27 अगस्त से जुड़ा भारतीय इतिहास (History of 27 August)

27 August History: टेलिविज़न की दुनिया के इतिहास में आज ही के दिन 27 अगस्त 1950 को बीबीसी ने पहली बार स्थल-आधारित सीधा प्रसारण किया। प्रसारण की योजना बनाने के लिए दो महीने से भी ज़्यादा का समय लगा। दो घंटे का ये प्रसारण इंग्लिश चैनल के दूसरे छोर यानी फ्रांस से किया गया।

27 अगस्त से जुड़ा भारतीय इतिहास (History of 27 August)

आज के इस लेख में हम आपको 27 अगस्त से जुड़े इतिहास के बारे में बता रहे हैं। जानिए इस दिन से जुड़ी प्रमुख ऐतिहासिक घटनाएं कौन सी है। साथ ही हम ये भी जानेंगे कि 27 अगस्त को किन प्रमुख हस्तियों का जन्म हुआ था और किनकी मृत्यु हुई थी।

27 अगस्त से जुड़ा भारतीय इतिहास

1604- अमृतसर के स्वर्ण मंदिर में आदि गुरु ग्रंथ साहिब की प्रतिस्थापना 27 अगस्त 1604 में की गई।
1859- टाटा स्‍टील की नींव रखने वाले दोराबजी टाटा का जन्‍म 27 अगस्त 1859 में हुआ।
1870- भारत के पहले मज़दूर संगठन के रूप में श्रमजीवी संघ की स्थापना 27 अगस्त 1870 में की गई।
1972- भारतीय प्रोफेशनल रेसलर और लिफ्टर दलीप सिंह राणा उर्फ ग्रेट खली का जन्म 27 अगस्त 1972 को हुआ।
1976- भारतीय सशस्त्र सेना की प्रथम महिला जनरल मेजर जनरल जी अली राम मिलिट्री नर्सिंग सेवा निदेशक की नियुक्ति 27 अगस्त 1976 को हुई।
1963- खाकसार आंदोलन के जनक और पाकिस्तान के निर्माण में अहम भूमिका निभाने वाले इनायतुल्लाह ख़ान मशरिक़ी का निधन 27 अगस्त 1963 में हुआ।
1976- भारतीय पार्श्वगायक मुकेश का निधन 27 अगस्त 1976 को हुआ।
1979- ब्रिटिश राजनेता, नौसेना प्रमुख और भारत के अन्तिम वाइसराय लॉर्ड माउंटबेटन का निधन 27 अगस्त 1979 को हुआ।
1997- तीसरी, चौथी, पांचवीं, छ्ठी, और सातवीं लोकसभा के सदस्य मगंती अंकीनीडु का निधन 27 अगस्त 1997 को हुआ।
1997- पांचवीं, सातवीं, आठवीं और नौवीं लोकसभा के सदस्य आनन्द सिंह का निधन 27 अगस्त 1997 में हुआ।
1999- सोनाली बनर्जी 27 अगस्त 1999 में भारत की प्रथम महिला मैरिन इंजनियर बनीं।
1999- भारत ने 27 अगस्त 1999 में कारगिल संघर्ष के दौरान अपने यहां बंदी बनाये गये पाकिस्तानी युद्धबंदियों को रिहा किया।
2006- भारतीय फ़िल्मों के प्रसिद्ध निर्माता व निर्देशक ऋषिकेश मुखर्जी का निधन 27 अगस्त 2006 को हुआ।
2008- झारखण्ड मुक्तिमोर्चे के प्रमुख शिबु सोरेन ने 27 अगस्त 2008 में झारखण्ड के छठे मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ग्रहण की।
2009- बहुजन समाज पार्टी की अध्यक्ष मायावती को 27 अगस्त 2009 में पुनः अध्यक्ष पद पर तीसरी बार चुना गया। उल्लेखनीय है कि दल के संस्थापक कांशीराम के उपरान्त वे लगातार इस पद पर बनी हुई हैं।
2013- उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में 27 अगस्त 2013 को दो धार्मिक समुदायों के बीच दंगे भड़के।

For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

English summary
27 August History: On this day in the history of the world of television, on 27 August 1950, the BBC did the first land-based live broadcast. It took more than two months to plan the broadcast. This two-hour broadcast was done from the other end of the English Channel ie France.
--Or--
Select a Field of Study
Select a Course
Select UPSC Exam
Select IBPS Exam
Select Entrance Exam
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
Gender
Select your Gender
  • Male
  • Female
  • Others
Age
Select your Age Range
  • Under 18
  • 18 to 25
  • 26 to 35
  • 36 to 45
  • 45 to 55
  • 55+