मुख्यमंत्री युवा इंटर्नशिप योजना: मध्य प्रदेश सरकार द्वारा युवाओं के विकास के लिए मध्य प्रदेश मुख्यमंत्री युवा इंटर्नशिप योजना की शु्रुआत की जा रही है। इस सरकारी योजना के तहत 4,695 युवाओं का चयन किया जाएगा। जिनको कि इस योजना के तहत विकास योजनाओं का कार्य अनुभव दिया जाएगा। मध्य प्रदेश मुख्यमंत्री युवा इंटर्नशिप योजना के लिए योग्य आवेदक ऑनलाइन आवेदन कर मध्यप्रदेश आधिकारिक वेबसाइट mp.gov.in पर जाकर 7 दिसंबर 2022 यानि कि कल से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
बता दें कि मध्य प्रदेश मुख्यमंत्री युवा इंटर्नशिप योजना में चयनित उम्मीदवारों को एमपी सरकार द्वारा 8,000 रुपए का स्टाइपेंड प्रति माह दिया जाएगा। जो कि छात्रों के लिए बेहद लाभकारी साबित होगा। मध्य प्रदेश सरकार की इस योजना के लिए योग्य आवेदक 7 दिसंबर से आवेदन कर सकते हैं। हालांकि, अभी तक आवेदन करने की अंतिम तिखि के बारे में कोई सूचना जारी नहीं की गई है।
मुख्यमंत्री युवा इंटर्नशिप योजना: संझिप्त विवरण
- योजना का नाम- मुख्यमंत्री युवा इंटर्नशिप योजना
- राज्य का नाम- मध्य प्रदेश (एमपी)
- कुल पद- 4,695
- स्टाइपेंड- 8,000 रुपए प्रति माह
- आयु सीमा- 18 से 29
- आवेदन का माध्यम- ऑनलाइन
- उद्देश्य- विकास योजनाओं का कार्य अनुभव
- आधिकारिक वेबसाइट- mp.gov.in
ध्यान देने योग्य: एमपी सरकार ने 18 से 29 वर्ष की आयु के बीच के युवाओं के लिए मुख्यमंत्री युवा इंटर्नशिप योजना शुरू की है। इस योजना के तहत प्रत्येक विकासखंड के लिए कुल 15 इंटर्न्स चुने जाएंगे।
मुख्यमंत्री युवा इंटर्नशिप योजना का मुख्य उद्देश्य
मध्य प्रदेश युवा इंटर्नशिप योजना की शुरुआत करने के पीछे एमपी सरकार का यह उद्देश्य है कि प्रदेश के युवा विकास योजनाओं के लिए जमीनी स्तर पर काम करकर वहां का कार्य अनुभव प्राप्त कर सकें।
मुख्यमंत्री युवा इंटर्नशिप योजना पात्रता
मध्य प्रदेश मुख्यमंत्री युवा इंटर्नशिप योजना के लिए आवेदन करने वाले आवेदक पिछले दो वर्षों के स्नातक और स्नातकोत्तर होने चाहिए। जिनकी आयु 18 से 29 के बीच हो।
मुख्यमंत्री युवा इंटर्नशिप योजना के लिए कैसे आवेदन करें?
मध्य प्रदेश मुख्यमंत्री युवा इंटर्नशिप योजना में आवेदन करने के लिए योग्य आवेदक एमपी की आधिकारिक वेबसाइट mp.gov.in पर जाकर 7 दिसंबर 2022 से आवेदन कर सकते हैं।
'मुख्यमंत्री जनसेवा मित्र' बनने का सुनहरा अवसर'
मुख्यमंत्री युवा इंटर्नशिप योजना के तहत मध्यप्रदेश के युवाओं के लिए 'मुख्यमंत्री जनसेवा मित्र' बनने का सुनहरा अवसर दिया जा रहा है। इस योजना में चयनित आवेदकों को सरकारी योजनाओं व दफ्तरों में काम करने का मौका तो मिलेगा ही साथ ही उन्हें 8 हजार रुपए प्रति माह स्टाइपेंड भी दिया जाएगा। जिससे की छात्र काम के साथ-साथ अपने अन्य खर्च भी पूरे कर पाएंगें। हालांकि, बता दें मध्यप्रदेश सरकार अपने लिए काम कर रहे छात्रों को इंटर्नशिप में न केवल कार्य एक ही कार्य करती है बल्कि छात्रों को उनकी स्किल्स को सुधारने व बेहतर करने के लिए तरह-तरह के काम कराती है। जैसे कि कुछ महीनों पूर्व मध्यप्रदेश जनसंपर्क विभाग ने माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय विश्वविद्यालय, भोपाल व अन्य कई विश्वविद्यालयों के छात्रों को अपने अंडर इंटर्नशिप का एक सुनहरा अवसर दिया था, जिसमें की चयनित छात्रों को हिमाचल प्रदेश, गुजरात और दिल्ली जैसे राज्यों में मतदान के दौरान भेजा गया ताकि छात्र वहां जाकर कुछ नया सिखकर आएं। मध्य प्रदेश सरकार स्टाइपेंड के अलावा अपने काम के दौरान इंटर्नशिप कर रहे छात्रों का सारा खर्चा खुद ही उठाती है जो कि यहां काम करना का एक प्लस पॉइंट है। इसलिए जो छात्र मध्य प्रदेश सरकार के साथ इंटर्नशिप करने के लिए इच्छुक है वे कल से इसके लिए mp.gov.in आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
यह खबर पढ़ने के लिए धन्यवाद, आप हमसे हमारे टेलीग्राम चैनल पर भी जुड़ सकते हैं।