What is ULLAS App, How it Can Bring Students back to Learning: राष्ट्रीय शिक्षा नीति - एनईपी 2020 को तीन साल पूरे हो चुके हैं। एनईपी के तीन साल की अवधि को पूरा करने के अवसर पर केंद्रीय शिक्षा कौशल विकास और उद्यमिता मंत्री धर्मेंद्र प्रधान द्वारा अखिल भारतीय शिक्षा समागम के मौके पर उल्लस (ULLAS) एप्लिकेशन - नव भारत साक्षरता कार्यक्रम के साथ "जन-जन साक्षर" का स्लोगन लॉन्च किया है।
बता दें की अखिल भारतीय शिक्षा समागम 2023 का उद्घाटन भारत मंडपम, प्रगति मैदान, नई दिल्ली में किया गया था। उसी दौरान भारत में शिक्षा और साक्षरता में क्रांति लाने के उल्लस: नव भारत साक्षरता कार्यक्रम का मोबाइल एप्लिकेशन लॉन्च किया गया। आयोजित इस समारोह में हिस्सा लेने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी पहुंचे। आइए आपको इस एप्लिकेशन के बारे में बताएं और साथ ही ये किस तरह छात्रों के लिए लाभकारी साबित होगी इसकी जानकारी दें।
क्या है उल्लस एप्लिकेशन ( What is ULLAS Application)
उल्लस या ULLAS अंडरस्टैंडिंग लाइफलॉन्ग फॉर ऑल इन सोसाइटी की शॉर्ट फॉर्म है। उल्लस शिक्षा और साक्षरता में क्रांति लाने के लिए एक पहल है। ये सीखने के पारिस्थितिक तंत्र को बढ़ावा देती है जिसकी पहुंच हर व्यक्ति तक होती है। इस ऐप की सहायता से बुनियादी साक्षरता और महत्वपूर्ण जीवन कौशल में अंतर को पाटना है।
इस पहल के माध्यम से 15 वर्ष या उससे अधिक आयु के लोगों को बुनियादी शिक्षा, डिटिलट और वित्तीय साक्षरता और साथ ही महत्वपूर्ण जीवन कौशल प्रदान किया जाएगा। जीवन कौशल के रूप में एप कार्यात्मक साक्षरता, व्यावसायिक कौशल और वित्तीय साक्षरता, कानूनी साक्षरता, डिजिटल साक्षरता और राष्ट्र निर्माण में भाग लेने के लिए नागरिकों के सशक्तिकरण जैसे आवश्यक क्षेत्रों को भी कवर करती है।
किनके लिए है उल्लस ऐप
मुख्य तौर पर 15 वर्ष या उससे अधिक आयु के छात्रों के लिए है जो किसी न किसी कारण स्कूल ड्रॉप आउट करते हैं। करीब 12 लाख से अधिक छात्र ऐसे हैं जो स्कूल जाने का अवसर खो चुके है या किसी अन्य कारण से स्कूल छोड़ चुके हैं। उन्हें वापस लाने और शिक्षा प्रदान कर देश को साक्षर बनाना इसका पहला का उद्देश्य है।
यह स्वयंसेवकवाद के माध्यम से संचालित की जाएगी। इसके उद्देश्य से स्कूल छोड़ने वाले बच्चों को तो वापस लाना के साथ-साथ स्वयंसेवकों को राष्ट्र निर्माण की दिशा में कर्तव्य बोध के रूप में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित करना है। इसमें भाग लेने वाले स्वयंसेवकों को प्रमाण पत्र, प्रशंसा पत्र, अभिनंदन सहित अन्य तरीकों से प्रोत्साहित किया जाएगा।
शिक्षा का डिजिटल गेटवे
केंद्र सरकार द्वारा लॉन्च की गई उल्लस मोबाइल ऐप शिक्षा के लिए एक डिजिटल गेटवे है। ये एनसीईआरटी दीक्षा पोर्टल के माध्यम से विविध शैक्षिक संसाधनों से जोड़ने का कार्य करती है।