20 अगस्त से जुड़ा भारतीय इतिहास (History of 20 August)

20 August History: भारत में हर साल 20 अगस्त को प्रधानमंत्री राजीव गांधी की जयंती को सद्भावना दिवस के रूप में मनाया जाता है। राजीव गांधी की मृत्यु के बाद साल 1993 में कांग्रेस ने इस दिन को सद्भावना दिवस घोषित किया था। इस दिन का उद्देश्य सभी धर्मों, भाषाओं और क्षेत्रों के लोगों के बीच राष्ट्रीय अखंडता और सांप्रदायिक सद्भाव को बढ़ाना है।

20 अगस्त से जुड़ा भारतीय इतिहास (History of 20 August)

सद्भावना दिवस के अलावा, भारत में अक्षय ऊर्जा के विकास और महत्व के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए हर साल 20 अगस्त को अक्षय ऊर्जा दिवस मनाया जाता है। और विश्व मच्छर दिवस भी मनाया जाता है क्योंकि आज ही के दिन रोनाल्ड रॉस ने 20 अगस्त 1897 में कलकत्ता के प्रेसिडेंसी जनरल हॉस्पिटल में काम करने के दौरान मलेरिया के कारक एनोफिलीज मच्छर की पहचान की थी।

आज के इस लेख में हम आपको 20 अगस्त से जुड़े इतिहास के बारे में बता रहे हैं। जानिए इस दिन से जुड़ी प्रमुख ऐतिहासिक घटनाएं कौन सी है। साथ ही हम ये भी जानेंगे कि 20 अगस्त को किन प्रमुख हस्तियों का जन्म हुआ था और किनकी मृत्यु हुई थी।

20 अगस्त से जुड़ा भारतीय इतिहास

1685- मुग़ल वंश के अजीमुश्शान के पुत्र फ़र्रुख़सियर का जन्म 20 अगस्त 1685 को हुआ।
1828- राजा राम मोहन राय के ब्रह्म समाज के पहले सत्र का आयोजन 20 अगस्त 1828 में कलकत्ता में संपन्न हुआ।
1915- कर्नाटक के 8वें मुख्यमंत्री डी. देवराज अर्स का जन्म 20 अगस्त 1915 में हुआ।
1917- प्रगतिशील काव्य धारा के प्रसिद्ध कवि त्रिलोचन शास्त्री का जन्म 20 अगस्त 1917 को हुआ।
1921- 20 अगस्त 1921 में केरल के मालाबार क्षेत्र में मोप्ला विद्रोह शुरू हुआ।
1940- अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रसिद्ध पर्यावरणविद राजेन्द्र कुमार पचौरी का जन्म 20 अगस्त 1940 को हुआ।
1944- भारत के 9वें प्रधानमंत्री राजीव गांधी का जन्म 20 अगस्त 1944 को हुआ।
1946- इंफ़ोसिस कंपनी के संस्थापक एन. आर. नारायणमूर्ति का जन्म 20 अगस्त 1946 को हुआ।
1979- प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह ने 20 अगस्त 1979 को अपने पद से इस्तीफा दिया।
1986- भारत की महिला शतरंज खिलाड़ी तानिया सचदेव का जन्म 20 अगस्त 1986 को हुआ।
1988- भारत और नेपाल में 20 अगस्त 1988 को आए भूकंप से एक हजार लोगों की मौत हुई।
1991- उड़िया भाषा के प्रसिद्ध साहित्यकार गोपीनाथ मोहंती का निधन 20 अगस्त 1991 को हुआ।
2001- भारतीय चैम्पियन विश्वनाथन आनन्द ने 20 अगस्त 2001 में स्पेन के अलेक्सेई शिरोव को शिकस्त देकर विलारोडेज शतरंज चैम्पियनशिप का ख़िताब जीता।
2004- भारतीय इतिहासकार गंगाराम सम्राट का निधन 20 अगस्त 2004 में हुआ।
2008- भारतीय शास्त्रीय संगीत की प्रसिद्ध कलाकार अरुणा साई राम को 20 अगस्त 2008 में अमेरिका में विशिष्ट सम्मान से नवाजा गया।
2008- रसायन व उर्वरक मंत्री राम विलास पासवान ने 20 अगस्त 2008 में खाद्य उद्योग को चालू वित्त वर्ष में 22,000 करोड़ रुपये की अतिरिक्त सब्सिडी देने की घोषणा की।
2011- भारत के प्रसिद्ध इतिहासकार और शिक्षाविद राम शरण शर्मा का निधन 20 अगस्त 2011 को हुआ।
2014- प्रसिद्ध भारतीय योग गुरु बी. के. एस. आयंगर का निधन 20 अगस्त 2014 को हुआ।

For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

English summary
20 August History: Every year on August 20, Prime Minister Rajiv Gandhi's birth anniversary is celebrated as Sadbhavna Divas in India. In the year 1993, after the death of Rajiv Gandhi, the Congress had declared this day as Sadbhavna Divas. The day aims to promote national integration and communal harmony among people of all religions, languages and regions.
--Or--
Select a Field of Study
Select a Course
Select UPSC Exam
Select IBPS Exam
Select Entrance Exam
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
Gender
Select your Gender
  • Male
  • Female
  • Others
Age
Select your Age Range
  • Under 18
  • 18 to 25
  • 26 to 35
  • 36 to 45
  • 45 to 55
  • 55+