जलियांवाला बाग नरसंहार पर IAS, PCS परीक्षाओं में पूछे गए प्रश्‍न

Jallianwala Bagh Massacre: भारतीय इतिहास में अब तक की सबसे दुखद घटनाओं में एक जलियांवाला बाग नरसंहार है। यह नरसंहार 13 अप्रैल, 1919 को हुआ था, जब कर्नल रेजिनाल्ड डायर की कमान में ब्रिटिश भारतीय सेना के सैनिकों ने बैसाखी के अवसर पर पंजाब के अमृतसर के जलियांवाला बाग में एकत्र हुए निहत्थे प्रदर्शनकारियों और तीर्थयात्रियों की भीड़ पर मशीनगन से गोलियां चलाई थीं। ब्रिटिश सरकार के रिकॉर्ड के अनुसार, जलियांवाला बाग नरसंहार में पुरुषों, महिलाओं और बच्चों सहित 379 लोग मारे गए थे और 1,200 घायल हुए जबकि अन्य स्रोत मृतकों की संख्या 2,000 से अधिक बताते हैं।

 जलियांवाला बाग नरसंहार पर IAS, PCS परीक्षाओं में पूछे गए प्रश्‍न

जलियांवाला बाग हत्याकांड जितना की भारतीय इतिहास में महत्व रखता है, उतना ही यह छात्रों के लिए भी महत्वपूर्ण माना जाता है चाहे वो स्कूल के छात्र हो या फिर किसी सरकारी नौकरी की तैयारी करने वाले छात्र। दरअसल, भारत में आयोजित सभी प्रतियोगी परीक्षाओं में जलियांवाला बाग हत्याकांड से संबंधित एक-दो सवाल तो अक्सर ही पूछे जाते हैं। आज हम आपके लिए जलियांवाला बाग हत्याकांड से संबंधित कुछ प्रश्न लेकर आएं है तो चलिए चेक करते हैं कि आपको इस नरसंहार के बारे में कितना ज्ञान है?

जलियांवाला बाग नरसंहार पर IAS, PCS परीक्षाओं में पूछे गए प्रश्‍न

1. निम्नलिखित में से किसके कारण सार्वजनिक रोष की लहर उभरी जिसके फलस्वरूप जलियांवाला बाग में ब्रिटिश द्वारा जनसंहार की घटना घटी? IAS Pre 2007

a. दि आर्म्स एक्ट
b. दि पब्लिक सेफ्टी एक्ट
c. दि रौलेट एक्ट
d. दि वर्नाकुलर प्रेस एक्ट

उत्तर - C

2. रोलेट सत्याग्रह के संदर्भ में, निम्नलिखित में से कौन-सा/से कथन सही है/हैं? IAS Pre 2015

  • रौलेक अधिनियम, 'सेडिशन कमेटी' की सिफारिश पर आधारित था
  • रौलेट सत्याग्रह में, गांधीजी ने होमरूल लीग का उपयोग करने का प्रयास किया।
  • साइमन कमीशन का आगमन के विरुद्ध हुए प्रदर्शन रौलेट सत्याग्रह के साथ-साथ हुए।

नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए।

a. केवल 1
b. केवल 1 और 2
c. केवल 2 और 3
d. 1, 2 और 3

उत्तर - B

3. जब रोलेट एक्ट पारित हुआ था, उस समय भारत का वायसराय कौन था? IAS pre 2008

a. लॉर्ड इर्विन
b. लॉर्ड रीडिंग
c. लॉर्ड चेम्सफोर्ड
d. लॉर्ड वेवेल

उत्तर - C

4. 'रौलेट एक्ट' किस वायसराय के काल में पारित हुआ था? UPRO/ARO Pre 2014

a. लॉर्ड हार्डिज ll
b. लॉर्ड रीडिंग
c. लॉर्ड चेम्सफोर्ड
d. लार्ड मिंटो ll

उत्तर - C

5. अखिल भारतीय राजनीति के गांधी का पहला साहसिक कदम क्या था? - IAS Pre 1999

a. असहयोग आंदोलन
b. रौलेट सत्याग्रह
c. चंपारन आंदोलन
d. दांडी यात्रा

उत्तर - B

6. कौन-सी महत्वपूर्ण घटना जलियांवाला बाग नरसंहार के तुरंत पूर्व घटी थी? UPPCS Mains 2012Mains 2012

a. असहयोग आंदोलन
b. रौलेट एक्ट का बनना
c. सांप्रदायिक अवॉर्ड
d. साइमन कमीशन का आना

उत्तर - B

7. जलियांवाला बाग नरसंहार की गांधीवादी सत्याग्रह के संबंध में हुआ? 64th BPSC Pre 2018

a. स्वदेशी सत्याग्रह
b. रौलेट सत्याग्रह
c. बारदोली सत्याग्रह
d. वैयक्तिक सत्याग्रह

उत्तर - B

8. किसकी गिरफ्तारी के विरोध में काफी संख्या में लोग अमृतसर के जलियांवाला बाग में 13 अप्रैल, 1919 को एकत्रित हुए थे? UPPCS Pre 2002

a. स्वामी श्रद्धानंद और मजहरूल हक
b. मदन मोहन मालवीय और मोहम्मद अली जिन्ना
c. महात्मा गांधी और अबुल कलाम आजाद
d. डॉ. सैफुद्दीन किचलू छत्रपाल उत्तर पंजाब के लोकप्रिय नेता और डॉ. सत्यपाल

उत्तर - D

9. रौलेट एक्ट के विरोध में किसने लगान न देने का आंदोलन चलाने का सुझाव दिया था? UPPCS Mains 2008

a. अबुल कलाम आजाद
b. गांधीजी
c. रविंद्रनाथ टैगोर
d. स्वामी श्रद्धानंद

उत्तर - D

10. द अनार्किकल एंड रिवोल्यूशनरी क्राइम एक्ट, 1919 को सामान्य बोलचाल में कहा जाता था- IAS Pre 1996

a. रौलेट एक्ट
b. पीट्स इंडिया ऐक्ट
c. इंडियन आर्म्स एक्ट
d. अलबर्ट बिल

उत्तर - A

जलियांवाला बाग नरसंहार से जुड़ी हुई अत्यधिक जानकारी पाने के लिए लिंक पर Explainer- जालियावाला बाग हत्या-कांड क्लिक करें। उम्मीद करते हैं कि इससे आपका ज्ञान में वृद्धि होगी।

जलियांवाला बाग हत्याकांड से संबंधित सरकारी प्रतियोगी परीक्षाओं में पूछे गए और भी हैं सवाल, देखें क्विज़ के रूप में-

For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

English summary
Jallianwala Bagh Massacre: Jallianwala Bagh Massacre is one of the most tragic events ever in Indian history. The massacre took place on April 13, 1919, when soldiers of the British Indian Army under the command of Colonel Reginald Dyer opened fire with machine guns on a crowd of unarmed protesters and pilgrims gathered at Jallianwala Bagh in Amritsar, Punjab, on the occasion of Baisakhi.
--Or--
Select a Field of Study
Select a Course
Select UPSC Exam
Select IBPS Exam
Select Entrance Exam
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
Gender
Select your Gender
  • Male
  • Female
  • Others
Age
Select your Age Range
  • Under 18
  • 18 to 25
  • 26 to 35
  • 36 to 45
  • 45 to 55
  • 55+