19 अगस्त से जुड़ा भारतीय इतिहास (History of 19 August)

19 August History in Hindi: 19 अगस्त के दिन अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर दो महत्वपूर्ण दिवस मनाए जाते हैं 1. विश्व फोटोग्राफी दिवस और 2. विश्व मानवतावादी दिवस। विश्व फोटोग्राफी दिवस को मनाने की शुरुआत 19 अगस्त 1837 में फ्रांस से हुई थी।

19 अगस्त से जुड़ा भारतीय इतिहास (History of 19 August)

यह वह साल था जिसे फोटो खींचने की शुरूआत माना जाता है। और विश्व मानवतावादी दिवस दुनिया को बगदाद (इराक) के कैनाल होटल पर हुई बमबारी की याद दिलाता है। इस दिन लोग उन लोगों के प्रति अपना सम्मान प्रदर्शित करते हैं जो मानवीय उद्देश्यों के लिए अपनी जान की परवाह किए बगैर मारे गए थे।

आज के इस लेख में हम आपको 19 अगस्त से जुड़े इतिहास के बारे में बता रहे हैं। जानिए इस दिन से जुड़ी प्रमुख ऐतिहासिक घटनाएं कौन सी है। साथ ही हम ये भी जानेंगे कि 19 अगस्त को किन प्रमुख हस्तियों का जन्म हुआ था और किनकी मृत्यु हुई थी।

19 अगस्त से जुड़ा भारतीय इतिहास

1600- मुगल बादशाह अकबर ने 19 अगस्त 1600 में अहमदनगर पर विजय हासिल की।
1666- 19 अगस्त 1666 को छत्रपति शिवाजी महाराज आगरा से फलों की टोकरी में छिपकर औरंगजेब की कैद से फरार हुए।
1757- ईस्ट इंडिया कंपनी द्वारा पहला एक रुपये का सिक्का 19 अगस्त 1757 में लाया गया।
1887- भारतीय क्रांतिकारी नेता एस. सत्यमूर्ति का जन्म 19 अगस्त 1887 को हुआ।
1891- भारत के प्रसिद्ध साहित्यकार, कवि, लेखक, व्यंग्यकार और पत्रकार हरिशंकर शर्मा का जन्म 19 अगस्त 1891 को हुआ।
1907- भारतीय निबन्धकार, उपन्यासकार, आलोचक, चिन्तक तथा शोधकर्ता हज़ारी प्रसाद द्विवेदी का जन्म 19 अगस्त 1907 को हुआ।
1908- पद्म भूषण से सम्मानित हिंदुस्तानी शास्त्रीय गायक अब्दुल राशिद ख़ान का जन्म 19 अगस्त 1908 को हुआ।
1909- प्रसिद्ध वकील, न्यायाधीश और नेता बदरुद्दीन तैयब का निधन 19 अगस्त 1909 को हुआ।
1911- भारत के प्रसिद्ध कवि, कथाकार और एकांकीकार आरसी प्रसाद सिंह का जन्म 19 अगस्त 1911 को हुआ।
1918- भारत के 9वें राष्ट्रपति शंकरदयाल शर्मा का जन्म 19 अगस्त 1918 को हुआ।
1928- हिन्दी के प्रसिद्ध साहित्यकार शिवप्रसाद सिंह का जन्म 19 अगस्त 1928 को हुआ।
1933- हिन्दी तथा बांग्ला फ़िल्मों के प्रसिद्ध अभिनेता और निर्माता उत्पल दत्त का निधन 19 अगस्त 1993 को हुआ।
1939- गुरुवर रवींद्र नाथ टैगोर ने 19 अगस्त 1939 को कलकत्ता में सुभाष चंद्र बोस महाजती सदन का शिलान्यास किया।
1944- भारत से जापान की अंतिम सैन्य टुकडी को 19 अगस्त 1944 में खदेडा गया।
1946- अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बिल क्लिंटन का जन्म 19 अगस्त 1946 को हुआ।
1949- 19 अगस्त 1949 को ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर बनी।
1950- इन्फोसिस फाउंडेशन के संस्थापक एन. आर. नारायणमूर्ति की पत्नी एवं प्रसिद्ध सामाजिक कार्यकर्ता सुधा मूर्ति का जन्म 19 अगस्त 1950 को हुआ।
1999- भारत की परमाणु नीति मसौदे पर नाराज़ जी-8 ने 19 अगस्त 1999 में सभी तरह की मदद पर रोक लगाने की घोषणा की।
2000- हिना जलाली 19 अगस्त 2000 में विश्व की पहली मानवाधिकार संरक्षक प्रतिनिधि नियुक्त हुई।
2004- दुनिया की सबसे बड़ी इंटरनेट कंपनी गूगल ने आज ही के दिन 19 अगस्त 2004 में अपने शेयर बाजार में लॉन्च किए थे।
2009- नौसेना के कमांडर दिलीप डोंडी 19 अगस्त 2009 में स्वेदेश निर्मित नैसेना नौका महादेई के द्वारा सम्पूर्ण विश्व की यात्रा के अभियान पर रवाना हुये।
2013- बिहार के धमरा घाट में 19 अगस्त 2013 को ट्रेन दुर्घटना में कम से कम 37 लोग मारे गए।
2013- भाषा विज्ञानी, व्याकरण के विद्वान, अनुवादक और हिन्दी साहित्य के प्रसिद्ध इतिहासकार रोनाल्ड स्टुअर्ट मेक्ग्रेगॉर का निधन 19 अगस्त 2013 को हुआ।

For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

English summary
On August 19, two important days are celebrated internationally 1. World Photography Day and 2. World Humanitarian Day. The celebration of World Photography Day began on 19 August 1837 in France. This was the year which is considered to be the beginning of photography. And World Humanitarian Day reminds the world of the bombing of the Canal Hotel in Baghdad (Iraq). On this day people show their respect to those who were killed for humanitarian causes without caring for their lives. In today's article, we are telling you about the history related to 19 August. Know what are the major historical events related to this day. Along with this, we will also know which prominent personalities were born and who died on 19th August.
--Or--
Select a Field of Study
Select a Course
Select UPSC Exam
Select IBPS Exam
Select Entrance Exam
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
Gender
Select your Gender
  • Male
  • Female
  • Others
Age
Select your Age Range
  • Under 18
  • 18 to 25
  • 26 to 35
  • 36 to 45
  • 45 to 55
  • 55+