BRICS 2023: आगामी प्रतियोगी परीक्षाओं में ब्रिक्स से संबंधित पूछे जाने वाले प्रश्नोत्तर

BRICS General Knowledge Question & Answer: दक्षिण अफ्रीका के जोहान्सबर्ग में हुए 15वें ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में 6 नए देशों को शामिल किया जा चुका है। बिक्स सम्मेलन 2023 के मेजबानी नेता राष्ट्रपति सिरिल रामाफोसा ने राष्ट्र के नाम संबोधन करते हुए कि पुष्टि की कि दक्षिण अफ्रीका ब्रिक्स की सदस्यता के विस्तार का समर्थन करता है।

रामाफोसा ने आगे कहा कि ब्रिक्स का मूल्य उसके वर्तमान सदस्यों के हितों से परे है। अपने प्रयासों को और अधिक प्रभावी बनाने के लिए, ब्रिक्स को अन्य देशों के साथ साझेदारी बनाने की जरूरत है जो उसकी आकांक्षाओं और दृष्टिकोणों को साझा करते हैं।

BRICS 2023: आगामी प्रतियोगी परीक्षाओं में ब्रिक्स से संबंधित पूछे जाने वाले प्रश्नोत्तर

ब्रिक्स की सदस्यता के विस्तार को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी अपनी सहमति जताई। अब ब्रिक्स केवल BRICS नहीं रहा बल्कि BRICS Plus बन चुका है। यह अब तक हुए सभी ब्रिक्स सम्मेलन में सबसे बड़ा बदलाव है। ब्रिक्स का सदस्य बनने के लिए लगभग 40 देशों ने अपनी इच्छा जताई थी, जिसमें से मात्र 6 देश अर्जेंटीना, ईरान, संयुक्त अरब अमीरात, सऊदी अरब, इथियोपिया और मिस्र को ब्रिक्स में शामिल किया गया है।

यहां हम BRICS से संबंधित कुछ प्रश्नोत्तर लेकर आएं है जो कि आपके आने वाले सभी प्रतियोगी परीक्षा यूपीएससी, एसएससी, रेलवे और अन्य परीक्षा में पूछे जाएंगे।

BRICS से संबंधित प्रश्नोत्तर निम्नलिखित है

प्रश्न 1- BRIC शब्द की उत्पत्ति कब हुई?

उत्तर- 2001 में

प्रश्न 2- BRIC शब्द किसने गढ़ा था?

उत्तर- गोल्डमैन सैक्स

प्रश्न 3- प्रथम BRIC शिखर सम्मेलन कहां और कब हुआ था?

उत्तर- प्रथम BRIC शिखर सम्मेलन 16 जून 2009 को येकातेरिनबर्ग, रूस में हुआ।

प्रश्न 4- 8वां ब्रिक्स शिखर सम्मेलन कहां आयोजित हुआ?

उत्तर- गोवा (भारत)

प्रश्न 5- दक्षिण अफ़्रीका आधिकारिक तौर पर BRIC का सदस्य राष्ट्र कब बना?

उत्तर- 24 दिसम्बर 2010 को दक्षिण अफ़्रीका आधिकारिक तौर पर BRIC का सदस्य बना, जिसके बाद से BRIC को BRICS नाम की उपाधि मिली।

प्रश्न 6- 2015 के अनुसार ब्रिक्स के किस सदस्य देश की जीडीपी सबसे अधिक है?

उत्तर- भारत

प्रश्न 7- चौथा ब्रिक्स शिखर सम्मेलन कहां आयोजित हुआ?

उत्तर- नई दिल्ली, भारत

प्रश्न 8- BRICS CRA में सीआरए का क्या मतलब है?

उत्तर-आकस्मिक रिजर्व व्यवस्था (Contingent Reserve Arrangement)

प्रश्न 9- ब्रिक्स न्यू डेवलपमेंट बैंक कहां स्थित है?

उत्तर- शंघाई, चीन में

प्रश्न 10- CRA और NDB (न्यू डेवलपमेंट बैंक) कब सक्रिय हुए?

उत्तर- 2015 में

प्रश्न 11- ब्रिक्स (BRICS) की फुल फॉर्म क्या है?

उत्तर- ब्रिक्स शब्द 5 देशों से मिलकर बना है, B- ब्राजील, R- रूस, I- इंडिया, C- चीन, और S- साउथ अफ्रिका।

प्रश्न 12- ब्रिक्स की पहली घोषणा क्या है जिसमें आतंकवादी समूहों लश्कर और जैश का नाम लिया गया?

उत्तर- ज़ियामेन घोषणा

प्रश्न 13- ब्रिक्स एआरपी (ARP) का क्या मतलब है?

उत्तर- एग्रीकल्चर रिसर्च प्लेटफॉर्म

प्रश्न 14- 1 से 2 अगस्त 2017 तक ब्रिक्स व्यापार मंत्रियों की 7वीं बैठक कहां आयोजित की गई थी?

उत्तर- ब्रिक्स व्यापार मंत्रियों की 7वीं बैठक 1-2 अगस्त को शंघाई में आयोजित की गई थी।

प्रश्न 15- ब्रिक्स देशों के श्रम एवं रोजगार मंत्री की बैठक 2017 में किस देश में आयोजित की गई थी?

उत्तर- चीन

BRICS 2023: आगामी प्रतियोगी परीक्षाओं में ब्रिक्स से संबंधित पूछे जाने वाले प्रश्नोत्तर

प्रश्न 16- केंद्रीय मंत्रिमंडल ने 19 जुलाई को भारत और किस समूह के देशों के बीच कर मामलों में सहयोग के ज्ञापन को मंजूरी दी?

