13 अगस्त से जुड़ा भारतीय इतिहास (History of 13 August)

13 August History: हर साल 13 अगस्त को अंगदान के महत्व के बारे में जागरूकता फैलाने और इससे जुड़े मिथकों को दूर करने के लिए विश्व अंगदान दिवस मनाया जाता है। अंग दान का अर्थ क्या है? जब कोई व्यक्ति शल्य चिकित्सा द्वारा अपने अंग को निकालने और उसे किसी अन्य व्यक्ति में प्रत्यारोपित करने की अनुमति देता है तो उसे अंग दान कहा जाता है।

13 अगस्त से जुड़ा भारतीय इतिहास (History of 13 August)

आज के इस लेख में हम आपको 13 अगस्त से जुड़े इतिहास के बारे में बता रहे हैं। जानिए इस दिन से जुड़ी प्रमुख ऐतिहासिक घटनाएं कौन सी है। साथ ही हम ये भी जानेंगे कि 13 अगस्त को किन प्रमुख हस्तियों का जन्म हुआ था और किनकी मृत्यु हुई थी।

13 अगस्त से जुड़ा भारतीय इतिहास

1784- भारत में प्रशासनिक सुधारों के लिए पिट्स इंडिया विधेयक ब्रिटिश संसद में 13 अगस्त 1784 को पेश हुआ।
1795- भारत की वीरांगना अहिल्याबाई होलकर का निधन 13 अगस्त 1795 को हुआ।
1848- अंग्रेज़ी और बंगला भाषा के प्रसिद्ध लेखक तथा महान् शिक्षाशास्त्री रमेश चन्द्र दत्त का जन्म 13 अगस्त 1848 को हुआ।
1863- प्रसिद्ध राजनीतिज्ञ गंगाप्रसाद वर्मा का जन्म 13 अगस्त 1863 को हुआ।
1887- भारत के प्रसिद्ध कांतिकारी नरेन्द्र मोहन सेन का जन्म 13 अगस्त 1887 को हुआ।
1910- आधुनिक नर्सिंग आन्दोलन की जन्मदाता फ़्लोरेन्स नाइटिंगेल का निधन 13 अगस्त 1910 को हुआ था।
1936- भारतीय सिनेमा की प्रसिद्ध अभिनेत्री वैजयंती माला का जन्म 13 अगस्त 1936 को हुआ।
1936- प्रसिद्ध भारतीय महिला क्रांतिकारी भीकाजी कामा का निधन 13 अगस्त 1936 को हुआ।
1951- भारत में निर्मित पहले विमान हिंदुस्तान ट्रेनर 2 ने 11 अगस्त 1951 में अपनी पहली उड़ान भरी।
1952- हिन्दी सिनेमा जगत की जानीमानी अभिनेत्रियों में से एक हैं योगिता बाली का जन्म 13 अगस्त 1952 को हुआ।
1956- 11 अगस्त 1956 को लोकसभा में राष्ट्रीय राजमार्ग विधेयक पारित हुआ।
1961- भारतीय अभिनेता, निर्माता सुनील शेट्टी का जन्म 13 अगस्त 1961 को हुआ।
1963- भारतीय अभिनेत्री श्रीदेवी का जन्म 13 अगस्त 1963 को हुआ।
2008- विश्व की प्रमुख इस्पात कंपनी टाटा स्टील ने 11 अगस्त 2008 में वियतनाम में संयुक्त रूप से इस्पात परिसर के निर्माण के लिए वहां की दो प्रमुख कंपनियों के साथ समझौता किया।
2008- भारत ने 11 अगस्त 2008 में मल्टी-बैरल रॉकेट लॉन्वर (एमबीआरएल) वीपन सिस्टम पिनाक का सफल परीक्षण किया।
2008- प्रसिद्ध अर्धशास्त्री व रिजर्व बैंक के पूर्व गवर्नर चक्रवर्ती संगराजन को 11 अगस्त 2008 में राज्यसभा के लिए नामित किया गया।

For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

English summary
13 August History: Every year on 13 August, World Organ Donation Day is celebrated to spread awareness about the importance of organ donation and to dispel the myths related to it. What is the meaning of organ donation? When a person allows his or her organ to be surgically removed and transplanted into another person, it is called organ donation.
--Or--
Select a Field of Study
Select a Course
Select UPSC Exam
Select IBPS Exam
Select Entrance Exam
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
Gender
Select your Gender
  • Male
  • Female
  • Others
Age
Select your Age Range
  • Under 18
  • 18 to 25
  • 26 to 35
  • 36 to 45
  • 45 to 55
  • 55+