए राजस्थान अधीनस्थ एवं मंत्रालय सेवा चयन बोर्ड (RSMSSB) की अधिकारिक वेबसाइट http://www.rsmssb.rajasthan.gov.in जाना होगा। वेबसाइट पर ऑनलाइन फॉर्म 12 अप्रैल 2018 से उपलब्ध होंगे।
आवेदन करने के लिए- यहां क्लिक करे।
ऑफिशियल नॉटिफिकेशन यहां देखें-