उत्तर- प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने भारत और ब्रिक्स देशों के राजस्व प्रशासन के बीच कर मामलों के संबंध में सहयोग ज्ञापन (एमओसी) पर हस्ताक्षर करने को मंजूरी दी ।

प्रश्न 17- ब्रिक्स बिजनेस काउंसिल का अध्यक्ष किसे नियुक्त किया गया है?

उत्तर- भारतीय मूल के दक्षिण अफ्रीकी अरबपति इकबाल सुर्वे को देश की ब्रिक्स बिजनेस काउंसिल का अध्यक्ष नियुक्त किया गया।

प्रश्न 18- 9वें ब्रिक्स शिखर सम्मेलन की पहली शेरपा बैठक कहां हुई थी?

उत्तर- 9वें ब्रिक्स शिखर सम्मेलन की पहली शेरपा बैठक नानजिंग में हुई थी।

प्रश्न 19- राजस्व प्रमुखों और कर विशेषज्ञों की ब्रिक्स बैठक कहां आयोजित की गई थी?

उत्तर- राजस्व प्रमुखों और कर विशेषज्ञों की ब्रिक्स बैठक 5-6 दिसंबर 2016 को मुंबई, भारत में आयोजित की गई थी।

प्रश्न 20- ब्रिक्स देशों ने 16 अक्टूबर, 2016 को गोवा, भारत में आयोजित किस शिखर सम्मेलन के दौरान तीन समझौतों पर हस्ताक्षर किए?

उत्तर- 16 अक्टूबर 2016 को ब्रिक्स देशों ब्राजील, भारत, चीन, रूस और दक्षिण अफ्रीका ने द्विपक्षीय सहयोग को बढ़ावा देने के लिए तीन समझौतों पर हस्ताक्षर किए- ये समझौते 8वें ब्रिक्स शिखर सम्मेलन के दौरान गोवा में किए गए थे।

प्रश्न 21- ब्रिक्स का 15वां सम्मेलन कब और कहां हुआ?

उत्तर- 15वें ब्रिक्स शिखर सम्मेलन का आयोजन 22 से 24 अगस्त तक दक्षिण अफ्रीका द्वारा जोहान्सबर्ग में किया गया।

प्रश्न 22- ब्रिक्स में किन 6 देशों को शामिल किया गया है?

उत्तर- अर्जेंटीना, ईरान, संयुक्त अरब अमीरात, सऊदी अरब, इथियोपिया और मिस्र

प्रश्न 23- ब्रिक्स में 6 देशों के शामिल होने के बाद अब ब्रिक्स को किस नाम से जाना जाएगा?

उत्तर- ब्रिक्स में 6 देशों के शामिल होने के बाद अब ब्रिक्स को BRICS PLUS के नाम से जाना जाएगा।

प्रश्न 24- ब्रिक्स 15वें शिखर सम्मेलन की मेजबानी किसने की?

उत्तर- 15वें ब्रिक्स शिखर सम्मेलन की मेजबानी दक्षिण अफ्रीका ने की।

प्रश्न 25- ब्रिक्स के नए सदस्यों की सदस्यता कब से लागू होगी?

उत्तर- ब्रिक्स में शामिल हुए नए सदस्यों की सदस्यता 1 जनवरी 2024 से लागू होगी।

ब्रिक्स के बारे में अतिरिक्त जानकारी के लिए लिंक पर क्लिक करें- ब्रिक्स क्या है, ब्रिक्स की स्थापना कब हुई और ब्रिक्स शिखर सम्मेलन सूची

UPSC व अन्‍य प्रतियोगी परीक्षाओं में विस्तार से पूछे जाने प्रश्‍न

हमारा सुझाव है कि परीक्षा से पहले आप विषय पर गहरा रिसर्च कर लें और फिर इन सवालों के जवाब तैयार करें, ताकि परीक्षा में आपको आसानी रहे...

1. 15वें ब्रिक्स सम्मेलन में भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किन बातों को विशेष महत्व दिया।

2. हाल ही में BRICS में शामिल किए गए नए देशों की भूमिका पर प्रकाश डालिए। क्या वास्तव में ब्रिक्स को और नए देशों की आवश्यकता है? अपना सुझाव दीजिए।

3. बहुध्रुवीय विश्व व्यवस्था को बढ़ावा देने में ब्रिक्स की भूमिका का परीक्षण करें। साथ ही, वर्तमान में सामने आ रही चुनौतियों और उनके समाधान के तरीकों का भी उल्लेख करें।

4. विकसित और विकासशील देशों के बीच एक सेतु के रूप में ब्रिक्स की भूमिका पर चर्चा करें। इसकी वर्तमान चिंताएं और मुद्दे क्या हैं जिनका समाधान किया जाना चाहिए?

5. ब्रिक्स समूह एक सीमा तक सफल रहा लेकिन अब भू-राजनीतिक व्यवस्था में बदलाव के कारण इसे कई चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है। 250 शब्द में टिप्पणी कीजिए।

deepLink articlesBRICS Summit GK Quiz MCQ in Hindi: प्रतियोगी परीक्षा के लिए ब्रिक्स शिखर सम्मेलन से जुड़े MCQ प्रश्नोत्तरी

For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

English summary
BRICS General Knowledge Question & Answer: Here are some questions and answers related to BRICS which will be asked in all your upcoming competitive exams like UPSC, SSC, Railway and other exams.
--Or--
Select a Field of Study
Select a Course
Select UPSC Exam
Select IBPS Exam
Select Entrance Exam
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
Gender
Select your Gender
  • Male
  • Female
  • Others
Age
Select your Age Range
  • Under 18
  • 18 to 25
  • 26 to 35
  • 36 to 45
  • 45 to 55
  • 55+