जो लोग भारतीय रेलवे में अपना करियर बनाना चाहते है उन लोगों के लिए खुशखबरी है। कोंकण रेलवे निगम लिमिटेड ने टेक्नीशयन के कई पदों पर भर्ती निकाली है। आपको बता दें कि ये भर्ती सिर्फ उन ही लोगों के लिए है जो महाराष्ट्र, गोवा और कर्नाटक के मूल निवासी है। ये भर्ती टेक्निशियन के पदों पर होने वाली है। जो कैंडिडेट 10वीं पास कर चुके है वो लोग इस भर्ती के लिए अप्लाई कर सकते है। इलेक्ट्रीशियन III, इलेक्ट्रिकल और इलेक्ट्रिकल सिग्नल और दूरसंचार नियंत्रक (ईएसटीएम)- III के कुल 65 पदों पर भर्ती होनी है। इन पदों के लिए वो लोग अप्लाई कर सकते है जिन्होंने इलेक्ट्रीशियन वायरमेन मैकेनिक एचटी, एलटी उपकरण और केबल जॉइंटिंग इलेक्ट्रानिक्स मैकेनिक से आईटीआई पास किया है।
ये भी पढ़ें- MP VYAPAM में अन्वेषक और स्टेनो टाइपिस्ट के पदों बंपर वैकेंसी
इस वैकेंसी से संबंधित अधिक जानकारी इस प्रकार है-
ऑर्गनाइ़जेशन का नाम | कोंकण रेल्वे निगम लिमिटेड |
पदों के नाम | इलेक्ट्रीशियन III, इलेक्ट्रिकल और इलेक्ट्रिकल सिग्नल और दूरसंचार नियंत्रक (ईएसटीएम)- III |
पदों की संख्या | 65 |
आयु सीमा | 30 वर्ष ( एससी एसटी-5 वर्ष, ओबीसी- एक्ससर्विसमैन-3 वर्ष की छूट दी गई है) |
चयन प्रक्रिया | कंप्यूटर आधारित परीक्षा |
आवेदन प्रक्रिया | ऑनलाइन |
आवेदन करने की अंतिम तिथि | 30 अप्रैल 2018 |
ऐसे करें अप्लाई- अगर आप इन पदों के लिए जरूरी योग्यता रखते है तो इस स्टेप्स को फॉलों करके आवेदन कर सकते है।
स्टेप-01
सबसे पहले कोंकण रेलवे की ऑफिशिय वेबसाइट www.konkanrailway.com पर जाना होगा।
स्टेप-02
इसके बाद Recruitment में जाकर Current Notification पर क्लिक करना होगा।
स्टेप-03
इसके बाद Notification No. CO/P-R/02/2018 for Recruitment of Technicians पर क्लिक करना होगा।
स्टेप-04
अब एक नया पेज खुलेगा जिसमें CO/P-R/02/2018 for Recruitment of Technicians लिंक दिखाई देगी। आपको इसके बाद Please Click Here For Apply Online लिंक पर क्लिक करें।
स्टेप-05
इसके बाद एक पेज जिसमें आपको सबसे नीचे जाकर Register पर क्लिक करना होगा। अब आपके सामने एक आवेदन फॉर्म खुलेगा। आपको इस आवेदन फॉर्म में सभी जानकारी भरनी है, इस तरह आप अपना आवेदन कर सकते है।
ऑफिशियल नोटिफिकेशन यहां देखें-
एजुकेशन, सरकारी नौकरी, कॉलेज और करियर से जुड़ी लेटेस्ट जानकारी के लिए- सब्सक्राइब करें करियर इंडिया हिंदी